Thursday, October 6, 2011

बेटमा में फायरिंग कॉम्पटीषन में गोली लगने से ०१ व्यक्ति की मृत्यु

इन्दौर -दिनांक ०६ अक्टूबर २०११- आज दिनांक ०६.१०.२०११ को बेटमा स्थित चिमन टेकरी पर फायरिंग कॉम्पटीषन के बाद जब भीड़ खड़ी हुयी उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति की बंदूक से गोली चलने पर वही स्थित सुनिल खण्डेलवाल उम्र करीबन ४५-४८ साल को गोली लग गयी जिन्हे तुरंत जिला अस्पताल इंदौर रैफर किया गया, जिनकी अस्पताल पहुॅचने से पूर्व रास्ते में मृत्यु हो गयी। पुलिस बेटमा द्वारा विस्तृत जांच पड़ताल की जा रही है, आवष्यक कार्यवाही के पश्चात्‌ अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

पटाखा फैक्ट्री में आगजनी

इन्दौर -दिनांक ०६ अक्टूबर २०११- आज दिनांक ०६.१०.२०११ के करीब १२.०० बजे इंदौर शहर के बाहरी क्षैत्र स्थित राऊ में मुलतानी नगर में संचालित पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लगने से रखी बारूद में विस्फोट होने लगे जिससे फैक्ट्री में कार्यरत लोग भी चपेट में आ गये जिनमें से ०६ व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी तथा ०६ अन्य घायल हो गये। मृतकों में ०४ पुरूष, ०१ महिला व ०१ बच्चा है। घायलों का ईलाज एमव्हाय अस्पताल में करवाया जा रहा है।
        घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल जिलाधीष श्री राघवेन्द्रसिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर, पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेष कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर, अनुविभागीय अधिकारी महूॅ सी.पी.सिंह, पुलिस अधीक्षक फायर पुलिस अधीक्षक बी.एल. गंधर्व, ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा, थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर, था.प्र. भवरकुऑ, था.प्र. अन्नपूर्णा, था.प्र. चंदननगर, था.प्र. किषनगंज अपने-अपने थानो के अधिकतम बल के मौके पर पहुॅचे तथा फायर ब्रिगेड, फायर फाईटर व आकस्मिक चिकित्सा सेवा हेतु तैनात १०८ एम्बुलैंस को भी मौके पर पहुॅचाया गया। समस्त क्षैत्र की बिजली व्यवस्था बंद करायी गयी। मौके पर उपस्थित भीड़ को दूर रखा गया, जिससे लोग विस्फोटों की चपेट में न आ सके। आगजनी का कारण जानने हेतु जांच जारी है। मृतक एवं घायलों का विवरण निम्नानुसार है -
मृतक - १. दुर्गाषंकर उर्फ गोलू पिता प्रतापसिंह (१९) निवासी मुल्ताली कॉलोनी राऊ, २. कलाम भाई पिता जाहिद (३०) निवासी राऊ, ३. आरिफ पिता जाहिद चंदेरी (३०) निवासी राऊ, ४. छम्मोबी पति मजीद खॉ (७०) निवासी राऊ, ५. घनष्याम पिता मुरारी (४०) निवासी राऊ तथा ६. फारूख पिता शाजाउद्दीन (१५) निवासी राऊ सभी जिला इंदौर।
घायल - १. जगदीष पिता बाबू सिंह (४०) निवासी राऊ, २. रसीद पिता शेरू खॉ (४०) निवासी राऊ, ३. सजाउद्दीन पिता रसीद (५५) निवासी राऊ, ४. अमीजा पति सजाउद्दीन (५३) निवासी राऊ, ५. राजकुमार पिता जगदीष (१७) निवासी राऊ ६. शबनम पति भूरिया (२२) निवासी राऊ सभी जिला इंदौर।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०६ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०५ अक्टूबर २०११ के १८.०५ बजे षिवदर्षन नगर इंदौर निवासी रमेष पिता ओंकारलाल जाति हरिजन (३६) के विरूद्ध धारा १४ म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
             पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी रमेष थाना संयोगितागंज का एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे दिनांक ०३ सितम्बर २०११ से ०३ माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी रमेष पिता ओंकारलाल (३६) निवासी षिवदर्षन नगर इंदौर को ०५ अक्टूबर २०११ को १७.२० बजे सुदामानगर झोपड़पट्टी इंदौर के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०२ आदतन, ०७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०६ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०५ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा ०७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१३ गिरफ्तारी व ७८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०६ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०५ अक्टूबर २०११ को १३ गिरफ्तारी व ७८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०६ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक ०५ अक्टूबर २०११ को १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बड़ी ग्वालटोली इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले चंद्रषेखर पिता रामनाथ खटीक को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४५० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुये ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०६ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक ०५ अक्टूबर २०११ को २०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फोरलेन सावरिया ढाबा से अवैध शराब बेचते हुये हुये मिले यही के रहने वाले धर्मेन्द्र पिता रामप्रसाद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक ०५ अक्टूबर २०११ को १६.१५ बजे देवगुराड़िया तिराहा खुड़ैल से अवैध शराब बेचते हुये हुये मिली उमरिया रोड़ खुड़ैल निवासी पूनम पति नत्थूलाल कौषल (२९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०६ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०५ अक्टूबर २०११ को ११.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चितावद इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले आजाद नगर इंदौर निवासी विषाल पिता दिलीप (२३) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०५ अक्टूबर २०११ को १६.२० बजे रसलपुरा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले अर्जुन पिता सरदार मालवीय (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ फर्सा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।