Friday, October 28, 2011

पुलिस द्वारा, शाजापुर के अपहृत व्यापारी को छुडाया जाकर, अपहरणकर्ता आरोपी को पकड़ा गया

इन्दौर -दिनांक २८ अक्टूबर २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. साई मनोहर ने बताया कि षाजापुर के सलारिया गांव के निवासी राजू उर्फ राजेष व्यास व उसके पिता गोकुल अपने गांव से उज्जैन जाने का कहकर दिनांक १३.१०.११ को निकले थे। १४ अक्टूबर की शाम को राजू ने अपने मित्र जीतू को मोबाइल पर बताया कि वह कुछ कार्य से कलकत्ता जा रहा है। दिनांक १८ अक्टूबर को राजू ने जीतू को मोबाइल पर बताया कि उसके साथ धोखा हो गया है, उसे बंधक बना लिया गया है, ०७ लाख रूपयों का प्रबंध करो। गांव वालो को पुनः फोन कर इन्दौर के अपोलो टॉवर पैसे लेकर आने को कहा गया। दिनांक २० अक्टूबर को अपहृतों के परिजनों व्दारा पुलिस को घटना क्रम की जानकारी दी गई।
    एस.एस.पी. इन्दौर व्दारा तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना तुकोगंज पर अपहरण का प्रकरण दर्ज कराया गया। आरोपियो को पकडने एवं अपहृतो को सुरक्षित छुडाने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व्दारा क्राईम ब्रांच को जिम्मेदारी सौंपी गई।
    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम मनोज राय एवं टीम ने तुकोगंज पुलिस की मदद से  कार्यवाही शुरू की। आरोपियों व्दारा, अपोलो टॉवर में शेयर व्यापारी अविनाष को रूपये देने हेतु कहा गया था। अपहृतो के परिजन पैसे लेकर अपोलो टॉवर गये, पैसे देते समय क्राईम ब्रांच ने अविनाष को पकड़ा। अविनाष ने पूछताछ में कलकत्ता के दीनदयाल द्वारा अब्दुल मोमीन नामक व्यक्ति द्वारा इंदौर में पैसे भेजने हेतु बताया था।
    निरीक्षक क्राईम जयंत राठौर व थाना प्रभारी तुकोगंज अषोक तिवारी के नेतृत्व में टीम कलकत्ता भेजी गई। कलकत्ता क्राईम ब्रांच के संयुक्त आयुक्त (अपराध) दमयंती सेन की मदद से संयुक्त अभियान कलकत्ता में चलाया गया। तकनीकी विष्लेषण पर यह पाया गया कि आरोपी अपहृतों को बांग्लादेष सीमा पर स्थित दाषिज दिनाजपुर जिले के कुमारगंज क्षैत्र में रखे हुये है। उनकी जान की सुरक्षा को ध्यान में रखकर आरोपियो द्वारा मांगी गई राषि का आधा हिस्सा रणनीति के तहत्‌ कलकत्ता में दिया गया। आरोपियों की पहचान गोपनीय रूप से की गई। आरोपियों के विष्वास में होने पर २४ अक्टूबर के दिन सियालदह रेल्वे स्टेषन पर ऑपरेषन चलाया गया। आरोपी अब्दुल मोवीन पिता अब्दुल मन्नान निवासी लालगोला जिला मुर्षिदाबाद (पष्चिम बंगाल) को निरीक्षक जयंत राठौर एवं कलकत्ता क्राईम ब्रांच के उपनिरीक्षक सलील द्वारा मय रणनीति के तहत्‌ दी गई राषी के धर दबोचा गया।
    थाना प्रभारी तुकोगंज के नेतृत्व में दूसरा दल वर्धमान रेल्वे स्टेषन पर था, जहॉ दबाव के कारण अपहृत राजू व गोकुल को आरोपियों द्वारा छोड़ा गया। अन्य आरोपियों की तलाष में मुर्षिदाबाद में बीएसएफ व स्थानिय पुलिस की मदद से उनके घरों पर दबिष दी गई जो नही मिले थे।
    अपहृत राजू से पूछताछ में आरोपियों के द्वारा उसके परिचित का हवाला देकर पैसे देने के बहाने पष्चिम बंगाल ले जाया गया। वहॉ नारकोटिक्स अधिकारी बनकर उनके साथ मारपीट कर ०७ लाख रूपये की मांग की गई व गॉव में बंधक बनाकर रखा गया।
    पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला कि आरोपी अब्दुल मोमीन पूर्व में लखनऊ में ब्राउन शुगर के प्रकरण में बंद हो चुका है। आरोपी अब्दुल मोमीन पूर्व में थाना खजराना क्षैत्र में रह चुका है, थाना खजराना पर उसके विरूद्व नकली नारकोटिक्स अधिकारी बनकर मंदसौर के बद्रीसिंह नामक व्यक्ति को बंधक बनाकर ०४ लाख रूपयें की फिरौती मांगने पर थाना खजराना में अपराध क्रं. ३५९/०९ धारा ४२०,३४२,३८४,१२० बी भादवि का प्रकरण दर्ज हुआ था, उसका ड्रायविंग लायसेंस भी खजराना के पते का बना मिला है।
    आरोपियों के संबंध में म.प्र. के मंदसौर जिले से होना पता चला है, जिसकी जांच की जा रही है। फरार आरोपियों पर पृथक-पृथक १०-१० हजार के ईनाम की उद्घोषणा की गई है। प्रकरण का खुलासा करने वाले एवं अपहृतों को सुरक्षित छुड़ाने वाले क्राईम ब्रांच इंदौर, तुकोगंज पुलिस एवं कलकत्ता क्राईम ब्रांच ने उत्कृष्ट कार्य किया है, उन्हे पुरूस्कृत किया जा रहा है। 

०१ आदतन, ०९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१५ गिरफ्तारी व ४१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २८ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को १५ गिरफ्तारी व ४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले ४४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को २.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर शास्त्री मार्केट के सामने इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले आकाष, राकेष, लाकेष, प्रणव चौकसे, कपिल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४४०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को ००.५० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर अंसारी कॉलोनी पालदा इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अकबर, इमरान पिता फिरोज, निखिल, फिरोज, कालू, युसुफ, इमरान पिता अकरम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७५५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को १४.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर कुलकर्णी भट्टा कुए के पास इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अजय, शेरू, राहुल, तथा धर्मेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को १६.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर कारसदेव नगर आईटीआई स्कूल के पीछे मैदान इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले नरेष, राहुल, राजू, कमलेष तथा बल्लू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७००० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत तीन अलग-अलग स्थानो से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले ओमप्रकाष, मनोज, शराफत, मनोहरलाल, नवीन, पंकज,राकेष, मनीष,महेष, राहुल, पूनमचंद, मोहनलाल, धमेन्द्र तथा अनूपकुमार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल १११०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को १७.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर चौधरी पेट्रोल पंप के पीछे से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले निसार,संतोष,पीरू,रेवाराम तथा सुरेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को  मुखबिर की सूचना के आधार पर जोषी गुराडिया से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले लखन, महेष पिता नत्थू, मुकेष पिता हिंदू सिंह, अमित पिता रमेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल ३९० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को १०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भवानी नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले षिवकंठ नगर निवासी मोहन पिता मंगू (४०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११२० रूपये कीमत की २८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को ९.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हाईस्कूल के पीछे से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले भोला गली महू निवासी अमितेष पिता सोहनलाल (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।       
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।