इन्दौर-
दिनांक 23 अप्रेल 2018- उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध जुआ/सट्टा एवं इस प्रकार की अवैधानिक
गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह एवं अति. पुलिस
अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस
थाना चंदन नगर द्वारा अवैध रूप से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त 6
आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में इस प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों
पर अंकुश लगाने हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस के एस
तोमर द्वारा गम्भीरता सेकार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर योगेश सिंह
तोमर व उनकी टीम को निर्देशित किया गया। जिस पर टीम द्वारा अवैध सट्टे की गतिविधियों में संलिप्त
व्यक्तियों पर सतत् निगाह रखी गयी। इसी तारतम्य में मुखबिर तंत्र से सूचना
प्राप्त हुई कि, हरिओम नगर एवं धार रोड़ गडरिया मोहल्ला में कुल 6
व्यक्ति सट्टा ले रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते
हुये मौके पर पहुंचकर 6 व्यक्तियों को पकडा गया, जिन्होने
पूछताछ पर अपने नाम- 1.आनंद पिता मांगीलाल राठौर निवासी श्रीकृष्ण
कालोनी इंदौर, 2. प्रवीण उर्फ पप्पी पिता गुलाब सिंह ठाकुर
निवासी डेरी कालोनी इंदौर, 3. टिल्लू उर्फ भूपेन्द्र पिता गुलाब सिंह
ठाकुर निवासी गडरिया मोहल्ला इंदौर, 4. अमन पिता गौरीशंकर निवासी दामोदर नगर
इंदौर, 5. चंकी पिता जयकिशन आहूजा निवासी खातीवाला टैंक इंदौर तथा 6. रंजित पिता शेर सिंह निवासी गुरूशंकर
नगर इंदौर का होना बताया। पुलिस द्वारा आरोपियों से कुल 8 मोबाईल फोन एवं
सट्टा पर्चिया तथा एवं लाखो रूपये का हिसाब किताब सहित नगदी 17,600/-रूपये
सट्टा के बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन मेंथाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि. विशाल यादव,
सउनि.
विनोद कुमार गोड़, प्रआर. राकेश सिंह, आर. विनोद शर्मा,
आर.
जोगेश लश्करी तथा आर. अभिषेक सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment