Monday, May 24, 2021

थाना माधवनगर जिला उज्जैन के हत्या के अपराध में फरार दो आरोपी क्रॉईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।



▪️आरोपी करीब 09 माह से छिपकर  काट रहे थे फरारी।


 इंदौर दिनांक 23 मई 2021 - पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मैं फरार एवं ईनामी अपराधियों धरपकड हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे फरार एवं ईनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था । 


             इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना खजराना तंजीम नगर में थाना माधवनगर जिला उज्जैन के अपराध क्रमांक 797/2020 धारा 120 बी, 302,328, 201 भादवि में फरार आरोपियान छिपकर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर मुताबिक योजना के आरोपी (01).युनूस कुरैशी पिता स्वं. अब्दूल अजीज कुरैशी नि.239 तंजीम नगर खजराना इंदौर (02). कौसर बी पति स्वं. अशरफ कुरैशी उम्र 35 नि इकबाल मंजिल देवास रोड नागझिरी उज्जैन हाल 239 तंजीम नगर खजराना इंदौर को पकडा जिनसे उक्त अपराध के संबंध में पूछताछ करते अपराध करना कबूल किया कि अशरफ तथा उसकी पत्नी कौसर बी मैं पारिवारिक विवाद था तथा वैवाहिक जीवन में भी तालमेल नही था आपसी मन मुटाव तथा कौसर बी के द्वारा कई बार तलाक लेने का बोलने तथा आये दिन पती –पत्नि के आपसी विवाद से परेशान होकर कौसर बी तथा उसके पिता युनूस कुरैशी, भाई असलम कुरैशी, आदिल कुरैशी नें साजिश कर अशरफ (कौसर का पति) की हत्या कर दी, जिस पर थाना माधवनगर जिला उज्जैन पर मर्ग क्रमांक 06/2017 धारा 174 जाफौ दिनांक 07.02.2017 को कायम कर जांच की गई जिसमें पाया गया की मृतक अशरफ पिता शफीक कुरैशी उम्र 34 वर्ष नि नागझिरी देवास रोड उज्जैन को उसकी पत्नी कौसर  बी , ससुर युनूस कुरैशी, साले असलम कुरैशी , आदिल कुरैशी द्वारा दुध में कोई जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया जिससे मृतक अशरफ की मृत्यु हो गई । जिस पर थाना माधवनगर जिला उज्जैन में अपराध क्रमांक 797/2020 धारा 120 बी, 302,328, 201 भादवि का कायम कर विवेचना की गई दौराने विवेचना आरोपी असमल पिता युनूस कुरैशी नि 239 तंजीम नगर खजराना इंदौर को दिनांक 29.12.2020 को गिरफ्तार किया तथा आरोपी आदिल पिता युनूस कुरैशी नि सदर को दिनांक 22.01.2021 गिरफ्तार किया जो दोनो आरोपी वर्तमान में सेन्ट्रल जेल भैरुगढ जिला उज्जैन में निरुद्ध हैं । उक्त प्रकरण में 01. युनूस कुरैशी 02. कौसर कुरैशी दोनो फरार आरोपी होने से अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना माधवनगर जिला उज्जैन  के जिम्मे किया ।

No comments:

Post a Comment