Saturday, August 25, 2012

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव की पुलिस व्यवस्था

इन्दौर -दिनांक 25 अगस्त 2012- दिनांक 26/08/2012 को म.प्र. क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव स्थानीय उषाराजे स्टेडियम में आयोजित है । इस अवसर पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। तीनों स्तरों पर पृथक-पृथक राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में बल लगाया गया है । जंजीरा चौराहा, लेंटर्न चौराहा पर पुलिस के मजबूत पिकेट्‌स लगाए गए हैं । प्रथम बेरीगेट्‌स पर सुदृढ़ पुलिस व्यवस्था के साथ विडियोग्राफर एवं सी.सी.टी.वी कैमरे लगाए गए हैं । यहां से केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा एवं वाहनों को भी उसी बैरीगेट्‌स पर रोक दिया जाएगा । इसके अतिरिक्त द्वितीय बैरीगेट्‌स पर पुलिस बल तैनात किया गया है । स्टेडियम के मुखय प्रवेश द्वार पर भी पुलिस की व्यवस्था लगाई गई है । इसके अतिरिक्त स्टेडियम परिसर में भी एक राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में अलग से पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी एवं पिकेट्‌स लगाए गए हैं। सी.सी. टी.वी. कैमरों से संपूर्ण क्षेत्र पर सतत्‌ निगाह रखी जावेगी। क्यू.आर.एफ. तथा कंट्रोल रूम का रिर्जव बल भी अलग से लगाया गया है।
      इसके अतिरिक्त पार्किंग के लिए पृथक से व्यवस्था की गई है । अनाधिकृत व्यक्तियों एवं अनाधिकृत वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । स्टेडियम भवन के बाहर मीडिया के लिए पृथक से एक टेंट लगाया गया है । स्टेडियम भवन में डी.एफ.एम.डी. भी लगाया गया है, जहां पर तलाशी/चैकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। इस संपूर्ण व्यवस्था में 500 से भी अधिक अधिकारियों/कर्मचारियों का बल लगाया गया है।

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव के दौरान धारा 144 द.प्र.स. मे अतिरिक्त दंडाधिकारी के आदेशानुसार

1. (ए) स्टेडियम परिसर मे 200 मीटर तक बाहरी व्यक्तियो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।
  (बी)धारा 144 द.प्र.स. के अंतर्गत किसी भी प्रकार के लायसेंसी हथियार लेकर चलना स्टेडियम परिसर के 2 किलोमीटर के अंदर के क्षैत्र मे प्रतिबंधित है । यदि कोई भी स्टेडियम परिसर के 2 किलोमीटर के अंदर हथियार लेकर घुमता पाया जाता है तो पुलिस उसे गिरफ्तार कर हथियार जप्त कर लेगी ।
2. रेसकोर्स  रोड लेंटर्न चौराहा , जंजीरवाला चौराहा, पर आम नागरिक आने से बचे जिससे असुविधा से बचा जा सके ।
3. चुनाव प्रक्रिया मे शामिल व्यक्तियो के वाहनो के अलावा कोई अन्य वाहन रेसकोर्स रोड पर, जंजीरवाला चौराहा एवं लेंटर्न चौराहा के आगे प्रतिबंधित है । वाहन पार्किग व्यवस्था एसजीएसआईटीएस एवं पंचम की फेल मैदान मे रहेगी ।
4. च्ुानाव प्रक्रिया मे लगे व्यक्तियो के वाहनो के लिए विद्गोच्च पास जारी किये गये है।
5. रेसकोर्स रोड (अभय प्रशाल ) तिराहा से इंदौर टेनिस क्लब होकर स्टेडियम की और जाने वाले मार्ग पर मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य एवं चुनावप्रक्रिया मे लगे व्यक्तियो को छोडकर स्टेडियम परिसर के अंदर प्रवेश निच्चिद्ध रहेगा ।
6. मीडियाकर्मी इंदौर टेनिस क्लब के पास मीडिया एनक्लोजर तक ही आ सकेगे।

नगर एवं ग्राम रक्षा समिति की मासिक बैठक आयोजित

इन्दौर -दिनांक 25 अगस्त 2012- आज दिनांक 25 अगस्त 2012 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय इंदौर स्थित सभागार में नगर एवं ग्राम रक्षा समितियों के सदस्यों की मासिक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) डॉ. आशीष ने की जिसमें पुलिस अधीक्षक पद्गिचम श्री अनिल सिंह कुशवाह, नोडल अधिकारी कम्युनिटींग पुलिसिंग श्री विनय प्रकाश पॉल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री दिलीप सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्गिचम जोन-2 श्री राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री मनोज राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी, एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा आर.एस.घुरैया, नगर पुलिस अधीक्षक सराफा रूपेश द्विवेदी सहित नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा, सुधीर ऐरन, तरनजीत सिंह छाबड़ा सभी सीएसपी संयोजक, थाना संयोजक एवं बीट संयोजक उपस्थित हुए। नोडल अधिकारी ने अपने उद्‌बोधन में कहा कि नगर एवं ग्राम रक्षा समिति को और संगठित कर गुणोत्तर सुधार करने की आवद्गयकता है, इसलिये बीट स्तर से प्रशिक्षण आयोजित कर सदस्यों को और अधिक क्रियाशील किया जावेगा जिससे अपराध की रोकथाम एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में और अधिक सहयोग प्राप्त किया जा सके। सदस्यों में जो सदस्य गरीबी रेखा के अंतर्गत आते है उनको मध्यप्रदेद्गा शासन द्वारा दिए जाने वाली लाभकारी योजनाओं का भी लाभ दिलवाया जायेगा। बैठक के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक मुखयालय द्वारा अपने उद्‌बोधन में कहा गया कि नगर एवं ग्राम रक्षा समिति हमारी ऑख के रूप में हो । आपके मोहल्ला क्षैत्र में कोई भी अप्रिय घटना घटित होने की शुरूआत होती है यदि उसी समय आप हमें इसकी सूचना देते है तो कोई बड़ी घटना शहर में घटित नही होगी। समिति के सदस्यों द्वारा दिये गये योगदान का दस्तावेजी प्रस्तुतीकरण तैयार किया जावेगा। 26 जनवरी के अवसर पर मुखय कार्यक्रम में रक्षा समिति का एक प्लाटून परेड में शामिल किया जावेगा। विशेष अवसरों पर समिति सदस्यों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया जावेगा। यातायात संयोजक के नवीन पद सृजित किये जावेगें, इसके साथ ही समिति में नये सदस्यों को जोड़ा जावेगा।

