Saturday, November 2, 2013

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 02 नवम्बर 2013- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 01 नवम्बर 2013 को 18.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शंकरबाग इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले रमेश पिता रामचंद्र जोशी (48)को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1800 रूपये कीमत की 47 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
          पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 नवम्बर 2013 को 19.50 बजे, दीपमाला ढाबे के सामने इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें ऋषि नगर निवासी राजेश पिता मनोहर साहू (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
          पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 01 नवम्बर 2013 को 18.40 बजे, सुदामानगर झोपड़पट्‌टी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले दीपू पिता तेजबहादुर (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
         पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 01 नवम्बर 2013 को 19.00 बजे, भोई मोहल्ला इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले छीपाबाखल इंदौर निवासी आनंद उर्फ विक्की पिता रामेश्वर (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
          पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 01 नवम्बर 2013 को 19.00 बजे, मरीमाता चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले गुदाखेड़ी निवासीराजेश पिता पर्वत (25) तथा हातोद निवासी जगदीश पिता मांगीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 880 रूपये कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
          पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 01 नवम्बर 2013 को 09.25 बजे, सीतापाट से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले अमरसिंह पिता गुलाब (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
         पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 01 नवम्बर 2013 को 18.20 बजे, गुर्जरखेड़ा महूॅ से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले मुकेश पिता चांदीलाल (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment