Monday, May 24, 2021

कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों की सेहत व सुरक्षा हेतु स्थापित कोरोना पुलिस कंट्रोल रूम के अंतर्गत कोरोना टेस्टिंग टीम के नोडल ऑफिसर के रुप मे पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की निरंतर रूप से टेस्टिंग में अभिन्न योगदान देने के लिए सूबेदार, श्री राजू सांवले को किया गया CHAMPIONS of the Day के रूप मे सम्मानित।

 

CHAMPION OF THE DAY

24 MAY, 2021

Mr. Raju Sanwale

Subedar, District Police Indore,

 


 

श्री राजू सांवले जी द्वारा वर्तमान के इस महामारी के कठिन दौर में पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की स्वास्थ्यगत समस्याओं के निदान व उनकी किसी भी प्रकार की परेशानी के निराकरण हेतु बनाए गए कोरोना पुलिस कंट्रोल रूम के अन्तर्गत कोरोना बीमारी के लक्षणों वाले पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की निरंतर रूप से टेस्टिंग हेतु बनाई गई टीम के नोडल ऑफिसर के रुप मे अपनी टीम के साथ लगातर सक्रिय रहते हुए दिन रात मेहनत कर पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों  समय पर जांच हो जाए एवं उन्हें समय पर बेहतर ईलाज एवं उनकी देखभाल हो जाए, इसके लिए टेस्टिंग टीम में सक्रिय भूमिका में रहते हुए निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 

 

इस महामारी से निपटने के लिये सर्वप्रथम टेस्टिंग की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो, इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों की उपरोक्त बीमारी से संबंधित लक्षण होने पर समय से परीक्षण हो जाये इसके लिये, वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार सूबेदार श्री राजू सांवले व उनकी टीम द्वारा कोरोना जांच करने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ समन्यव स्थापित कर, प्रतिदिन डीआरपी लाईन इन्दौर में पुलिस कर्मियों व परिवार की सुलभता के साथ सावधानीपूर्वक जांच करवायी जा रही है। इनके द्वारा अभी तक करीब 4100 पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों की जांच करवायी गयी है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर ही संबंधितों को उचित सलाह व बेहतर ईलाज दिलवाया जा सका है। इन्होनें विगत वर्ष भी पूरे कोरोना काल में पुलिस कर्मियों एवं पुलिस परिवार की समस्याओं के निदान हेतु बनाई गए कोरोना पुलिस कंट्रोल रूम व पुलिसकर्मियों के कोविड केयर सेंटर के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 

 

                इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री राजू सांवले द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day के रूप में सम्मानित करती हैं।




No comments:

Post a Comment