इन्दौर-दिनांक
31 जनवरी 2017- इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर
नियत्रंण हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा
गंभीर अपराध के फरार एवं ईनामी आरोपियों की धरपकड़ हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये
गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ
कुरैशी के मार्गदर्शन में, अति.पुलिसअधीक्षक अपराध श्री अमरेन्द्र
सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना विजय नगर
के धोखाधडी के प्रकरण के फरार व ईनामी आरोपी सुशील गुप्ता को पकड़ने में महत्वपूर्ण
सफलता प्राप्त हुई है।
फरार व ईनामी अपराधियों की पतारसी की कार्यवाही
के दौरान क्राईम बांच की टीम को मुखविर तन्त्र के माध्यम से पुलिस थाना विजय नगर
के अपराध क्र. 1057/13 धारा 406,420 आईपीसी मे 3
साल से फरार आरोपी सुशील गुप्ता पिता ओमप्रकाश गुप्ता निवासी 71
इमलीबाजार इन्दौर के संबंध में सूचना मिली कि वह हाईकोर्ट इन्दौर के पास मे घूम
रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल पतारसी कर मुखबिर के बताये हुलिये
के आधार पर उक्त फरार व ईनामी आरोपी सुशील गुप्ता को मौके पर पहुंच कर पकड़ा गया।
आरोपी सुशील गुप्ता द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर धनलाभ क्रेडिट कोपरेटिव
सोसायटी के नाम से मेघदूत टावर इन्दौर मे सन् 2011 मे एक फर्जी
सोसायटी का गठन कर निवेशको को कम समय मे ही दुगने व तिगने लाभ का प्रलोभन दिया
जाकर सैकडो निवेशको से लाखो रूपयो की पूजीं जमा कर संस्था मे ताला लगाकर रातोरात
फरार हो गये थे।आरोपी सुशील गुप्ता पिता ओमप्रकाश गुप्ता की गिरफ्तारी पर पुलिस
अधीक्षक (पूर्व) इन्दौर द्वारा 5000/- रूपये के ईनाम की उदघोषणा की गई थी।
पुलिस द्वारा आरोपी सुशील गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है, जिससे प्रकरण के
संबंध में पूछताछ की जा रही है। प्रकरण मे फरार अन्य आरोपियो की क्राईम बांच तलाश
कर रही है।
No comments:
Post a Comment