Wednesday, April 4, 2012

सनसनीखेज हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 अप्रैल 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि दिनांक 31.03.12 को बाणगंगा थाना क्षेत्र में कांग्रेसी नेता श्री के0के0 यादव के पुत्र सन्नी यादव की हत्या बाणगंगा क्षेत्र में ही पटेल परिवार के लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिस पर से थाना बाणगंगा में अपराध क्रमांक 299/12 धारा 302, 147, 148, 149 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया । जिसमें पटेल परिवार के अस्सू उर्फ अशोक प्रजापत ने, भाई राजेश प्रजापत पिता गुरूचरण प्रजापत एवं उनके परिवार की महिलाओं ने जिनमें मां राजरानी प्रजापत, भाभी आशा प्रजापत ने एकमत होकर सरे बाजार सन्नी यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी। पुलिस ने तत्परता से योजनाबद्ध तरीके से महिलाओं को शीघ्र गिरफ्‌तार कर लिया जाकर न्यायालय पेश कर दिया गया था। शेष अपराधियों के गिरफ्‌तारी के लिये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.साई मनोहर द्वारा अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह को निर्देश दिये गये थे। जिसमें क्राईम ब्रांच द्वारा फरार आरोपी अशोक, राजेश व गुरूचरण के विरूद्ध चल अचल स्थायी संपत्ति कुर्क करने हेतु जा0फौ0 की कार्यवाही सुनिश्चित की जाकर उनकी गिरफ्‌तारी हेतु 10-10 हजार रूपये के ईनाम की उद्‌घोषणा की कार्यवाही नियमानुसार की गई हैं । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन में, उपपुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह के मार्गदशन में, क्राईम ब्रांच की टीम जिसमें निरीक्षक सीताराम यादव, सउनि भारतसिंह यादव, प्र.आर. नरेन्द्रसिंह गौर, आरक्षक अजीत यादव, भीमसिंह की टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त घटना में फरार आरोपी राजेश प्रजापत पिता गुरूचरण प्रजापत को पकड़ा गया। आरोपी राजेश प्रजापत को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना बाणगंगा के सुपुर्द किया गया ।

03 आदतन, 07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 अप्रैल 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 अप्रैल 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन तथा 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

39 स्थाई, 65 गिरफ्तारी व 179 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 04 अप्रैल 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 अप्रैल 2012 को 39 स्थाई, 65 गिरफ्तारी व 179 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 अप्रैल 2012- पुलिस थाना परेदद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 अप्रैल 2012 को 13.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर द्गिावजीनगर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले रोहित, राज उर्फ टीना, संतोष, राजू तथा लक्की को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 780 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 03 अप्रैल 2012 को 15.15 बजे स्कीमनं. 103 से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले मार्तण्ड नगर निवासी धमेन्द्र पिता मोहनलाल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा पर्ची बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 अप्रैल 2012- पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 03 अप्रैल 2012 को 19.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तेजपुर गडबडी से अवैध शराब ले जाते हुये मिले न्यू प्रकाद्गा नगर निवासी जीवन पिता बाबूलाल (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 600 रूपये कीमत की 40 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।   
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 अप्रैल 2011- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 03 अप्रैल 2012 को  07.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बड़ी ग्वालटोली चौराहा से अवैध हथियार लेकरघूमते हुये मिले काद्गाीपुरी कॉलोनी निवासी जीतू उर्फ जितेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गई।
      पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 03 अप्रैल 2012 को  19.35 बजे फूटी कोटी चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले द्वारकापुरी निवासी दिनेद्गा पिता पंचम (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गई।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 03 अप्रैल 2012 को 11.00 बजे बस स्टेण्ड मानपुर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले रायकुंडा निवासी दिलीप पिता रामकरण (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गई।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के  तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।