Monday, April 23, 2018

पुलिस थाना चंदन नगर के शातिर बदमाश राहुल बरगुंडा के विरूद्ध की गयी रासुका की कार्यवाही



इन्दौर-दिनांक 23 अप्रेल 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा क्षेत्र के कुखयात बदमाश राहुल पिता प्रकाश बरगुंडा निवासी डायमंड पैलेस इन्दौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी राहुल थाना क्षेत्र चंदन नगर का शातिर व कुखयात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। आरोपी के विरूद्ध झगड़ा-मारपीट, अवैध वसूली, चाकूबाजी, अवैध हथियार रखने, चोरी नकबजनी आदि जैसे कुल डेढ़ दर्जन से अधिक अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों मेंकोई सुधार नहीं आने से, इसकी अपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर व उनकी टीम द्वारा आरोपी के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी राहुल बरगुंडा को पुलिस थाना चंदन द्वारा गिफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केंद्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में सउनि अनारसिंह जाधव, प्रआर. राकेश सिंह, आर. विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment