Friday, January 28, 2011

आरक्षक जीडी की लिखित परीक्षा का रेंज अनुसार परीक्षा स्थान

इन्दौर -दिनांक २८ जनवरी २०११- पुलिस महानिरीक्षक झोन इंदौर झोन श्री संजय राणा ने बताया कि जिला पुलिस बल इन्दौर जोन/पुलिस प्रषिक्षण षाला इन्दौर/विषेष षाखा संवर्ग (पुलिस मुख्यालय भोपाल)/जीआरपी इन्दौर के वे उम्मीदवार जो षारीरिक प्रवीणता में योग्य पाये गये है उनमे से आरक्षक जीडी की लिखित परीक्षा दिनांक ३० जनवरी २०११ को दोपहर १२.०० बजे से ०२.०० बजे आयोजित की जावेगी।
        वे उम्मीदवार जिन्होने जिला खरगोन, खण्डवा, बडवानी, बुरहानपुर में आवेदन प्रस्तुत किये है उनकी लिखित परीक्षा बास्केट बाल काम्पलेक्स (इंडोर स्टेडियम) इन्दौर में होगी। वे उम्मीदवार जिन्होने जिला धार, झाबुआ, अलिराजपुर में आवेदन प्रस्तुत किये है उनकी परीक्षा बास्केटबाल काम्पलेक्स इन्दौर होगी। जिला इन्दौर में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवारो की परीक्षा अभय प्रषाल में होगी। सभी उम्मीदवार परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व परीक्षा स्थल पर उपस्थित रहे।

चोरी की मोटरसायकल पर घूमते दो आरोपी गिरफ्तार, करीब १६ हजार से अधिक का चोरी का माल बरामद

इन्दौर-दिनांक २८ जनवरी २०११-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिंह के मागदर्शन में थाना प्रभारी एमआयजी मोहनसिंह यादव व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक परिहार, प्रआर. वेलसिंग, आरक्षक देवेन्द्र तथा प्रवीण ने दौराने ईलाका गस्त व चैकिंग के दौरान नेहरू नगर रोड नं. ६ इंदौर से मोटरसायकल हिरोहोन्डा एम्बीषन क्रं. एमपी-०९/जेडबल्यू/२७६४ पर घूमते हुये बंटी उर्फ योगेष पिता बबलू यादव (२६) निवासी मंगलनगर इंदौर तथा संदीप पिता दौलतसिंह चौहान (२२) निवासी ५५१/८ नंदानगर इंदौर को रोककर वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ की तो दोनो कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाये, जिन्हे पुलिस द्वारा थाने लाकर विस्तृत पूछताछ की गई तो उपरोक्त दोनो ने मोटरसायकल चोरी की होना बताया।
        उल्लेखनिय है कि दिनांक २५ जनवरी २०११ को फरियादी योगेष पिता किषनलाल (३३) निवासी १३२ अम्बेडकर नगर इंदौर की रोड पर खडी मोटरसायकल हिरोहोन्डा एम्बीषन नं. एमपी-०९/जेडबल्यू/२७६४ कोई अज्ञात बदमाष चोरी कर ले गये थे जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने पुलिस थाना एमआयजी पर की थी, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्व धारा ३७९ भादवि के अपराध पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही थी। पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ पर उपरोक्त आरोपियो ने उक्त मोटरसायकल के अलावा दो मोबाईल व एक एटीएम कार्ड भी चोरी करना स्वीकार किया।
        पुलिस एमआयजी द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपी बंटी उर्फ योगेष पिता बबलू यादव (२६) निवासी मंगलनगर इंदौर तथा संदीप पिता दौलतसिंह चौहान (२२) निवासी ५५१/८ नंदानगर इंदौर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से उक्त मोटरसायकल हिरोहोन्डा एम्बीषन नं. एमपी-०९/जेडबल्यू/२७६४, दो मोबाईल फोन, एक एटीएम कार्ड आदि कुल कीमती १६ हजार ५०० रूपये का मश्रुका बरामद किया गया है।

११ आदतन १३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २८ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २७ जनवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ११ आदतन तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

११ स्थाई, ४९ गिरफ्तारी व १३२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २८ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २७ जनवरी २०११ को ११ स्थाई, ४९ गिरफ्तारी व १३२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब ले जाते हुए ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २८ जनवरी २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २६ जनवरी २०११ को ११.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बडी ग्वालटोली इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले पासी मोहल्ला इंदौर निवासी शुभम पिता मोहनलाल वर्मा (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २७ जनवरी २०११ को १९.०० बजे जयश्री नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले कालू पिता रामप्रसाद मेहरा को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपये कीमत की १९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ०६ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २८ जनवरी २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २७ जनवरी २०११ को २२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ८३ विष्णुपुरी एनएक्स इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही विष्णुपुरी एनएक्स इंदौर निवासी परमजीतसिंह, प्रेमकुमार तथा अरूण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४००० रूपये नगद व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २७ जनवरी २०११ को २३.३० बजे नगर निगम मार्केट लोहा मंडी इंदौर से जुऑ खेलते हुए मिले गाडी अड्डा हरिजन कॉलोनी इंदौर निवासी बद्री, राकेष तथा महेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २८ जनवरी २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २७ जनवरी २०११ को ११.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घनष्यामदास नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले संजय पिता पूनमचंद (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।