Saturday, November 2, 2013

32 आदतन व 20 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 02 नवम्बर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 01 नवम्बर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 32 आतदन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

55 स्थायी, 71 गिरफ्तारी व 130 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 02 नवम्बर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 नवम्बर 2013 को 55 स्थायी, 71 गिरफ्तारी व 130 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 02 नवम्बर 2013- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 01 नवम्बर 2013 को 18.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शंकरबाग इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले रमेश पिता रामचंद्र जोशी (48)को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1800 रूपये कीमत की 47 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
          पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 नवम्बर 2013 को 19.50 बजे, दीपमाला ढाबे के सामने इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें ऋषि नगर निवासी राजेश पिता मनोहर साहू (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
          पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 01 नवम्बर 2013 को 18.40 बजे, सुदामानगर झोपड़पट्‌टी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले दीपू पिता तेजबहादुर (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
         पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 01 नवम्बर 2013 को 19.00 बजे, भोई मोहल्ला इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले छीपाबाखल इंदौर निवासी आनंद उर्फ विक्की पिता रामेश्वर (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
          पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 01 नवम्बर 2013 को 19.00 बजे, मरीमाता चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले गुदाखेड़ी निवासीराजेश पिता पर्वत (25) तथा हातोद निवासी जगदीश पिता मांगीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 880 रूपये कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
          पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 01 नवम्बर 2013 को 09.25 बजे, सीतापाट से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले अमरसिंह पिता गुलाब (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
         पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 01 नवम्बर 2013 को 18.20 बजे, गुर्जरखेड़ा महूॅ से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले मुकेश पिता चांदीलाल (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 02 नवम्बर 2013- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 01 नवम्बर 2013 को 11.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हीरानगर देशी कलाली के सामने इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 49 द्वारकापुरीइंदौर निवासी रवि उर्फ रविन्द्र पिता कैलाश सोलंकी (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 कुल्हाड़ी, 01 खुखरी तथा 01 छुरी बरामद की गयी।
           पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01 नवम्बर 2013 को 11.20 बजे, स्कीम नं. 134 इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले कनाड़िया निवासी संदीप पिता बाबूसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
           पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 01 नवम्बर 2013 को 17.00 बजे, ब्रह्‌मबाग रोड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले गरीब नवाज कॉलोनी निवासी फिरोज पिता मोहसिन (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
         पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 01 नवम्बर 2013 को 18.05 बजे, चंदूवाला रोड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले फिरोज उर्फ बाली उर्फ इमरान पिता इस्माईल (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।