Thursday, July 27, 2017

खजराना क्षेत्र के गुण्डे/बदमाशों के भी अवैध अतिक्रमण हटाये गये


इंदौर-27 जुलाई 2017- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, अपराधियों की अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्‌देश्य से उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे/बदमाशों के अवैध अतिक्रमणों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 27.07.17 को इन्दौर पुलिस व नगर निगम इन्दौर द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए, खजराना क्षेत्र के निम्न 6 बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी-
1.         बाबर पिता दिलावर निवासी तंजीम नगर खजराना- इसके विरूद्ध विभिन्न प्रकार के 20 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।
2.         तौफिक पिता साबिर निवासी गांधीग्राम खजराना- इसके विरूद्ध विभिन्न प्रकार के 14 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।
3.         शाकिर उर्फ लाला पिता खलील निवासी नई सड़क खजराना- इसके विरूद्ध विभिन्न प्रकार के 6 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।
4.         अमजद पिता शेख हैदर निवासी तंजीम नगर खजराना- इसके विरूद्ध विभिन्न प्रकार के 17 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।
5.         कल्लू उर्फ वहीद पिता छोटे खान निवासी तंजीम नगर खजराना हाल बाबा मनसब नगर खजराना- इसके विरूद्ध विभिन्न प्रकार के 19 अपराधिकप्रकरण पंजीबद्ध है।
6.         महेश उर्फ डिंपी पिता हिन्दू सिंह निवासी वैभव लक्ष्मी नगर इंदौर- इसके विरूद्ध विभिन्न प्रकार के 11 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।


उपरोक्त सभी क्षेत्र के शातिर बदमाश होकर, आदतन अपराधी है जिनके विरूद्ध विभिन्न प्रकार के कई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। इन बदमाशों द्वारा अपराध गठित करके, क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण कर अवैध संपत्ति बना ली थी। इन्दौर पुलिस व नगर निगम इन्दौर द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए उक्त बदमाशों के अवैध अतिक्रमणों को जमींदोज किया गया है। इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही यह कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रहेगी।







बारिश में भी पूर्ण निष्ठा व कर्तव्यपरायणता के साथ डयूटी करने वाले पुलिसकर्मी पुरूस्कृत



इंदौर-27 जुलाई 2017-  दिनांक 2526.07.17 की रात्रि में तेज बारिश के दौरान भी रात्रि 01.00 बजे के लगभग शहर के पुलिस चेकिंग पॉइंट्‌स पर निम्नांकित पुलिसकर्मी पूरी मुस्तेदी के साथ चैकिंग करते मिले। अतः इनके द्वारा अपनी कर्तव्यपरायणता को पूर्ण निष्ठा, लगन व मेहनत से करने पर, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इनके कार्य की सराहना करते हुए, इनके उत्साहवर्धन हेतु प्रत्येक को 500-500 रुपये के नगद पारितोषिक से पुरस्कृत किया गया है।
पुरस्कृत पुलिसकर्मी-

1.सहायक उप निरीक्षक अशोक दुबे
2.सहायक उप निरीक्षक अंतरसिंह सोलंकी
3.प्रआर 948 राजेन्द्र सिंह चौहान
4.आरक्षक 2621 कृष्णानंद
5.आरक्षक 3169 पुष्पेंद्र कुमार
6.आरक्षक 3248 मोहित यादव

7.नगर सेना सैनिक 385 सोनू

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 98 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 27 जुलाई 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 36 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
09 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 92 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 27जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 जुलाई 2017 को 01 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 92 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 27 जुलाई 2017- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2017 को 14.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वृंदावन पैलेस खाली मकान के हाल के बाहर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, प्रियांश पिता अंतिम जैन, यश पिता महेंद्र गर्ग, वैभव पिता सजंय जैन और सिद्धार्थ पिता सजंय जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जुलाई 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई2017 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम अलवासा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम अलवासा इंदौर निवासी संजुबाई पिता राकेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपयें कीमत की 04 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2017 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार बाडी मोहल्ला राऊ इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ इंदौर निवासी राधाबाई जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 27 जुलाई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 62 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

08 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशगिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 27 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी तथा 95 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 27 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 जुलाई 2017 का 01 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी तथा 95 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टें की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 27 जुलाई 2017-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2017 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परअजय डेरी के पास सदर बाजार मेन रोड इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें मिलें, 60 कुम्हारखेडी इन्दौर हाल 2 भिस्ती मोहल्ला सुभाष पिता रतनलाल जैन और 95/2 जुना रिसाना इन्दौर निवासी मोसिन पिता मुनब्बर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जुलाई 2017- पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2017 को 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पिपलखुर्द दडा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, पिपलखुर्द दडा इन्दौर निवासी जगदीश पिता कन्हैयालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम भवंरगढ़ और ग्राम मांचल इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम भवंरगढ़ इन्दौर निवासी बुरखीलाल पिता बद्रीलाल और छोटा बेटमा इन्दौर निवासी श्रीराम पिताहरिशकंर कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3280 रूपयें कीमत की 58 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेनरोड हरसोला और मंहु फाटा पिगडम्बर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम हरसोला़ इन्दौर निवासी मुकेद्गा पिता आशाराम और केशवपार्क कालोनी इन्दौर निवासी बबलु पिता अनसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3280 रूपयें कीमत की 58 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी की दुकान ग्राम हिडोंलिया और अजनोद चौराहा रेल्वे पटरी और आरोपी के घर ग्राम पंचडेरिया सांवेर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम हिंडोलिया सांवेर इन्दौर निवासी छतरसिंह पिता कालुसिंह राजपुत और ग्राम टोककलां थाना टोकखुर्द देवास निवासी जितेंद्र पिता छोटेलाल और ग्राम पंचडेरिया सांवेर निवासी देवीसिंह पिता गंगाराम ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जुलाई 2017- पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी कलाली के पास आम रोड और बस स्टेंड प्रतिक्षालय के सामनें शिवजी मंदिर के पास आम रोड मंहु इन्दौर पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 1274 मुकेरी मोहल्ला मंहु इन्दौर निवासी इफ्तयार उर्फ अब्बु पिता बसीर अहमद और खान कालोनी मंहु इन्दौर निवासी जावेद पिता नासीर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 जुलाई 2017-पुलिस थाना अन्नापुर्णा द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2017 को 23.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुदामा नगर झोपड पट्‌टी डीपी के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम बिलहारा जिला सागर हाल मुकाम मिश्रा धर्मशाला परदेद्गाीपुराइन्दौर निवासी राजासिंह पिता तवंरसिंह राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकु जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण   पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।