Friday, July 19, 2019

· गुण्डा अभियान के अंतर्गत 9 बदमाशो को पुलिस थाना बाणगंगा ने किया गिरफ्तार' · बदमाशो के विरुद्ध अभियान चलाकर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही · अभियान के दौरान 04 फरार आरोपीयो को भी किया गया गिरफ्तार




इन्दौर-दिनांक 19 जुलाई 2019'  - श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर (शहर) श्रीमति रुचिवर्द्धन मिश्र द्वारा असमाजिक तत्वों एवं गुंडों-बदमाशों विरुद्ध कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशो के पालन में श्रीमान पुिलस अधीक्षक महोदय इन्दौर(पूर्व) श्री युसुफ कुरैशी, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय झोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में श्रीमान नगर पुिलस अधीक्षक महोदय परदेशीपुरा श्री पंकज दीक्षित के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा इन्दौर के नेतृत्व में अलग-अलग पुुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया था।
'थाना बाणगंगा इंदौर' क्षेत्र में गुण्डो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर पुलिस थाना बाणगंगा की टीम द्वारा कार्यवाही कर 9 बदमाशो को गिरफ्तार किया गया। जिसमें 04 गुंडों के विरुद्ध धारा 151, 107, 116(3) जा.फौ.के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाकर बदमाशों को बाउण्ड ओव्हर कराया गया। अपराध क्रमांक810/19 धारा 399, 402 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट में फरार आरोपी राहुल सोंलंकी को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य अपराध क्रमांक 563/19 धारा 342, 384 भादवि मे ंतीन फरार आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया। एक अन्य आरोपी रोहित योगी को 60 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
                थाना बाणगंगा द्वारा निम्न बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही की गईः-
1. सतीश पिता शांतिलाल बनाफर उम्र 26 साल निवासी 74, भगत सिंह नगर इंदौर,
'2. प्रवीण पिता रञिंपसह कौशलउम्र 34 साल निवासी मौनी बाबा आश्रम के सामने नरवल इंदौर'
'3. प्रवीण पिता जगदीश सिसौदिया उम्र 40 साल निवासी कुम्हेडी कांक़ड इंदौर'
'4. सुरेश सोनी पिता छोगालाल सोनी उम्र 38 साल निवासी 120 छोटी कुम्हारखाडी इंदौर'
                '(अपराध क्रमांक 810/19 धारा 399, 402 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट मे ंगिरफ्तार)'
'5. राहुल पिता रामलाल सौलंकी उम्र 25 साल निवासी 457, भवानी नगर इंदौर'
'(अपराध क्रमांक 563/19 धारा 342, 384 भादवि मे गिरफ्तार 03 आरोपी)'
'6. रामजीत मिश्रा पिता हरीप्रसाद मिश्रा उम्र 60 साल निवासी 281 गोविंद नगर खारचा इंदौर'
'7. सचिन पाण्डे पिताकृपाशंकर पाण्डे उम्र 30 साल निवासी 103 महाराणा प्रताप नगर इंदौर'
'8. अमर दुबे पिता ओम प्रकाश दुबे उम्र 37 साल निवासी 36,सुखलिया इंदौर'
'(आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार आरोपी)'
'9. रोहित पिता हरी योगी उम्र 19 साल निवासी 92 गंगाबाग कॉलोनी इंदौर'

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे ंथाना प्रभारी बाणगंगा इन्द्रमिण पटेल व थाना बाणगंगा इंदौर की टीम का योगदान रहा।

· 5000 पुलिस कर्मियों ने एक साथ ध्यान कर की, ध्यानोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत · सबसे स्वच्छ शहर में अब निर्मल मन भी बसे, यही है हार्टफुलनेस संस्थान एवं इन्दौर पुलिस व नगर निगम के इस ध्यानोत्सव कार्यक्रम के मन की बात




इंदौर-दिनांक 19 जुलाई 2019- ''स्वच्छ शहर अब निर्मल मन, ध्यान से बदलिए अपना जीवन''  इस ध्येय वाक्य की उद्‌देश्य पूर्ति हेतु ही, हार्टफुलनेस परिवार के तत्वाधान में इंदौर पुलिस एवं नगर निगम द्वारा आयोजित ध्यानोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत आज दिनांक 19.07.19 को अभय प्रशाल इन्दौर में, कमिश्नर इन्दौर ज़ोन श्री आकाश त्रिपाठी के मुखय आतिथ्य में की गयी।
यह ध्यान की एक आधुनिक पद्धति है जिसे 'सहज मार्ग' नाम से भी जाना जाता है।  सुंदर-स्वच्छ परिवेश, स्वस्थ शरीर एवं निर्मल व शुद्ध मन, ये तीन प्रसन्न, शांत एवं सुखमय जीवन के आवश्यक सोपान है। इनमें से प्रथम दो के लिये इन्दौर शहर अग्रणी रहा है, अब तीसरे की बारी आई है, इसके लिये ही हमारे शहर इन्दौर में इस ध्यानोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
ध्यानोत्सव, मानवता के लिये हमारी आज की व्यस्त व तनावपूर्ण जीवनशैली को बदलकर, तनावरहित, शांत व आनंदमय जीवनशैली मेंपरिवर्तित करने की एक अभिनव पहल है।
आज के इस ध्यानोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत 5000 पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों ने एक साथ ध्यान कर की गयी। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र, पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इन्दौर श्री सूरज कुमार वर्मा, कमाडेंट 15 वीं बटा. इन्दौर श्रीमती यांगचेन भूटिया, पुलिस अधीक्षक रेल इन्दौर सुश्री कृष्णावेणी देसावातु  व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में, जिला पुलिस बल इन्दौर, पी.टी.सी. इन्दौर, रेल्वे पुलिस बल इन्दौर, रेडियों ट्रेनिंग स्कूल इन्दौर तथा 15 वीं व प्रथम बटालियन, आरएपीटीसी के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं उनके परिजन सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण सम्मिलित हुए।

हार्टफुलनेस एवं श्री रामचंद्र मिशन परिवार द्वारा उपस्थित सभी लोगों को इस आधुनिकतम ध्यान पद्धति से अवगत करवाते हुए बताया कि,  अपनी वास्तविक प्रकृति की प्रसन्न एवं पुलकित अवस्था का अनुभव करना ही, हार्टफुलनेस मेडिटेशन है। यह एक बहुत ही सरल, आसान और प्रभावशाली तरीका हैं जिसे आराम से अपने घर पर बैठकर रोजाना किया जा सकता है। इस ध्यान के नियमित अभ्यास से जीवन मेआनें वाले तनाव से मुक्ति मिलती है एवं मानसिक व शारीरिक स्वास्थ सुदृढ होता है तथा जीवन मे सकारात्मकता एवं उत्साह का समावेश होता है। हमे इसका अभ्यास नियमित करना चाहिए।

एसएसपी इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र स्वयं भी इस ध्यान पद्धति की ट्रेनर है। उन्होने बताया कि इस ध्यान पद्धति में किसी प्रकार का दबाव/तनाव नहीं लेना है, सहजता व सरलता से स्वंय को रिलेक्स रखते हुए, स्वयं के अंदर एक प्रकाशपुंज का अनुभव करना है।
कायक्रम के मुखय अतिथि कमिश्नर श्री आकाश त्रिपाठी ने कहा कि नियमित ध्यान से एकाग्रता बढ़ती है, तनाव कम होता है। इसमे नियमित अभ्यास व आत्म अवलोकन बहुत महत्वपूर्ण है।

प्रशिक्षकों एवं अधिकारियों ने बताया कि हम में से कोई भी या हमारा कोई परिवारजन अपने जीवन को अधिक सुखमय, संतुष्ट, शांत व सफल बनाने के लिए इस कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। यह पूर्णतः निशुल्क एवं सभी वर्ग के लिये खुला आयोजन है, जहां सभी लोग एक साथ एकत्रित होकर ध्यान करेगें। ऐसे सदस्य जिनकी आयु 15 वर्ष से अधिक है और उन्हें तनाव, चिंता, चिड़चिड़ापन, निराशा या मानसिक थकान का अनुभव होता हो या किसी हृदयरोग,  बीपी, डायबिटिज से पीड़ितहों वे इस कार्यक्रम से विशेष रूप से लाभान्वित होंगे । यह सभी के लिए उपयोगी है । भले ही उन्हें कोई बीमारी न हो, ध्यान से ना केवल प्रसन्नता का अनुभव होता है, शरीर में स्फूर्ति का संचार होता है बल्कि इससे एकाग्रता भी बढ़ती है और बुद्धि तीव्र होती है।
19 से 21 जुलाई 2019 तक अभय प्रशाल इन्दौर में,  तीन दिवस तक आयोजित यह कार्यक्रम अलग-अलग सत्रों में विभक्त है, जहां पर प्रतिदिन प्रातः 8 से 9 बजे तथा सायं 7.30 से 8.30 बजे तक, आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में किसी एक समय में अपनी सुविधा के अनुसार शामिल हो सकते हैं।

आज शाम को 07.30 से 08.30 बजे तक आयोजित होने वाले ध्यानोत्सव के सत्र में अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन इन्दौर श्री वरूण कपूर की विशेष उपस्थिति में भी बड़ी संखया में पुलिस परिवार, नगर निगम इन्दौर के कर्मचारीगण एवं गणमान्य नागरिकगण, इस ध्यान कार्यक्रम का लाभ लेकर, इसे अपने जीवन मे शामिल कर, तनावरहित, शांत व आनंदमय जीवनशैली को अपनाने का प्रयास करेगें।

देश के सबसे स्वच्छ शहर इन्दौर के लोगों के मन व मस्तिष्क को भी निर्मल व तनाव रहित बनाना ही इस आयोजन का प्रमुख उद्‌देश्य है। तो आइए इसध्यानोत्सव का हिस्सा बनकर हम अपने प्यारे स्वच्छ इन्दौर शहर को निर्मल मन वाला इन्दौर भी बनाएं।





· सुपारी लेकर हत्या का षणयंत्र रचने वाले 06 आरोंपी वारदात करने से पूर्व ही क्राईम ब्रांच की कार्यवाही में धराये। · पेट्रोल पंप पर भी डकैती डालने की तैयारी में थे आरोपी। · आरोपीगणों से एक देशी पिस्टल, 01 कारतूस, देशी कट्टा, लोहे का फालिया, धारदार तलवार, बड़ा छुरा, लठ्‌ठ आदि हथियार बरामद। · गोली से मारने पर 10 लाख अथवा एक्सीडेण्ट द्वारा हत्या करने पर 05 लाख रूपयें में तय हुई थी सुपारी। · प्रापर्टी कारोबारी अपनी भाई की हत्या का बदला लेने की नियत से, हत्यारे को मरवाना चाहता था। · हत्या कर फरार होने पर रूपयों की आवद्गयकता के मद्‌देनजर पेट्रोल पंप लूटने की फिराक में थी गिरोह। · रैकी कर, 02 बार एक्सीडेण्ट से मारने का विफल प्रयास कर चुके थे आरोपीगण। · थाना चंदननगर के नामचीन बदमाशों हबला तथा मुखतैयार गिरोह को दी गई थी सुपारी। · आरोपीगण हैं सूचीबद्ध बदमाद्गा, दर्जनां अपराध है पूर्व से ही पंजीबद्ध, पकड़े गये आरोपियों में तीन आरोपी पूर्व मे भी कर चुके हैं हत्याएं। · सुपारी के लिये दी गई एडवांस राद्गिा में से आरोपियों के कब्जे से 29800/- रुपये भी हुए बरामद।



