इन्दौर -दिनांक २८ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को २.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर शास्त्री मार्केट के सामने इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले आकाष, राकेष, लाकेष, प्रणव चौकसे, कपिल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४४०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को ००.५० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर अंसारी कॉलोनी पालदा इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अकबर, इमरान पिता फिरोज, निखिल, फिरोज, कालू, युसुफ, इमरान पिता अकरम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७५५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को १४.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर कुलकर्णी भट्टा कुए के पास इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अजय, शेरू, राहुल, तथा धर्मेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को १६.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर कारसदेव नगर आईटीआई स्कूल के पीछे मैदान इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले नरेष, राहुल, राजू, कमलेष तथा बल्लू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७००० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत तीन अलग-अलग स्थानो से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले ओमप्रकाष, मनोज, शराफत, मनोहरलाल, नवीन, पंकज,राकेष, मनीष,महेष, राहुल, पूनमचंद, मोहनलाल, धमेन्द्र तथा अनूपकुमार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल १११०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को १७.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर चौधरी पेट्रोल पंप के पीछे से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले निसार,संतोष,पीरू,रेवाराम तथा सुरेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को मुखबिर की सूचना के आधार पर जोषी गुराडिया से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले लखन, महेष पिता नत्थू, मुकेष पिता हिंदू सिंह, अमित पिता रमेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल ३९० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को ००.५० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर अंसारी कॉलोनी पालदा इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अकबर, इमरान पिता फिरोज, निखिल, फिरोज, कालू, युसुफ, इमरान पिता अकरम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७५५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को १४.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर कुलकर्णी भट्टा कुए के पास इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अजय, शेरू, राहुल, तथा धर्मेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को १६.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर कारसदेव नगर आईटीआई स्कूल के पीछे मैदान इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले नरेष, राहुल, राजू, कमलेष तथा बल्लू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७००० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत तीन अलग-अलग स्थानो से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले ओमप्रकाष, मनोज, शराफत, मनोहरलाल, नवीन, पंकज,राकेष, मनीष,महेष, राहुल, पूनमचंद, मोहनलाल, धमेन्द्र तथा अनूपकुमार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल १११०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को १७.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर चौधरी पेट्रोल पंप के पीछे से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले निसार,संतोष,पीरू,रेवाराम तथा सुरेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २७ अक्टूबर २०११ को मुखबिर की सूचना के आधार पर जोषी गुराडिया से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले लखन, महेष पिता नत्थू, मुकेष पिता हिंदू सिंह, अमित पिता रमेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल ३९० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment