इन्दौर-दिनांक
31 जनवरी 2017- इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर
नियत्रंण हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा
गंभीर अपराध के फरार एवं ईनामी आरोपियों की धरपकड़ हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये
गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ
कुरैशी के मार्गदर्शन में, अति.पुलिस अधीक्षक अपराध श्री
अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच द्वारा पुलिस
थाना लसूडिया क्षेत्र मे विगत दिनो हुये गोली कांड मे फरार ईनामी आरोपी सुरेश
बुन्देला उर्फ कल्लू ढोली निवासी मालवीय नगर इन्दौर को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता
प्राप्त हुई है।
आरोपी कल्लू ढोली द्वारा विगत दिनो अपने अन्य
साथियोके साथ मिलकर अंचल अवस्थी की हत्या करने की योजना बनाई थी जिसे उन्होने घटना
दिनांक को जब अंचल अवस्थी अपनी कार से देवास जेल से अपने भाई से मिलकर वापस आ रहा
था तब उस पर गोली चलाकर उसकी हत्या का प्रयास किया था। योजना के अनुसार कल्लू ढोली
पहले ही शिर्डी चला गया था। जहां घटना के अन्य आरोपी गोल्डी गडकर व राहुल घटना के
बाद शिर्डी भाग गये थे जहां संभवतः उनके द्वारा कल्लू ढोली के साथ मिलकर आगे की
योजना तैयार की गई।
आरोपी सुरेश बुन्देला उर्फ कल्लू ढोली की
गिरफ्तारी पर उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) इन्दौर द्वारा 5000/- रूपये
के ईनाम की उदघोषणा की गई थी। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है,
जिससे
घटना के संबंध मे और विस्तृत पूछताछ की जा रही है। प्रकरण मे फरार अन्य आरोपियो की
क्राईम बांच तलाश कर रही है।
No comments:
Post a Comment