Tuesday, January 12, 2021

राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने देह व्यापार गिरोह का किया खुलासा



सात पुरुष पांच महिला सहित कुल 12 आरोपी गिरफ्तार


होटल में संचालित हो रहा था देह व्यापार का अड्डा


पुलिस ने दो होटल मैनेजर को भी किया गिरफ्तार


पुलिस ने तकरीबन एक लाख रुपये के एक दर्जन मोबाइल भी किये जब्त


राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने होटल से बड़ी मात्रा में जब्त की आपत्तिजनक सामग्री


व्हाट्सएप्प के जरिये गिरोह के सरगना युवतियों के फोटो दिखाकर करते थे डील डन


इंदौर- दिनांक 12 जनवरी 2021-       

इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर (शहर)श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा इलाके में होने वाली अनैतिक गतिविधियों  पर नजर रखने हेतु एवं कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे 


 उक्त निर्देशो के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री प्रशांत चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा थाना प्रभारी अमृता सोलंकी को निर्देशित किया गया था  


इसी तारतम्य में राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए इलाके में होने वाले अनैतिक कृत्यों के बारे में जानकारी जुटाना प्रारम्भ की, इसी कड़ी में पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली की इलाके में स्थिति एक होटल में अनैतिक देह व्यापार संचालित हो रहा है , गिरोह का सरगना इलाके में ही युवको को मोबाइल पर फोटो दिखाकर पहले डील पक्की करता था, फिर युवक फोटो से युवतियों को पसंद कर आरोपी के बताये हुए होटल के कमरे में जाते थे, इसी सूचना पर राजेंद्र नगर थाना प्रभारी  ने थाने के पुलिस कर्मी को ग्राहक बनाकर सरगना से सम्पर्क करवाया,दोनों के बीच डील तय होने के बाद होटल में मीटिंग तय हुई, पुलिस कर्मी जब होटल में गया तो वहा बड़े गिरोह का खुलासा हुआ, वहा कई कमरों में युवतियों और महिलाओ को ठहराया गया था, पुलिस कर्मी से मिले ग्रीन सिग्नल के बाद अन्य पुलिस कर्मियों ने महिला पुलिस बल की मौजूदगी में होटल में दबिश दी, होटल के कई कमरों में आपत्तिजनक हालत में कई जोड़े मिले, पुलिस ने होटल मैनेजर  हिरासत में लिया है, साथ ही गिरोह का सरगना सहित होटल से चार युवक और पांच महिला आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिमियम की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया, वही होटल मैनेजर को भी गिरफ्तार किया, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 मोबाइल जब्त  किये है, साथ ही पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है, 


उक्त कार्यवाही में राजेंद्र नगर थाना प्रभारी अमृता सोलंकी , उपनिरीक्षक सुषमा पाटोलिया, उपनिरीक्षक गोकुल अजनेरिया ,दसरथ चौहान,प्रधान आरक्षक,हरीश , वरिष्ठ आरक्षक प्रदीप ,आरक्षक . रविकांत भदौरिया,ऋषिकेश रावत,संजय चावड़ा, सतीश, ब्रजेश की अहम भूमिका रही ,

· नंदबाग कॉलोनी में हुई चोरी का 24 घंटो में पुलिस ने किया खुलासा,


·        02 शातिर नकबजनो को थाना बाणगंगा पुलिस ने लिया गिरफ्त में,

·        सूने घरों के ताले चटकाकर करते थे घरों में चोरी,

·        आरोपियों से चोरी किए गए  सोने-चांदी के गहने सहित, करीबन 03 लाख रुपये का मश्रुका जप्त।

·        सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए वारदात करते हुए,

इन्दौर - दिनांक 12 जनवरी 2021 -  थाना बाणगंगा इन्दौर के क्षेत्र में दिनांक 09.01.2021 को रात्री में नंदबाग कॉलोनी में फरियादिया रंजना पति प्रवीण वानखेडे उम्र 30 साल निवासी 10/C नंदबाग कालोनी इन्दौर के घर में घुसकर अज्ञात चोरों के द्वारा सोने-चांदी के आभूषण व नगदी रुपये चोरी कर लिये थे । फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना बाणगंगा पर अज्ञात चोरो के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

 

