Tuesday, May 25, 2021

अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो मोटर साइकिल चोर, क्राईम ब्रांच व थाना भंवरकुआ की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार ।

 

▪️ आरोपी चोरी के दो पहिया वाहन से करते थे शराब की तस्कारी।

▪️ आरोपियों से चोरी की 05  मोटर सायकल (कीमती करीब 2,00,000/- रूपयें) एवं 60 लीटर कच्ची शराब जप्त ।

▪️ आरोपियों पर शहर के थानो पर पहले से लूट,हत्या का प्रयास ,एनडीपीएस एक्ट ,जैसे गम्भीर अपराध हैं दर्ज।


इंदौर- दिनांक 24 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा संपत्ति संबंधी वारदातों, वाहन चोरी तथा चोरी/ नकबजनी व अवैध शराब जैसे अपराधों की पतारसी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक(पश्चिम) श्री महेशचन्द्र जैन एवं पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर में हो रही वाहन चोरी एवं अवैध शराब की तस्करी जैसी घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। 

             इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना भंवरकुआ क्षेत्र में दो व्यक्ति संदीग्ध अवस्था मे चोरी किये हुयी मोटर साईयकल पर राजीव गांधी चौराह से अवैध शराब लेकर जा रहे जिस पर थाना भवरकुआ की टीम को साथ लेकर उक्त व्यक्तियों को घेराबंदी कर मुताबिक योजना के, मोटर सायकल सहित आरोपी 01. शाहरुख पिता अब्दुल कादिर शेख उम्र 28 वर्ष नि 38 ग्रीन पार्क कालोनी धार रोड इंदौर, 02.वसीम पिता साजिद उम्र 20 वर्ष नि सागर पैलेस धार रोड इंदौर को पकडा जिनके कब्जे से एक मोटर साईकल होण्डा लीवो एवं दो सफेद केनो मे भरी 30-30 लटर कच्ची हाथ भट्टी की कुल शराब 60 लीटर जप्त की । आरोपीयों से विस्तृत पूछताछ की गई तो उन्होंने 04 और मोटर साईकल चुराना बताया । जिनके कब्जे से कुल 05 मोटर सायकलें जप्त की गई ।

         आरोपियों ने उक्त मोटर सायकलें न्यू अतुल्य एकेडमी चितावद इंदौर, नूरान चंदन नगर इंदौर,05 सिक्ख मोहल्ला इंदौर,अमर मेट्रो पागनीसपागा इंदौर,जिला अस्पताल के सामने धार रोड से चोरी करना बताया जिस पर थाना भंवरकुआ में अपराध क्रमांक 257/2021 धारा 379 भादवि, थाना चंदन नगर में अपराध क्रमांक 352/2021 धारा 379 भादवि, थाना एम.जी.रोड में अपराध क्रमांक 126/2021 धारा 379 भादवि , थाना रावजी बाजार में अपराध क्रमांक 151/2021 धारा 379 भादवि, का पंजीबद्ध हैं ।

आरोपियों एवं जप्तशुदा कच्ची शराब, मोटर सायकलों की अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना भंवरकुआ के सुपुर्द किया गया एवं आरोपीयों पर अप.क्र 435/21 धारा 34(2) पंजीबद्ध कर आरोपियों से शहर की अन्य वाहन चोरियों व शराब के  स्त्रोत आदि के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment