Tuesday, April 12, 2011

अवैध रूप से २६६० लीटर नीला केरोसिन तथा १८० लीटर पेट्रोल कीमती २७ हजार ९८६ रूपये का संग्रह कर बेचते हुये ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १२ अप्रेल २०११- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ११ अप्रेल २०११ को २२.३५ बजे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग प्रदीप पिता सुदंरलाल जैन (४८) की रिपोर्ट पर संतोष, भूरू खान, दिलीप, जितेन्द्र, अयुब तथा कलीम के विरूद्व धारा ४२०,२८५ भादवि तथा ३/७ आवष्यक वस्तु अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
        पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार उपरोक्त आरोपियान द्वारा वाहन पिकअप नं. एमपी-०९/जीई/१४४७ में अवैध नीला केरोसिन तथा पेट्रोल संगृहित कर रखा था। पुलिस लसूडिया द्वारा उपरोक्त से अवैध रूप से संगृहित किया हुआ २६६० लीटर नीला केरोसिन, १८० लीटर पेट्रोल कीमती २७ हजार ९८६ रूपये का तथा उपरोक्त वाहन पिकअप नं. एमपी-०९/जीई/१४४७ जप्त कर आरोपियान संतोष पिता मांगीलाल, भूरू खान पिता इब्राहिम खान, दिलीप पिता फूलसिंह, जितेन्द्र पिता कमल वर्मा, अयुब पिता अजीज खान तथा कलीम पिता कादिर खान को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०९ आदतन १९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १२ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ११ अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन तथा १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४ स्थायी, ४८ गिरफ्तारी व १२७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १२ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ११ अप्रेल २०११ को ०४ स्थायी, ४८ गिरफ्तारी व १२७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १० आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १२ अप्रेल २०११- पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक ११ अप्रेल २०११ को १४.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बुरानाखेडी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले कमल, जाफर, शेरू, अमजद, केदार, रिक्की उर्फ नरेन्द्र, इंदर, संतोष तथा अनिल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३ हजार ६०० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक ११ अप्रेल २०११ को २०.४५ बजे लुनियापुर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले प्रदीप पिता नंदन (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०५ रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १२ अप्रेल २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ११ अप्रेल २०११ को १८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम सांवेर तालाब के पास से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए यही ग्राम सांवेर निवासी सुमीत पिता प्रकाष खटीक तथा निरील पिता प्रकाष खटीक का पुलिस द्वारा पीछा किया गया जो पुलिस को देखकर शराब छोडकर भाग गये। पुलिस द्वारा ३९ हजार रूपए कीमत की २१ पेटी देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक ११ अप्रेल २०११ को १६.१० बजे मिर्जापुर फाटा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले प्रेमसिंह पिता बाबूलाल (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९०० रूपए कीमत की ३० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
           पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ११ अप्रेल २०११ को २०.५५ बजे तेजपुर गडबडी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अजय पिता अषोक (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ११ अप्रेल २०११ को १९.०५ बजे गोयारोड सिमरोल से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही सिमरोल के रहने वाले मनोज पिता गणेष यादव (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपए कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०५ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १२ अप्रेल २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक ११ अप्रेल २०११ को १८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भमोरी मैकेनिक नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बापूनगर इंदौर निवासी जीतू पिता उदय पालीवाल (४८) तथा सेठी नगर इंदौर निवासी बल्लू उर्फ अनिल पिता केषरीप्रसाद साहू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ चाकू बरामद किये गये।
             पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ११ अप्रेल २०११ को ११.१५ बजे सेन्ट्रल मॉल के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कुम्हारखाडी निवासी अनिल पिता रामनरेष यादव (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
            पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ११ अप्रेल २०११ को २१.०० बजे भागीरथपुरा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले पवन पिता रमेष वर्मा (१८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
           पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक ११ अप्रेल २०११ को ११.०५ बजे पल्सीकर कॉलोनी चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले जबरन कॉलोनी इंदौर निवासी मूंगा पिता श्रवण सोनकर (२१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।