Tuesday, May 25, 2021

संपत्ति के बंटवारे के विवाद में हुए हत्याकांड के आरोपी, पुलिस थाना खुडैल की गिरफ्त में।



इंदौर- दिनांक 25 मई 2021 - पुलिस थाना खुडैल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंपेल में दिनांक 20.05.2021 की सुबह 07.30 बजे करीब भगवानदास पटेल के पुश्तैनी मकान को तीनो पुत्रो बाबूलाल, मोहनलाल, व राधेश्याम के बीच बंटवारा के विवाद पर से आरोपीगण 1. मोहन पटेल पिता भगवान पटेल 2.दीपक पिता मोहन पटेल 3.बाबूलाल पिता भगवान पटेल 4.मनोज पिता बाबूलाल 5.पवन पिता मोहन सभी निवासी ग्राम कंपेल जिला इंदौर ने एकमत होकर हत्या करने की नीयत से मृतक राधेश्याम व उसके पुत्र घनश्याम , राकेश पर घेरकर लाठी व तलवार से घातक चोटें पहुँचाई जो दौराने इलाज दिनांक 22.05.2021 को राधेश्याम पिता भगवानदास पटेल की एमवायएच अस्पताल इंदौर में मृत्यु हो गई जिस पर से चौकी कंपेल पर अपराध धारा 302, 307, 323, 294, 147, 148, 149 भादवि का पंजीबद्द कर अनुसंधान मे लिया गया।


श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक श्री मनीष कपुरिया ,श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय (पश्चिम) इंदौर श्री महेश चंद जैन व अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (महू) श्री पुनीत गहलोत तथा उप पुलिस अधीक्षक  (मुख्यालय) श्री अजय वाजपेयी द्वारा घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया था जिस पर से दिनांक 24.05.2021 को घटना के आरोपी 1. मोहन पटेल पिता भगवान पटेल 2.दीपक पिता मोहन पटेल 3.बाबूलाल पिता भगवान पटेल 4.मनोज पिता बाबूलाल 5.पवन पिता मोहन सभी निवासी ग्राम कंपेल जिला इंदौर को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त हथियार आरोपीयो से जप्त किये गये है तथा आरोपीयो को न्यायालय पेश किया जा रहा है। 


प्रकरण की विवेचना तथा तत्काल आरोपीयो की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह भदौरिया, उनि कृष्णा पद्माकर, उनि विक्रम सिंह सोलंकी, आर.246 हरि शर्मा, आर.2453 नवीन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों की सेहत व सुरक्षा हेतु पुलिस लाइन इंदौर मे स्थापित पुलिस कोविड केयर सेंटर में निरंतर रूप से रोगियों की देखभाल में अपनी अभिन्न सेवा देने के लिए श्री अजय कोहली को किया गया CHAMPIONS of the Day के रूप मे सम्मानित।रोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों की सेहत व सुरक्षा हेतु पुलिस लाइन इंदौर मे स्थापित पुलिस कोविड केयर सेंटर में निरंतर रूप से रोगियों की देखभाल में अपनी अभिन्न सेवा देने के लिए श्री अजय कोहली को किया गया CHAMPIONS of the Day के रूप मे सम्मानित।रोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों की सेहत व सुरक्षा हेतु पुलिस लाइन इंदौर मे स्थापित पुलिस कोविड केयर सेंटर में निरंतर रूप से रोगियों की देखभाल में अपनी अभिन्न सेवा देने के लिए श्री अजय कोहली को किया गया CHAMPIONS of the Day के रूप मे सम्मानित।

 

CHAMPION OF THE DAY

25 MAY, 2021

Mr. Ajay Kohali

(Staff Nurs), Shalby Hospitals, Indore

Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.

कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों की सेहत व सुरक्षा हेतु पुलिस लाइन इंदौर मे स्थापित पुलिस कोविड केयर सेंटर में निरंतर रूप से रोगियों की देखभाल में अपनी अभिन्न सेवा देने के लिए श्री अजय कोहली को किया गया CHAMPIONS of the Day के रूप मे सम्मानित।

श्री अजय कोहली जी द्वारा वर्तमान के इस महामारी के कठिन दौर में पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की स्वास्थ्यगत समस्याओं के निदान व उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए बनाए गए पुलिस कोविड केयर सेंटर में सक्रिय रहते हुए दिन रात मेहनत कर संक्रमित मरीजों के ईलाज एवं उनकी उचित देखभाल में सहयोग करते हुए, अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 

श्री अजय जी, शेल्बी हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स के रूप में वहां के मरीजों की देखभाल के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के पुलिस कोविड केयर सेंटर पर भी लगातार सहयोग कर रहे हैं।

इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री अजय कोहली जी द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day के रूप में सम्मानित करती हैं।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 346 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 25 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 24 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 25 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 346 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

10 आदतन व 314 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 358 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध शराब सहित, 18 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 24 मई 2021 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आस्था टाॅकिज के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 7 नंदानगर इंदौर निवासी अमृतलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रुपयंे ंकी कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 24 मई 2021 कों 0.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहीद पार्क के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 244 सांेलकी नगर इंदौर निवासी चंदन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2200 रुपयें कीमत की 22 बोतल व 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लसुडिया  द्वारा कल दिनांक 24 मई 2021 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सुनील, आशीष, शंेखर, आयुष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 7800 रुपयें कीमत की 78 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना ंद्वारा कल दिनांक 24 मई 2021 कों 18.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर मेन रोड के पास खजराना से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिले, पटेल नगर निवासी मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रुपयें कीमत की 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 24 मई 2021 कों 15.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा रंगवासा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नयापुरा रंगवासा निवासी मंजु पिता महेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रुंपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 24 मई 2021 कोंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौरव हांस्पिटल के पास और तीन इमली पालदा के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 33 दुर्गा स्ट्रीट गणेश नगर निवासी दीपक और तीन इमली पालदा निवासी कुंदन हर्ष, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 6640 रुपयें कीमत की 78 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 मई 2021 कोंे 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बालोदा कालोनी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 93 बांदा कालोनी निवासी बृजेश पिता धन्नालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2200 रुपयें कीमत की 22 पाव अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 24 मई 2021 कोंे 23.05 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्रीन पार्क कालोनी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बडा कुआं के पास निवासी धु्रव सैनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 24 मई 2021 कोंे 21.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आकाशनगर पुलिया के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 22 सीसी द्वारकापुरी निवासी दिलीप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2200 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना महु द्वारा कल दिनांक 24 मई 2021 कोंे 14.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर किला नाका पुराने पेट्रोल पंप के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गवली निवासी छोटु उर्फ राम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रुपये ंकीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिंमरोल द्वारा कल दिनांक 24 मई 2021 कोंे 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोहित किराना दुकान दातोदा से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, दतोदा निवासी तेजू उर्फ तेजकरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1600 रूपयें कीमत की 16 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमां द्वारा कल दिनांक 24 मई 2021 कोंे 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्रांड माचाल के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बाणगंगा निवासी कृष्णा और मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक पीकप एमपी11जी-4875 और 750375 रुपयें कीमत की 1305 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना किशंनगंज द्वारा कल दिनांक 24 मई 2021 को 16.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फोरलेन रोड टी ही पुलिया के पास मे इन्दौर अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, मुकेश ,महेश, जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 24 मई 2021 को 23.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर के पास मे इन्दौर अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, विशाल बिजौरे पिता दशरथ बिजौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।



पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो मोटर साइकिल चोर, क्राईम ब्रांच व थाना भंवरकुआ की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार ।

 

▪️ आरोपी चोरी के दो पहिया वाहन से करते थे शराब की तस्कारी।

▪️ आरोपियों से चोरी की 05  मोटर सायकल (कीमती करीब 2,00,000/- रूपयें) एवं 60 लीटर कच्ची शराब जप्त ।

▪️ आरोपियों पर शहर के थानो पर पहले से लूट,हत्या का प्रयास ,एनडीपीएस एक्ट ,जैसे गम्भीर अपराध हैं दर्ज।


इंदौर- दिनांक 24 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा संपत्ति संबंधी वारदातों, वाहन चोरी तथा चोरी/ नकबजनी व अवैध शराब जैसे अपराधों की पतारसी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक(पश्चिम) श्री महेशचन्द्र जैन एवं पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर में हो रही वाहन चोरी एवं अवैध शराब की तस्करी जैसी घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। 

             इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना भंवरकुआ क्षेत्र में दो व्यक्ति संदीग्ध अवस्था मे चोरी किये हुयी मोटर साईयकल पर राजीव गांधी चौराह से अवैध शराब लेकर जा रहे जिस पर थाना भवरकुआ की टीम को साथ लेकर उक्त व्यक्तियों को घेराबंदी कर मुताबिक योजना के, मोटर सायकल सहित आरोपी 01. शाहरुख पिता अब्दुल कादिर शेख उम्र 28 वर्ष नि 38 ग्रीन पार्क कालोनी धार रोड इंदौर, 02.वसीम पिता साजिद उम्र 20 वर्ष नि सागर पैलेस धार रोड इंदौर को पकडा जिनके कब्जे से एक मोटर साईकल होण्डा लीवो एवं दो सफेद केनो मे भरी 30-30 लटर कच्ची हाथ भट्टी की कुल शराब 60 लीटर जप्त की । आरोपीयों से विस्तृत पूछताछ की गई तो उन्होंने 04 और मोटर साईकल चुराना बताया । जिनके कब्जे से कुल 05 मोटर सायकलें जप्त की गई ।

         आरोपियों ने उक्त मोटर सायकलें न्यू अतुल्य एकेडमी चितावद इंदौर, नूरान चंदन नगर इंदौर,05 सिक्ख मोहल्ला इंदौर,अमर मेट्रो पागनीसपागा इंदौर,जिला अस्पताल के सामने धार रोड से चोरी करना बताया जिस पर थाना भंवरकुआ में अपराध क्रमांक 257/2021 धारा 379 भादवि, थाना चंदन नगर में अपराध क्रमांक 352/2021 धारा 379 भादवि, थाना एम.जी.रोड में अपराध क्रमांक 126/2021 धारा 379 भादवि , थाना रावजी बाजार में अपराध क्रमांक 151/2021 धारा 379 भादवि, का पंजीबद्ध हैं ।

आरोपियों एवं जप्तशुदा कच्ची शराब, मोटर सायकलों की अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना भंवरकुआ के सुपुर्द किया गया एवं आरोपीयों पर अप.क्र 435/21 धारा 34(2) पंजीबद्ध कर आरोपियों से शहर की अन्य वाहन चोरियों व शराब के  स्त्रोत आदि के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।