इन्दौर -दिनांक 04 अप्रैल 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि दिनांक 31.03.12 को बाणगंगा थाना क्षेत्र में कांग्रेसी नेता श्री के0के0 यादव के पुत्र सन्नी यादव की हत्या बाणगंगा क्षेत्र में ही पटेल परिवार के लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिस पर से थाना बाणगंगा में अपराध क्रमांक 299/12 धारा 302, 147, 148, 149 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया । जिसमें पटेल परिवार के अस्सू उर्फ अशोक प्रजापत ने, भाई राजेश प्रजापत पिता गुरूचरण प्रजापत एवं उनके परिवार की महिलाओं ने जिनमें मां राजरानी प्रजापत, भाभी आशा प्रजापत ने एकमत होकर सरे बाजार सन्नी यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी। पुलिस ने तत्परता से योजनाबद्ध तरीके से महिलाओं को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाकर न्यायालय पेश कर दिया गया था। शेष अपराधियों के गिरफ्तारी के लिये श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.साई मनोहर द्वारा अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मनोज कुमार राय एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह को निर्देश दिये गये थे। जिसमें क्राईम ब्रांच द्वारा फरार आरोपी अशोक, राजेश व गुरूचरण के विरूद्ध चल अचल स्थायी संपत्ति कुर्क करने हेतु जा0फौ0 की कार्यवाही सुनिश्चित की जाकर उनकी गिरफ्तारी हेतु 10-10 हजार रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की कार्यवाही नियमानुसार की गई हैं । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन में, उपपुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह के मार्गदशन में, क्राईम ब्रांच की टीम जिसमें निरीक्षक सीताराम यादव, सउनि भारतसिंह यादव, प्र.आर. नरेन्द्रसिंह गौर, आरक्षक अजीत यादव, भीमसिंह की टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त घटना में फरार आरोपी राजेश प्रजापत पिता गुरूचरण प्रजापत को पकड़ा गया। आरोपी राजेश प्रजापत को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना बाणगंगा के सुपुर्द किया गया ।
No comments:
Post a Comment