शहर में चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने एवं चोरों की धरपकड़ कर चोरी गयी मशरुका की बरामदगी हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक/ उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर(शहर) श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस को हेतु निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशो के पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक इन्दौर(पूर्व) श्री विजय खत्री,  अति. पुलिस अधीक्षक  झोन-3 श्री शशीकांत कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा श्री राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में नंदबाग कालोनी में हुई उक्त चोरी की पतारसी हेतु पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया था ।

 

पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटैज एवं आसूचना संकलन के आधार पर नंदबाग कालोनी में हुई चोरी की घटना का 24 घण्टो में खुलासा करते हुए आरोपी 01. गोपाल उर्फ माया पिता सचिन मिश्रा उम्र 18 साल निवासी 358 वृंदावन कालोनी इन्दौर एवं 02. गोलू उर्फ राहुल पिता छगन प्रजापत उम्र 18 साल निवासी वृंदावन कालोनी इन्दौर को गिरफ्तार किया ।

आरोपी गोपाल मिश्रा एवं गोलू उर्फ राहुल प्रजापत से नंदबाग कालोनी से चोरी किया गया मशरुका जप्त किया गया जिसमेः-

एक सोने का हार (24 ग्राम), दो जोड़ सोने के कान के टॉप्स, एक जोड़ सोने की झुमकी, एक सोने की अंगुठी, सोने के मोती, एक मंगलसुत्र सोने का, एक सोने की कान की लड़, एक सोने की पांचाली, एक जोडी चांदी की पायल, एक हार चांदी का, दो जोड़ बिछुड़ी चांदी की जप्त की गई ।।

आरोपीयान से कुल 60 ग्राम सोना एवं कुल 160 ग्राम चांदी कुल किमती करीबन 3,00,000 रुपये के गहने जप्त किये गये । आरोपीयों से अन्य थाना क्षेत्रो में की गई नकबजनी  की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक राजेन्द्र सोनी, उनि निधी मित्तल आर. 1691 राजीव यादव, आर. 3143 रविन्द्र रघुवंशी, आर. 3144 राहुल भदौरिया, आर. 3713 मालाराम सिकरवार का सराहनीय योगदान रहा ।




· अवैध मादक पदार्थ चरस की खरीदी/बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 03 आरोपी पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त मे।

 

                  


·        आरोपियों से 345 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस कीमती लगभग 03 लाख 15 हजार रुपए व पैसेंजर आटो रिक्शा जप्त।

·        आरोपियों के विरूद्ध एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध, आरोपियों से सघन पूछताछ जारी, अन्य जानकारी खुलासा होना संभावित।

 

इंदौर- दिनांक 13 जनवरी 2021 - शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और क्रय-विक्रय करने वाले असमाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर झोन इंदौर श्री योगेश देशमुख एवं पुलिस महानिरीक्षक/उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया हैं। इसी परिप्रेक्ष्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) (जोन-2) श्री राजेश रघुवंशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री अनिल सिंह राठौर के मार्ग दर्शन मे थाना खजराना द्वारा 345 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस के साथ 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई हैं

             पुलिस थाना खजराना की टीम को दिनांक 12/01/ 2021 को मुखबिर से यह सूचना प्राप्त हुई की एक पैसेंजर आटो रिक्शा साँईकृपा कालोनी के सामने खाली पडे मैदान में अवैध मादक पदार्थ चरस को बेचने की फिराक़ मे खडा हैं। मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने आटो रिक्शा क्र. एम.पी.-09/आर.जे.-3441 को घेराबंदी करते आटो रिक्शा में 1-इमरान पिता अब्दुल अजीज उम्र 22 साल निवासी डायमंड कालोनी सिरपुर चंदननगर इंदौर, 2-सादिक पिता हबीब खान उम्र 30 साल निवासी 115,नार्थ हरसिद्धी रावजी बाजार इंदौर व 3-जाकिर पिता साबिर खान उम्र 46 साल निवासी मुक्ति मार्ग देवास को पकड़ा गया, जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 345 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस कीमती लगभग 03 लाख 15 हजार रूपये की मिलीं, जिसे मय पैसेंजर आटो के विधिवत जप्त किया गया। उक्त पर से आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20-बी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गयी

             आरोपियों से पूछताछ करते पहले तो आनाकानी करते करते रहे, किंतु पुलिस के आगे नही टिक पाये ओर आरोपियों ने बताया की मुख्य सरगना सादिक निवासी देवास है, जो चरस की डिलेवरी देने इंदौर आया था। आरोपी इमरान अपने पैसेंजर आटो में जाकिर को बैठाकर चरस की डिलेवरी लेने आये थे, जिसके पहले ही पुलिस ने उन्हे धरदबोचा।

             आरोपियों के संबध में अन्य जानकारी प्राप्त करते आरोपी सादिक उक्त चरस इरफान निवासी देवास से लेकर आता था, जिसने करीब 01 सप्ताह पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपी सादिक पेशे से ड्रायवरी करता है तथा साथ ही ड्रायवरी की आड में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करता है।

             आरोपी इमरान किराये का पैसेंजर आटो तथा सादिक लोडिंग रिक्शा चलाते है तथा नशे के लिये चरस का सेवन करते है।

            पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं, जिनसे उनके नेटवर्क के संबंध में  से सघन पूछताछ जारी है, जिससे नशे के सौदागरों के संबंध में अन्य खुलासा होना संभावित है।

             उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा, उनि हरिसिंह धार्वे, प्र.आर. 2419 प्रवेश सिंह,  प्र.आर.367 रजाक खान, आर.567 जिशान व आर. 3577 विनोद की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।

 

 

 

 

 

 

 

 

 


 

 

 

 

 

 

 

 

      

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 77 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 12 जनवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 12 जनवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 77 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


06 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


03 गेैर जमानती, 10 गिरफ्तारी एवं 44 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 जनवरी 2021 को 03 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी एवं 44 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुआं खेलतें हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2021 को 21.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहीद पार्क लाईट के नीचे भूसामंडी मालविय नगर इन्दौर से ताशं पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुऐ मिलें, राहुल, अभिषेक, सुनील, दीपक, हेमंत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4700 रूपयें नगदी व ताश ं पत्ते  जत्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2021 को 13.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रूस्तम का बगीचा सुलभ काम्पलेक्स के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, हनुमान मंदिर के पास अमरटेकरी निवासी अजय उर्फ रंगील पिता राजेंद्र बाल्मिकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2021 को 19.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेट्रो के सामनें मेन रोड गुमटी के पास बापुगांधी नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 505 शिव वाटिका एम आर 11 इन्दौर निवासी सिद्धांत जयसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 5400 रूपयें अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2021 को 15.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्याय नगर पुलिया के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, एम के कालेज के पास स्कीम न 54 इन्दौर निवासी सोहन पाटिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 5 बाटल की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2021 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पास चांदनी चैक रंगवासा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 719 चांदनी चैक रंगवासा इन्दौर निवासी सौरमबाई पति भूरेलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2021 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास जिंसी हाट मैदान इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 33/1 रामगंज जिंसी इन्दौर मो आसिफ उर्फ बल्ली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2021 को 14.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गजाधर नगर एयरपोर्ट रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 372 स्कीम न 54 इन्दौर निवासी निलेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 20 क्वाटर की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2021 को 18.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंादमारी कंपाउंड खाली मैदान लकडी मंडी थाना चंदन नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नेनों कार क्र एमपी 09 सीजे 6534 का चालका एवं उसकें साथी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नेनों कार क्र एमपी 09 सीजे 6534 एवं 20160 रूपयें कीमत की 288 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2021 को 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अभिनंदन होटल के सामनें मंहु इन्दौर रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, खाती मोहल्ला भोडिया तालाव चैपाटी निवासी अवधेश एवं गोलु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 10 लीटर की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2021 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अन्नपुर्णा चैराहा खुर्दी रोड मानपुर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम डाल थाना धामनोद जिला धार निवासी विनोद पिता कैलाश खराडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 17 क्वाटर की अवैध शराब जप्त की गई।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2021 कांे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 17/44 सोमनाथ की नई चाल इन्दौर निवासी अनिकेत उर्फ टंेडी पिता पप्पु वर्मा और 152 जगजीवन राम नगर इन्दौर निवासी रोहित उर्फ रोनी और 971 अमर टेकरी इन्दौर निवासी राजेंद्र पिता राजकुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध हथियार जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2021 कांे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मारूती नगर चैराहा और अंसूल चैराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रूकमेश और तुषार उर्फ भैय्यु पिता राजेश गोयल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छूरा जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंगल अपार्टमेंट खजराना पास खाली मैदान इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, विमल जाट, निलेश पाटीदार, अनिल पाटिदार, अजय परिहार, संजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।