Tuesday, January 31, 2017

पुलिस थाना बाणगंगा के तीन शातिर बदमाश, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 31 जनवरी 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में, इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा थाना क्षेत्र के तीन शातिर बदमाशों- 1.अर्जुन पिता सुरेश यादव (23) निवासी 1/1 सुगंधा नगर इन्दौर, 2. नितेश उर्फ पिन्टू पिता महेन्द्र गोस्वामी (28) निवासी 3/1 नंदबाग कालोनी इन्दौर तथा 3. करण पिता सुरेश यादव (25) निवासी 1/1 सुगंधा नगर इन्दौर को राष्ट्रीयसुरक्षा कानून के तहत गिरफ्‌तार किया गया है।
उक्त तीनो आरोपी पुलिस थाना बाणगंगा के शातिर बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे है। आरोपी अर्जुन के विरूद्ध झगड़ा मारपीट, अवैध वसूली, चाकूबाजी, अवैध हथियार, हत्या व हत्या के प्रयास जैसे विभिन्न 09 अपराधिक प्रकरण, आरोपी नितेश के विरूद्ध झगड़ा मारपीट, चाकूबाजी, अवैध हथियार, लूट जैसे विभिन्न 08 अपराधिक प्रकरण तथा आरोपी करण के विरूद्ध झगड़ा मारपीट, अवैध हथियार, अवैध शराब व हत्या एवं हत्या के प्रयास जैसे विभिन्न 14 अपराधिक प्रकरण थाना बाणगंगा में पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इनके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इनकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से उक्त तीनों आरोपियों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा आज दिनांक 31.01.17 को आरोपियों अर्जुन यादव, नितेश उर्फ पिन्टू तथा करण यादव को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हे  वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।

उक्त शातिर बदमाशों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।




हजारों की अवैध शराब सहित तीन आरोपी पुलिस थाना हीरानगर द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 31 जनवरी 2017- इन्दौर शहर में अपराधों एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु अपने मुखविर तंत्र को सक्रिय कर बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना हीरानगर द्वारा हजारों रूपयें की अवैध शराब सहित तीन आरोपियों को पकडने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना हीरानगर की टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि कबीटखेडी मेन रोड किनारे बगीचे के पास एकांत में दो लडके व एक लडकी शराब का कारोबार अबैध रूप से कर रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस ने त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुए मौके से  आरोपियों- 1. लखन पिता संतोष चौबे निवासी समदलपुर थाना खातेगांव जिला देवास हाल निवास न्यू खातीपुरा इन्दौर, 2. सचिन पिता भंवरलाल बोडवे निवासी न्यू गौरीनगर इन्दौर तथा 3. किर्ती पति सचिन मराठा बोडवेनिवासी न्यू गौरीनगर को शराब के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से देशी शराब की 7 पेटियां जप्त की गई हैं । पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरा नगर श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में, उनि. वरसिंह खडिया, आर. प्रवीण सिंह, आर. गुलशन तथा आर. ओमप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही ।




हत्या के प्रयास का फरार व ईनामी आरोपी क्राईम बांच द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 31 जनवरी 2017- इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा गंभीर अपराध के फरार एवं ईनामी आरोपियों की धरपकड़ हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में, अति.पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना लसूडिया क्षेत्र मे विगत दिनो हुये गोली कांड मे फरार ईनामी आरोपी सुरेश बुन्देला उर्फ कल्लू ढोली निवासी मालवीय नगर इन्दौर को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
आरोपी कल्लू ढोली द्वारा विगत दिनो अपने अन्य साथियोके साथ मिलकर अंचल अवस्थी की हत्या करने की योजना बनाई थी जिसे उन्होने घटना दिनांक को जब अंचल अवस्थी अपनी कार से देवास जेल से अपने भाई से मिलकर वापस आ रहा था तब उस पर गोली चलाकर उसकी हत्या का प्रयास किया था। योजना के अनुसार कल्लू ढोली पहले ही शिर्डी चला गया था। जहां घटना के अन्य आरोपी गोल्डी गडकर व राहुल घटना के बाद शिर्डी भाग गये थे जहां संभवतः उनके द्वारा कल्लू ढोली के साथ मिलकर आगे की योजना तैयार की गई।
आरोपी सुरेश बुन्देला उर्फ कल्लू ढोली की गिरफ्तारी पर उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) इन्दौर द्वारा 5000/- रूपये के ईनाम की उदघोषणा की गई थी। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे घटना के संबंध मे और विस्तृत पूछताछ की जा रही है। प्रकरण मे फरार अन्य आरोपियो की क्राईम बांच तलाश कर रही है।




धोखाधडी के प्रकरण का फरार ईनामी आरोपी, क्राईम बांच की गिरफ्त मे


इन्दौर-दिनांक 31 जनवरी 2017- इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा गंभीर अपराध के फरार एवं ईनामी आरोपियों की धरपकड़ हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में, अति.पुलिसअधीक्षक अपराध श्री अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना विजय नगर के धोखाधडी के प्रकरण के फरार व ईनामी आरोपी सुशील गुप्ता को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

फरार व ईनामी अपराधियों की पतारसी की कार्यवाही के दौरान क्राईम बांच की टीम को मुखविर तन्त्र के माध्यम से पुलिस थाना विजय नगर के अपराध क्र. 1057/13 धारा 406,420 आईपीसी मे 3 साल से फरार आरोपी सुशील गुप्ता पिता ओमप्रकाश गुप्ता निवासी 71 इमलीबाजार इन्दौर के संबंध में सूचना मिली कि वह हाईकोर्ट इन्दौर के पास मे घूम रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल पतारसी कर मुखबिर के बताये हुलिये के आधार पर उक्त फरार व ईनामी आरोपी सुशील गुप्ता को मौके पर पहुंच कर पकड़ा गया। आरोपी सुशील गुप्ता द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर धनलाभ क्रेडिट कोपरेटिव सोसायटी के नाम से मेघदूत टावर इन्दौर मे सन्‌ 2011 मे एक फर्जी सोसायटी का गठन कर निवेशको को कम समय मे ही दुगने व तिगने लाभ का प्रलोभन दिया जाकर सैकडो निवेशको से लाखो रूपयो की पूजीं जमा कर संस्था मे ताला लगाकर रातोरात फरार हो गये थे।आरोपी सुशील गुप्ता पिता ओमप्रकाश गुप्ता की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इन्दौर द्वारा 5000/- रूपये के ईनाम की उदघोषणा की गई थी। पुलिस द्वारा आरोपी सुशील गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है, जिससे प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है। प्रकरण मे फरार अन्य आरोपियो की क्राईम बांच तलाश कर रही है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 206 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 31 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

07 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
               
13 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 31 जनवरी 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जनवरी 2017 को 13 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 31 जनवरी 2017-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2017 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जगजीवनराम नगर, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 165 कन्नू पटेल की चाल इंदौर निवासी संतोष पिता पूरन जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 16170 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 जनवरी 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराबले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम पालिया निवासी-हेमेन्द्र उर्फ हेमंत पिता गिरधारीलाल चौहान, काटजू कालोनी झोपड़पट्‌टी निवासी-ईश्वर पिता छगनलाल पंचुरे, काटजू कालोनी इंदौर निवासी-गणेश पिता बाबूलाल सुरागे, जवाहर नगर काटजू कालोनी निवासी-संजू पिता लोभीराम पल्ले तथा व्यंकटेश विहार कालोनी निवासी-अमित पिता शिंदे मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 11 लीटर कच्ची एवं 40 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2017 को मुराई मोहल्ला एवं अपना होटल तिराहा बस स्टेण्ड के सामने से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 34 मयूर नगर मूसाखेड़ी निवासी-सचिन पिता राधेश्याम त्यागी तथा 26/3 मुराई मोहल्ला निवासी-नंदकिशोर पिता प्यारेलाल खटीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1140 रूपये कीमत की 39 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2017 को 20.10 बजे, पटेल नगर खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 4/1 पटेल नगर खजराना इंदौर निवासी रीनाबाई पति मिश्रीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त कीगयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 जनवरी 2017- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2017 को 18.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के पास शांति नगर मूसाखेड़ी, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 725 गली नं. 2 शांति नगर मूसाखेड़ी इंदौर निवासी भगु भगत पिता देवाजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 31 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 144 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

48 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 जनवरी2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 48 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 40 गिरफ्तारी तथा 115 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 31 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जनवरी 2017 को 08 गैर जमानती, 48 गिरफ्तारी तथा 115 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुए/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 16 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 31 जनवरी 2017-पुलिस थाना राजेन्द नगर द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2017 को 23.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वीआईपी बार के पास मेन रोड़,इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, सोनू पिता गणपत प्रजापति, गयाप्रसाद पिता लालाराम बाथम, अजय पिता प्रकाश खटीक, किशन पिता भगवानदास शाक्य, सकील पिता जलील खान, राजू पिता दयाराम डान्डे तथा कमल पिता नत्थाराम बाथम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2017 को जामा मस्जिद के पास एवं बड़वाली चौकी कब्रिस्तान के पास, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, सुरेश पिता लक्ष्मीनारायण प्रजापत, भोला उर्फ योगेश पिता संतोष, अनवर हुसैन पिता निजामउद्‌दीन, नितिन पिता कुन्दनमल जैन, भरत पिता नारायण सुनहरे, इरशाद पिता रफीक, शेरू उर्फ शैलेन्द्र पिता सूरज जाटव तथा अनिल पिता गणेश गौड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2017 को 19.00 बजे, सिलिकॉन सिटी के पास, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, शांति सेल्टर जी-1 सिलिकान सिटी इंदौर निवासी मनीष पिता मनोहरलाल अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 जनवरी 2017- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2017 को 11.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महू नीमच रोड़ घाटाबिल्लोद से मोटर सायकल से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बगोदा थाना बगदून जिला धार निवासी अर्जुन सिंह पिता शंकरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब मय वाहन के जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2017 को 12.05 बजे, ग्राम मेण पुलिया के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम मेण थाना बड़गौंदा निवासी हेमराज पिता कन्हैयालाल गवली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2017 को 21.00 बजे, लाबरिया भेरू से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, लाबरिया भेरू झोपड़पट्‌टी इंदौर निवासी रवि पिता सजन कंजर को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से 1250 रूपये कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2017 को 16.40 बजे, रेल्वे क्रासिंग के पास सांवेर रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम गंगाघाटी मांगलिया इंदौर निवासी संतोष पिता मांगीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 31 जनवरी 2017- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2017 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बालदा कालोनी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, बालदा कालोनी इंदौर निवासी प्रहलाद उर्फ बिल्ला पिता कन्हैयालाल हटकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे सेएक चाकू जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।