Tuesday, January 31, 2017

हजारों की अवैध शराब सहित तीन आरोपी पुलिस थाना हीरानगर द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 31 जनवरी 2017- इन्दौर शहर में अपराधों एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु अपने मुखविर तंत्र को सक्रिय कर बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना हीरानगर द्वारा हजारों रूपयें की अवैध शराब सहित तीन आरोपियों को पकडने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना हीरानगर की टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि कबीटखेडी मेन रोड किनारे बगीचे के पास एकांत में दो लडके व एक लडकी शराब का कारोबार अबैध रूप से कर रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस ने त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुए मौके से  आरोपियों- 1. लखन पिता संतोष चौबे निवासी समदलपुर थाना खातेगांव जिला देवास हाल निवास न्यू खातीपुरा इन्दौर, 2. सचिन पिता भंवरलाल बोडवे निवासी न्यू गौरीनगर इन्दौर तथा 3. किर्ती पति सचिन मराठा बोडवेनिवासी न्यू गौरीनगर को शराब के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से देशी शराब की 7 पेटियां जप्त की गई हैं । पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरा नगर श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में, उनि. वरसिंह खडिया, आर. प्रवीण सिंह, आर. गुलशन तथा आर. ओमप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही ।




No comments:

Post a Comment