Tuesday, April 12, 2011

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १२ अप्रेल २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ११ अप्रेल २०११ को १८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम सांवेर तालाब के पास से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए यही ग्राम सांवेर निवासी सुमीत पिता प्रकाष खटीक तथा निरील पिता प्रकाष खटीक का पुलिस द्वारा पीछा किया गया जो पुलिस को देखकर शराब छोडकर भाग गये। पुलिस द्वारा ३९ हजार रूपए कीमत की २१ पेटी देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक ११ अप्रेल २०११ को १६.१० बजे मिर्जापुर फाटा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले प्रेमसिंह पिता बाबूलाल (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९०० रूपए कीमत की ३० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
           पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ११ अप्रेल २०११ को २०.५५ बजे तेजपुर गडबडी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अजय पिता अषोक (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ११ अप्रेल २०११ को १९.०५ बजे गोयारोड सिमरोल से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही सिमरोल के रहने वाले मनोज पिता गणेष यादव (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपए कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment