Monday, April 23, 2018

पुलिस थाना चंदन नगर के शातिर बदमाश राहुल बरगुंडा के विरूद्ध की गयी रासुका की कार्यवाही



इन्दौर-दिनांक 23 अप्रेल 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा क्षेत्र के कुखयात बदमाश राहुल पिता प्रकाश बरगुंडा निवासी डायमंड पैलेस इन्दौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी राहुल थाना क्षेत्र चंदन नगर का शातिर व कुखयात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। आरोपी के विरूद्ध झगड़ा-मारपीट, अवैध वसूली, चाकूबाजी, अवैध हथियार रखने, चोरी नकबजनी आदि जैसे कुल डेढ़ दर्जन से अधिक अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों मेंकोई सुधार नहीं आने से, इसकी अपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर व उनकी टीम द्वारा आरोपी के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी राहुल बरगुंडा को पुलिस थाना चंदन द्वारा गिफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केंद्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में सउनि अनारसिंह जाधव, प्रआर. राकेश सिंह, आर. विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही।



पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा अवैध सट्टा खाते 6 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 8 मोबाईल फोन सहित लाखो रूपये का हिसाब एवं कुल 17,600 रूपये नगदी बरामद



इन्दौर- दिनांक 23 अप्रेल 2018- उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध जुआ/सट्टा एवं इस प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा अवैध रूप से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 6 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में इस प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस के एस तोमर द्वारा गम्भीरता सेकार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम को निर्देशित किया गया। जिस पर टीम  द्वारा अवैध सट्टे की गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर सतत्‌ निगाह रखी गयी। इसी तारतम्य में मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि, हरिओम नगर एवं धार रोड़ गडरिया मोहल्ला में कुल 6 व्यक्ति सट्टा ले रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचकर 6 व्यक्तियों को पकडा गया, जिन्होने पूछताछ पर अपने नाम- 1.आनंद पिता मांगीलाल राठौर निवासी श्रीकृष्ण कालोनी इंदौर, 2. प्रवीण उर्फ पप्पी पिता गुलाब सिंह ठाकुर निवासी डेरी कालोनी इंदौर, 3. टिल्लू उर्फ भूपेन्द्र पिता गुलाब सिंह ठाकुर निवासी गडरिया मोहल्ला इंदौर, 4. अमन पिता गौरीशंकर निवासी दामोदर नगर इंदौर, 5. चंकी पिता जयकिशन आहूजा निवासी खातीवाला टैंक इंदौर तथा  6. रंजित पिता शेर सिंह निवासी गुरूशंकर नगर इंदौर का होना बताया। पुलिस द्वारा आरोपियों से कुल 8 मोबाईल फोन एवं सट्टा पर्चिया तथा एवं लाखो रूपये का हिसाब किताब सहित नगदी 17,600/-रूपये सट्टा के बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मेंथाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि. विशाल यादव, सउनि. विनोद कुमार गोड़, प्रआर. राकेश सिंह, आर. विनोद शर्मा, आर. जोगेश लश्करी तथा आर. अभिषेक सिंह की सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा ''सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा'' सड़क सुरक्षा सप्ताह का किया गया शुभारंभ



इन्दौर- दिनांक 23 अप्रेल 2018-लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्‌देश्य से उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष इन्दौर में आज दिनांक 23 अप्रैल 2018 को ''सडक सुरक्षा सप्ताह 2018'' का शुभारंभ किया गया। दिनांक 23 अप्रैल 2018 से दिनांक 30 अप्रैल 2018 तक आयोजित उक्त सडक सुरक्षा सप्ताह को सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा थीम पर रखते हुए, इसमे अधिक से अधिक जनभागीदारों हो इसे दृष्टिगत रखते हुये विभिन्न संस्थाओं के साथ यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का आज शुभारंभ किया गया ।
                उक्त कार्यक्रम में यातायात पुलिस द्वारा बच्चों एवं युवा वर्ग को ध्यान मेंरखते हुए यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्‌देश्य से दो फिल्मों का विमोचन किया गया, जिसे डीआईजी इन्दौर द्वारा सभी विडियो कोच वाहनों के संचालक, ए.आई.सी.टी.एल, हॅस ट्रेवल्स, राजरतन, वर्मा ट्रेवल्स, शिखा ट्रेवल्स, सिटीजन ट्रेवल्स आदि प्रमुख ट्रेवल्सों को पेन ड्राईव में उक्त फिल्म वितरीत की गई साथ ही यातायात शिक्षा हेतु बनाये गये साहित्य का विमोचन तथा शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों पर जनजागृति हेतु लगाये जाने वाले फ्लैक्स का विमोचन भी किया गया। एनीमेशन फिल्म का निर्माण वॉक प्रोडक्द्शन एवं मेक संस्थान द्वारा किया गया तथा लघुकृत फिल्म का निर्माण होण्डा कंपनी द्वारा किया गया।  सभी बस आपरेटरों द्वारा स्वप्रेरित होकर आशवस्त किया गया कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात के लिये सभी फिल्में नियमित रूप से अपने वाहनों में प्रसारित करेगे।
कार्यक्रम में श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर शहर, के मुखय आतिथ्य में श्री मो. युसूफ कुरैशी पुलिस अधीक्षक मुखयालय जिला इन्दौर, श्री विवेक सिंह पुलिस अधीक्षक पश्चिम जिला इन्दौर, श्री प्रदीप सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री संदीप सोनी सीईओ ए.आईसीटीएलइन्दौर, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आर.पी. चौबे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आर.एस. ठाकुर व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिगण व गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान श्री प्रदीप सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा सप्ताह के दौरान किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को विस्तार से बताया गया साथ ही आम जनता से अपील की गई कि वे अपने स्तर पर भी यातायात जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करें ताकि यातायात नियमों के प्रति सभी जागरूक हो सके।
                कार्यक्रम का संचालन श्री आर.पी. चौबे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा किया गया तथा आभार श्री आर.एस. ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक, यातायात द्वारा व्यक्त किया गया ।
                सप्ताह का शुभारंभ किये जाने के पद्गचात्‌ यातायात पुलिस को यातायात प्रबंधन हेतु प्रदान की गई नवीन 13 मोटर साईकिल प्रदान की गई। इस दौरान डीआईजी इन्दौर श्री मिश्र द्वारा इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा आयोजित की गई हेलमेट वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रीगल चौराहे से रैली को रवाना किया गया।  रैली रीगल चौराहे से प्रारंभ होकर हाईकोर्ट, पलासिया, विजयनगर से वापस पलासिया चौराहा होते हुये भंवरकुआचौराहा से टॉवर चौराहा, कलेक्ट्रेट होते हुये महूनाका, गंगवाल बस स्टेण्ड, बडा गणपति वायरलेस तिराहा, टाटा स्टील चौराहा, मरीमाता चौराहा, पोला ग्राउण्ड होते हुये द्गिावालय चौराहा, नगर निगम चौराहा, मृगनयनी चौराहा होते हुए राजवाड़ा पर समाप्त हुई।








इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 117 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 23 अप्रेल 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 अप्रेल 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 63 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 54 आरोपियों, इस प्रकार कुल 117 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

03 आदतन व 34 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 23 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 अप्रेल  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 34 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 34 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 23 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 अप्रेल 2018 को 01 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 34 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 अप्रेल 2018-पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 22 अप्रेल 2018 को 22.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महाराजा होटल छोटी ग्वालटोली इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, जितेंद्र पिता बाबूलाल मालविय, नरेंद्र पिता बाबूलाल, अतुल पिता महेश अग्रवाल, सागर पिता रमेश लोहाना, रामदयाल पिता खेमाजी यादव, राकेश व्यास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जें से 30850 नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 22 अप्रेल 2018 को 12.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी पुलिया के नीचे इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 65 अंजली नगर भमौरी इन्दौर निवासी शुभम पिता राजेश राणावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 5800 नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 अप्रेल 2018 को 04.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इंद्रीश किराना के पास खजराना इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, असलम पिता हब्बु खान, सरीफ पिता यसीन खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 520 नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 23 अप्रेल 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 22 अप्रेल 2018 को 02.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाटनीपुरा कालोनी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुयेमिलें, 152/2 नेहरू नगर इन्दौर निवासी प्रवीण उर्फ भीमा पिता दयाराम कोरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 22 अप्रेल 2018 को 00.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झलारिया रोड पर बायपास किनारे इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 105 आदर्श बिजासन नगर थाना परदेशीपुरा इन्दौर निवासी अजय पिता मधुकर रूपनोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 अप्रेल 2018 को 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मजदुर कैफे परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 25 मराठी मोहल्ला थाना सदर बाजार इन्दौर निवासी संदीप उर्फ सोनू पिता नरेश रायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 07 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 अप्रेल 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला चौराहा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 87 महाराणा प्रताप नगर इन्दौर निवासीराजू उर्फ भांजा पिता बालकिशन और छोंटी कुम्हारखाडी इन्दौर निवासी अक्षय उर्फ सन्नी पिता रामावतार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 22 अप्रेल 2018 को 11.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील कालोनी मुसाखेडी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, भील कालोनी मुसाखेडी इन्दौर निवासी निहाल पिता कमल किशोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 22 अप्रेल 2018 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू नगर ग्रीड के पास राऊ इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 97 शांतिनगर मंहू इन्दौर निवासी किशोर पिता घनश्याम सिंधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 80 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 23 अप्रेल 2318- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 22 अप्रेल 2018 को 04.55 बजें, मुखबिरसे मिलीं सूचना के आधार पर छोटी खजरानी मस्जिद के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, छोटी खजरानी इन्दौर निवासी राजा पिता लक्ष्मण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किये गये।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 अप्रेल 2018 को 15.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बैरवा धर्मशाला के पास लालवाली गली परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 78/11 लालगली परेशीपुरा इन्दौर निवासी आकाश उर्फ अक्कु पिता मुकेश अकोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।   
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 16 अप्रेल 2018 को 13.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंशुल चौराहा शिव मंदिर के पास सुखलिया इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 120/10 रविदास नगर इन्दौर निवासी रामचंद्र सुनहरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया। 
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 अप्रेल 2018 को 15.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोविंद नगर खारचा शिव मंदिर के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतेहुये मिलें, 255/1 गोविंद नगर खारचा इन्दौर निवासी प्रेमसिंह पिता बद्रीसिंह ठाकूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।       
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

15 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 23 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 37 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 23 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 अप्रेल 2018 को 05 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 37 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वाराविभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 अप्रेल 2018-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 22 अप्रेल 2018 को 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोती तबेला अशोक के घर के पास स्ट्रीट लाईट के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, सोनू पिता अशोक जगताप, सतीश पिता सुनील मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 150 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 22 अप्रेल 2018 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भवंरकुआ से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, कमलेश पिता अवधेश वर्मा, सोहनसिंह पिता प्रेमसिंह सैनी, बलविंदरसिंह पिता जगतापसिंह, प्रतिपालसिंह पिता गुरूचरण सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 5500 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 22 अप्रेल 2018 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचनाके आधार पर डाकोनिया अपार्टमेंट सुदामा नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियो मे लिप्त मिलें, लक्ष्मणदास पिता बखतराज बजाज, रमेश पिता रतनलाल बजाज, आकाश पिता संतोष गेही, हेमंत कुमार मानें, अर्जुन पिता बखतावर बजाज, दीपक चेलानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 25000 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 22 अप्रेल 2018 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोपुर गार्डन के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियो मे लिप्त मिलें, 680 द्वारकापुरी कालोनी इन्दौर निवासी जितेंश पिता दर्शन वाघवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1100 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 23 अप्रेल 2018- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 22 अप्रेल 2018 को 11.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कडाबिन इन्दौर से अवैध भांग ले जाते/बेचते हुये मिलें, 2/3 रामगंज जिंसी इन्दौर निवासी दीपक पिता तुलसीराम शर्मा कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
                पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 22 अप्रेल 2018 को 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भीमनगर मल्टी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 5 बी मल्टी भीम नगर इन्दौर निवासी संदीप उर्फ काला पिता रमेश इंगले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 पाव अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 22 अप्रेल 2018 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास आस्था पैलेस कालोनी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 510 बी ऋषि पैलेस कालोनी इन्दौर निवासी आनंद उर्फ अन्नू पिता रामचरण साहू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 23 अप्रेल 2018-पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 22 अप्रेल 2018 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परयशवंत सागर मोड ग्राम मिर्जापुर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, यशवंत सागर मोड ग्राम मिर्जापुर इन्दौर निवासी रमण उर्फ बंटी पिता सुभाष कायस्थ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।    
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।