 
इन्दौर -दिनांक 19 जुलाई2019- अतिरिक्त पुलिस महानिदेद्गाक इंदौर ज़ोन इंदौर श्रीमान वरूण कपूर द्वारा आगामी त्यौहारों के मद्‌देनजर आसूचना संकलन के माध्यम से बेहतर पुलिसिंग तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बहाल बनाये रखने हेतु नामचीन गुण्डे बदमाशों तथा आपराधिक तत्चों पर सत्‌त निगरानी रखकर, प्रो एक्टिव पुलिसिंग कर कार्यवाही करने हेतु निर्देश जारी किये गये थे। उपरोक्त के अनुक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन द्वारा आदतन अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सूक्ष्म निगरानी रखकर अपराधों की रोकथाम करने हेतु क्राईम ब्रांच को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीमों को इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा आदतन, अपराध कारित करने वाले अपराधियों पर गोपनीय तरीके से सूक्ष्मता से निगरानी रखी जा रही है जिसमें टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली कि कुछ कुखयात अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिद्गा रच रहे हैं तथा वर्तमान में उनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं जिसमें करीबन आधा दर्जन लोग, कम्पेल रोड पर गोपाल किसान सेवा केन्द्र पेट्रोल पंप के पीछे, हथियारों से लैस होकर बैठ कर वारदात करने की योजना बना रहे हैं।
क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा उक्त प्राप्त सूचना पर थाना खुड़ैल पुलिस के साथ संयुक्त रूप से त्वरित कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई जिसमें वहां मौजूद लोग पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें पीछा कर पुलिस टीम ने धरबदोचा। पकड़े गये लोगों से नाम पता पूछने पर उन्होंनें अपने नाम (1) हबला उर्फ अब्दुल हुसेन पिता मो.सफी  उम्र 45 साल निवासी, 552 ई सेक्टर चंदन नगर इंदौर (2) असलम पिता अलीयार खान उम्र 40 साल निवासी 71 ई-सेक्टर नाले पार चंदन नगर इंदौर (3) रऊफ पिता बाबू खाँ उम्र 41 साल निवासी, बरगादी मस्जिद के पास डाक्टर कालोनी खजराना इंदौर (4) मुखितयार उर्फ फटी पिता मो0 यूसुफ उम्र 42 साल निवासी - ई सेक्टर नाले पार चंदन नगर इंदौर (5) जितेन्द्र यादव पिता जयनारायण यादव उम्र 40 साल निवासी ग्राम बिहाड़िया देवगुराड़िया इंदौर एवं (6) अमजद पिता अनवर खान उम्र 35 साल निवासी 275 चन्दन नगर इन्दौर का होना बताये।आरोपीगणों की मौके पर संदेह के आधार पर तलाशी ली गई जिसमें आरोपियों के कब्जे से  एक पिस्टल मय जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा, एक लोहे का फालिया, एक तलवार, धारधार छुरा तथा एक लठ्‌ठ बरामद हुआ।
    
आरोपीगणों से मौके पर की गई प्रांरभिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उन्होंने पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाई थी, उसी वारदात को अंजाम देने के लिये वे सभी संगनमत होकर पेट्रोल पंप पर डकैती डालने के लिये एकत्रित होकर मौके का इंतजार कर रहे थे। डकैती डालने की योजना के संदंर्भ में आरोपियों को पकड़कर पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लिया जाकर उनके पास से बरामद अस्त्र-द्गास्त्र जप्त किये गये तथा आरोपियों के विरूद्ध थाना खुड़ैल में अपराध क्रमाँक 302/19 धारा 399, 402, 115, 118 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट का कायम किया गया।
आरोपियों से की गई पूछताछ में यह विदित हुआ कि आरोपी हबला उर्फ अब्दुल हुसैन निवासी चंदननगर से आरोपी अमजद ने संपर्क किया था, जिसने हबला को जितेन्द्र यादव निवासी ग्राम बिहाडीया थाना खुडैल से मिलवाया था। आरोपी जितेन्द्र ने हबला तथा अमजद को बताया कि उसके भाई दीपक यादव की दिनांक 13/05/2017 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसका बदला वह हत्यारों को मारकर लेना चाहता है। 
हत्यारे आरोपी जेल मे निरूद्ध होने के कारण आरोपी जितेन्द्र अपने भाई की हत्या का बदला उससे नहीं ले पा रहा था इसलिये बदले की नीयत से हत्यारों को मारने के लिये आरोपी जितेन्द्र पटेल के कहने पर आरोपी हबला तथा अमजद ने हामी भर दी थी जिसमें बतौर सुपारी 10 लाख रुपये का सौदा तय हुआ था। आरोपी जितेन्द्र ने आरोपी हबला को एक पिस्टल कारतूस सहित, एक देशी कट्टा भी उपलब्ध कराया था।
पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि बदले में की जाने वाली हत्या गोली मार कर के यदि नहीं कर पाये तो वाहन से एक्सीडेंट करके मारा जायेगा जिसमें सुपारी राद्गिा 10 लाख से घटकर 05 लाख रूपये होगी। हत्या की सुपारी के दौरान यह भी तय हुआ था कि पुलिस द्वारा यदि आरोपीगण पकड़े जाते हैं तो भी कोर्ट से जमानत कराने तथा विचारण के दौरान का सारा खर्चा आरोपी जितेन्द्र ही वहन करेगा।
        आरोपी जितेन्द्र ने आरोपी हबला तथा अमजद को 1.5 लाख रुपये एडवासं दे दिये थे जिसके बाद लगातार आरोपियों द्वारा रैकी की जाने लगी थी। आरोपी हबला ने पुलिस पूछताछ मेंखुलासा किया कि उसने अपना गिरोह बनाया जिसमें उसने अपने पूर्व परिचित थाना चंदननगर के रिकार्डशुदा बदमाशों असलम, मुखतैयार उर्फ फटी तथा रउफ को शामिल किया। 
                आरोपी हबला, के गिरोह का सदस्य रउफ ड्रायवरी करता था जोकि गिरोह के ही सदस्य असलम का रिद्गते में साला भी है। आरोपी असलम ने आरेपी रउफ को 10 हजार रुपये देकर एक्सीडेंट करके हत्या करने के उद्‌देद्गय से एक वाहन भी मंगवाया था। 
   आरोपी हबला ने आरोपी जितेन्द्र से प्राप्त किये गये 1.5 लाख रुपये को, गिरोह के सभी साथीदारानों को बांट दिये थे तथा खुड़ैंल क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर मोटी रकम होने की सूचना होने पर वे लोग रात को पेट्रोल पंप पर डकैती डालने के बाद जितेन्द्र के भाई दीपक की हत्या का बदला लेने के लिये, जितेन्द्र के कहने पर किसी की हत्या करने वाले थे। योजना इस प्रकार थी कि, डकैती में लूटी जाने वाली रकम लेकर वे लोग हत्या करने के बाद फरार होगें। इससे पहले पुलिस टीम को सूचना प्राप्त होने पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी हबला इस गिरोह का सरगना है जिस पर पूर्व में हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट , चाकूबाजी, रासुका, जिला बदर,  सहित करीबन 30 अपराध पंजीबध्द हैं।

