Tuesday, January 12, 2021

राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने देह व्यापार गिरोह का किया खुलासा



सात पुरुष पांच महिला सहित कुल 12 आरोपी गिरफ्तार


होटल में संचालित हो रहा था देह व्यापार का अड्डा


पुलिस ने दो होटल मैनेजर को भी किया गिरफ्तार


पुलिस ने तकरीबन एक लाख रुपये के एक दर्जन मोबाइल भी किये जब्त


राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने होटल से बड़ी मात्रा में जब्त की आपत्तिजनक सामग्री


व्हाट्सएप्प के जरिये गिरोह के सरगना युवतियों के फोटो दिखाकर करते थे डील डन


इंदौर- दिनांक 12 जनवरी 2021-       

इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर (शहर)श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा इलाके में होने वाली अनैतिक गतिविधियों  पर नजर रखने हेतु एवं कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे 


 उक्त निर्देशो के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री प्रशांत चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा थाना प्रभारी अमृता सोलंकी को निर्देशित किया गया था  


इसी तारतम्य में राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए इलाके में होने वाले अनैतिक कृत्यों के बारे में जानकारी जुटाना प्रारम्भ की, इसी कड़ी में पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली की इलाके में स्थिति एक होटल में अनैतिक देह व्यापार संचालित हो रहा है , गिरोह का सरगना इलाके में ही युवको को मोबाइल पर फोटो दिखाकर पहले डील पक्की करता था, फिर युवक फोटो से युवतियों को पसंद कर आरोपी के बताये हुए होटल के कमरे में जाते थे, इसी सूचना पर राजेंद्र नगर थाना प्रभारी  ने थाने के पुलिस कर्मी को ग्राहक बनाकर सरगना से सम्पर्क करवाया,दोनों के बीच डील तय होने के बाद होटल में मीटिंग तय हुई, पुलिस कर्मी जब होटल में गया तो वहा बड़े गिरोह का खुलासा हुआ, वहा कई कमरों में युवतियों और महिलाओ को ठहराया गया था, पुलिस कर्मी से मिले ग्रीन सिग्नल के बाद अन्य पुलिस कर्मियों ने महिला पुलिस बल की मौजूदगी में होटल में दबिश दी, होटल के कई कमरों में आपत्तिजनक हालत में कई जोड़े मिले, पुलिस ने होटल मैनेजर  हिरासत में लिया है, साथ ही गिरोह का सरगना सहित होटल से चार युवक और पांच महिला आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिमियम की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया, वही होटल मैनेजर को भी गिरफ्तार किया, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 मोबाइल जब्त  किये है, साथ ही पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है, 


उक्त कार्यवाही में राजेंद्र नगर थाना प्रभारी अमृता सोलंकी , उपनिरीक्षक सुषमा पाटोलिया, उपनिरीक्षक गोकुल अजनेरिया ,दसरथ चौहान,प्रधान आरक्षक,हरीश , वरिष्ठ आरक्षक प्रदीप ,आरक्षक . रविकांत भदौरिया,ऋषिकेश रावत,संजय चावड़ा, सतीश, ब्रजेश की अहम भूमिका रही ,

No comments:

Post a Comment