Tuesday, January 12, 2021

· अवैध मादक पदार्थ चरस की खरीदी/बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 03 आरोपी पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त मे।

 

                  


·        आरोपियों से 345 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस कीमती लगभग 03 लाख 15 हजार रुपए व पैसेंजर आटो रिक्शा जप्त।

·        आरोपियों के विरूद्ध एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध, आरोपियों से सघन पूछताछ जारी, अन्य जानकारी खुलासा होना संभावित।

 

इंदौर- दिनांक 13 जनवरी 2021 - शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और क्रय-विक्रय करने वाले असमाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु , अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर झोन इंदौर श्री योगेश देशमुख एवं पुलिस महानिरीक्षक/उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया हैं। इसी परिप्रेक्ष्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) (जोन-2) श्री राजेश रघुवंशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री अनिल सिंह राठौर के मार्ग दर्शन मे थाना खजराना द्वारा 345 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस के साथ 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई हैं

             पुलिस थाना खजराना की टीम को दिनांक 12/01/ 2021 को मुखबिर से यह सूचना प्राप्त हुई की एक पैसेंजर आटो रिक्शा साँईकृपा कालोनी के सामने खाली पडे मैदान में अवैध मादक पदार्थ चरस को बेचने की फिराक़ मे खडा हैं। मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने आटो रिक्शा क्र. एम.पी.-09/आर.जे.-3441 को घेराबंदी करते आटो रिक्शा में 1-इमरान पिता अब्दुल अजीज उम्र 22 साल निवासी डायमंड कालोनी सिरपुर चंदननगर इंदौर, 2-सादिक पिता हबीब खान उम्र 30 साल निवासी 115,नार्थ हरसिद्धी रावजी बाजार इंदौर व 3-जाकिर पिता साबिर खान उम्र 46 साल निवासी मुक्ति मार्ग देवास को पकड़ा गया, जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 345 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस कीमती लगभग 03 लाख 15 हजार रूपये की मिलीं, जिसे मय पैसेंजर आटो के विधिवत जप्त किया गया। उक्त पर से आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20-बी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गयी

             आरोपियों से पूछताछ करते पहले तो आनाकानी करते करते रहे, किंतु पुलिस के आगे नही टिक पाये ओर आरोपियों ने बताया की मुख्य सरगना सादिक निवासी देवास है, जो चरस की डिलेवरी देने इंदौर आया था। आरोपी इमरान अपने पैसेंजर आटो में जाकिर को बैठाकर चरस की डिलेवरी लेने आये थे, जिसके पहले ही पुलिस ने उन्हे धरदबोचा।

             आरोपियों के संबध में अन्य जानकारी प्राप्त करते आरोपी सादिक उक्त चरस इरफान निवासी देवास से लेकर आता था, जिसने करीब 01 सप्ताह पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपी सादिक पेशे से ड्रायवरी करता है तथा साथ ही ड्रायवरी की आड में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करता है।

             आरोपी इमरान किराये का पैसेंजर आटो तथा सादिक लोडिंग रिक्शा चलाते है तथा नशे के लिये चरस का सेवन करते है।

            पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं, जिनसे उनके नेटवर्क के संबंध में  से सघन पूछताछ जारी है, जिससे नशे के सौदागरों के संबंध में अन्य खुलासा होना संभावित है।

             उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा, उनि हरिसिंह धार्वे, प्र.आर. 2419 प्रवेश सिंह,  प्र.आर.367 रजाक खान, आर.567 जिशान व आर. 3577 विनोद की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।

 

 

 

 

 

 

 

 

 


 

 

 

 

 

 

 

 

      

No comments:

Post a Comment