       आरोपी जितेन्द्र यादव निवासी ग्राम बिहाड़िया खुडैल ने पूछताछ में बताया कि वह खेती बाडी का काम करता है तथा वर्तमान मे सांई धाम नाम से ग्राम बिहाडिया मे रहवासी कॉलोनी का निर्माण कर रहा है।  उसके भाई दीपक यादव की हत्या दिनाँक 13.5.2017 को कपिल पटेल, ने विवाद में अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर कर दी थी, जिसके परिपेक्ष्य में थाना खुडैल मे अपराध क्रमाँक 143/2017 धारा 302, 34 भादवि का कायम हुआ था। अपने भाई की हत्या का बदला लेने की नियत से उसके आरोपियों को मरवाना चाहता था जिसके लिये उसने आरोपी अमजद व आरोपी हबला को 10 लाख रुपये मे हत्या करने की सुपारी दी थी तथा एडवांस राशि 1.5 लाख रुपये भी हबला को दे दिये थे।
      आरोपी असलम ने पूछताछ में बताया कि उसके उपर थाना चंदननगर मे हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, डकैती की योजना, चाकूबाजी जैसे दर्जन भर से अधिक अपराध पंजीबध्द हैं। आरोपी असलम ने बताया कि एडवांस राशि में से आरोपी हबला ने उसे 30 हजार रुपये भी दिये थे। आरोपी असलम ने आरोपी अमजद व मुखतैयार के साथ तूफान पटेल की रैकी की थी जिसनेवाहन से एक्सीडेण्ट कर मारने का भी प्रयास किया था। असलम का साला रउफ पेशे से ड्रायवर है उसके पास गाडियाँ भी रहती है इसलिये उसे भी योजना मे असलम ने शामिल कर लिया था।
आरोपी अमजद ने पूछताछ पर बताया कि वह भी पेद्गो से ड्रायवर है, सबसे पहले जितेन्द्र यादव ने ही उसे सुपारी लेकर मारने के लिये कहा था जिस पर आरोपी अमजद ने आरोपी हबला को आरोपी जितेन्द्र यादव से मिलवाया था तथा सुपारी तय करायी थी। आरोपी ने बताया कि उसे एडवांस राशि में से 50 हजार रुपये मिले थे।
आरोपी मुखतैयार उर्फ फटी ने पूछताछ पर बताया की उसके उपर थाना चंदननगर मे दो दर्जन से अधिक अपराध, हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, डकैती, चाकूबाजी, लूट, मारपीट, आर्म्स आदि के पंजीबध्द है। आरोपी ने बताया कि उसने हबला के साथ मिलकर उसने कई अपराध कारित किये हैं इसलिये हबला द्वारा ली गई सुपारी में वह शामिल हो गया था। आरोपी मुखतैयार ने 10 हजार रुपये भी लिये थे।
डकैती की योजना बना रहे गिरोह के संबंध में सूचना मिलने पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना खुड़ैल पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये कुल उपर उल्लेखित 06 आरोपियों को मय असलहा गिरफ्तारकिया जिनसे पुलिस टीम द्वारा की गई पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि वे लोग अगले दिन किसी व्यक्ति की हत्या करने वाले थे जिसकी हत्या की सुपारी वे लोग 10 लाख रू में तय कर चुके थे। हत्या करने के बाद फरारी के दौरान रूपयों की आवद्गयकता होने पर वे लोग पेट्रोल पंप पर डकैती डालने के लिये एकत्रित हुये थे।
क्राईम ब्राँच की टीम द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर झोन श्री वरूण कपूर महोदय तथा इंदौर पुलिस अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्द्गान एवं दिशा निर्देशानुसार अपने आसूचना संकलन के माध्यम से डकैती की योजना बनाते हुये 06 आरोपियों को रंगेहाथो हथियार सहित गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल हुई है जिससे बड़ी वारदात को कारित होने से रोका गया साथ ही सुपारी लेकर हत्या करने के षणयंत्र को भी पुलिस द्वारा विफल किया गया। पुलिस टीम व्दारा जाने से मारने के लिये तय की गई सुपारी की एडवांस राशि में से आरोपीगणों के कब्जे से 29,800 रुपये भी बरामद किये गये हैं।