Friday, January 28, 2011

चोरी की मोटरसायकल पर घूमते दो आरोपी गिरफ्तार, करीब १६ हजार से अधिक का चोरी का माल बरामद

इन्दौर-दिनांक २८ जनवरी २०११-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिंह के मागदर्शन में थाना प्रभारी एमआयजी मोहनसिंह यादव व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक परिहार, प्रआर. वेलसिंग, आरक्षक देवेन्द्र तथा प्रवीण ने दौराने ईलाका गस्त व चैकिंग के दौरान नेहरू नगर रोड नं. ६ इंदौर से मोटरसायकल हिरोहोन्डा एम्बीषन क्रं. एमपी-०९/जेडबल्यू/२७६४ पर घूमते हुये बंटी उर्फ योगेष पिता बबलू यादव (२६) निवासी मंगलनगर इंदौर तथा संदीप पिता दौलतसिंह चौहान (२२) निवासी ५५१/८ नंदानगर इंदौर को रोककर वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ की तो दोनो कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाये, जिन्हे पुलिस द्वारा थाने लाकर विस्तृत पूछताछ की गई तो उपरोक्त दोनो ने मोटरसायकल चोरी की होना बताया।
        उल्लेखनिय है कि दिनांक २५ जनवरी २०११ को फरियादी योगेष पिता किषनलाल (३३) निवासी १३२ अम्बेडकर नगर इंदौर की रोड पर खडी मोटरसायकल हिरोहोन्डा एम्बीषन नं. एमपी-०९/जेडबल्यू/२७६४ कोई अज्ञात बदमाष चोरी कर ले गये थे जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने पुलिस थाना एमआयजी पर की थी, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्व धारा ३७९ भादवि के अपराध पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही थी। पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ पर उपरोक्त आरोपियो ने उक्त मोटरसायकल के अलावा दो मोबाईल व एक एटीएम कार्ड भी चोरी करना स्वीकार किया।
        पुलिस एमआयजी द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपी बंटी उर्फ योगेष पिता बबलू यादव (२६) निवासी मंगलनगर इंदौर तथा संदीप पिता दौलतसिंह चौहान (२२) निवासी ५५१/८ नंदानगर इंदौर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से उक्त मोटरसायकल हिरोहोन्डा एम्बीषन नं. एमपी-०९/जेडबल्यू/२७६४, दो मोबाईल फोन, एक एटीएम कार्ड आदि कुल कीमती १६ हजार ५०० रूपये का मश्रुका बरामद किया गया है।

No comments:

Post a Comment