उज्जैन का 05 हजार का फरारी ईनामी बदमाश, क्राईम ब्रांच व्दारा देशी कट्‌टे सहित इंदौर में गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक 25 अगस्त 2012- पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. अशीष ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज राय तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह को विभिन्न अपराधों में फरार आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देश दिये थे ।  इस कार्य हेतु अपराध शाखा के निरीक्षक जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । इस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि माह दिसम्बर-2011 को थाना देवासगेट उज्जैन के अपराध क्रमाक 278/11 धारा 302,364,109,120बी,34 भादवि का फरार ईनामी आरोपी अतीक उर्फ अतीकुद्‌दीन अरविन्दो हास्पीटल सांवेर रोड़, में घूमता देखा गया है, मुखबिर व्दारा दी गयी सूचना एवं बताये गये हुलिया के आधार पर उक्त आरोपी को पकड़ कर पूछताछ की गयी जिसने अपना नाम अतीक उर्फ अतीकुद्‌दीन (25) निवासी नागदा जिला उज्जैन का होना बताया तलाशी लेते आरोपी के पास अवैध रूप से एक देशी कट्‌टा मिला  ।
            पकड़े गये आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि दिसम्बर 2011 में मेरे दोस्त लक्की,शाहिद नरेन्द्र कुमावत ने बड़नगरजाने के लिये एक टवेरा गाड़ी बुक कराने का बोला जिस पर मेरे व्दारा स्टेशन के सामने से उक्त टवेरा गाड़ी को किराये पर तय की, जिसके चालक का नाम राजकुमार था, मै तथा मेरे दोस्त लक्की, शाहिद एवं नरेन्द्र कुमावत उक्त चालक को लेकर बड़नगर में मौसी की तबियत खराब होने का बोलकर गये थे तथा हमने ड्रायवर राजकुमार को मार कर नदी में फैंक दिया था, और गाड़ी टवेरा लेकर भाग गये थे जिसमें लक्की ,शाहिद एवं नरेन्द्र कुमावत पकड़े गये थे तथा घटना में प्रयुक्त टवेरा गाड़ी को भोपाल से बरामद किया गया था और मै भाग गया था।  
         जिस पर पुलिस थाना देवासगेट उज्जैन में अपराध क्रमाक 278/11 धारा 302,364,109,120बी,34 भादवि कायम किया गया , आरोपी अतीक उर्फ अतीकुद्‌दीन घटना के बाद से फरार हो गया था,जिसकी तलाश उज्जैन पुलिस व्दारा लगातार की जा रही है,आरोपी के न मिलने पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन व्दारा रूपये 5000/-का ईनाम घोषित किया तथा आरोपी के पोस्टर उज्जैन शहर में विभिन्न स्थानों पर चस्पा भी किये जाने की कार्यवाही की गयी थी । इनामी फरारी अपराधी को गिरफ्‌तार करने में निरीक्षक जयन्त सिंह राठौर, सउनि.विजेन्द्र जाट,सउनि भारत सिंह यादव,प्र.आर.नरेन्द्रसिंह गौर,भगवानसिंह सिसोदिया,आर.रमेश योगेशवर,मनीष तिवारी ,जितेन्द्रसिंह परमार,श्याम पटेल,संतोष सेंगर,सुरेश मिश्रा,जितेन्द्र सेन,महेश पाण्डे , की सराहनीय प्रमुख भूमिका रही। पकड़े गये आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना बाणगंगा इंदौर के सुपुर्द किया गया ।

वाहन चोर गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 अगस्त 2012- इंदौर शहर में बढ़ते वाहन चोरी के अपराधों के संबध में पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. आशीष ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को अपराधों नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयगोपाल चौकसे की टीम को इस हेतु लगाया गया। मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर टीम व्दारा आरोपी रितेश पिता दीपसिंह भील (22) निवासी ऋिषि नगर इन्दौर को चोरी की दो मोटरसायकल  (पेशन प्लस तथा हीरोहोण्ड सिडी डॉन) सहित पकड़ा गया ।  टीम द्वारा उक्त आरोपी से पूछताछ करने पर उक्त वाहनो को थाना एम.जी.रोड़ थाना क्षेत्र से चोरी करना कबूल किया। आरोपी से और भी वाहन बरामद होने की संभावना हैं।आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एम.जी.रोड़ के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपी को पकडने में टीम के प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी,प्र.आर. विजयसिंह,आर0 राजभान, महेन्द्रसिंह, योगेन्द्रसिंह चौहान, सुभाष सूर्यवंशी ,ओम सोलंकी,बसीर खान महेश पाण्डे तथा भीमसिंह का सराहनीय योगदान रहा।

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव की यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था में आंशिक संसोधन

इन्दौर -दिनांक 25 अगस्त 2012- दिनांक 26.08.2012 को होल्कर स्टेडियम में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन की वार्षिक जनरल बॉडी की मीटिंग होगी। मीटिंग के कारण रेसकोर्स रोड़ पर यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। जंजीरावाला चौराहा से लेन्टर्न चौराहा की ओर केवल पासधारी वाहन ही जा सकेंगे। एम.पी.सी.ए. के सदस्यों को पास प्रदान किये गये हैं। जंजीरावाला चौराहा की ओर से आने वाले अपने वाहन विवेकानन्द स्कूल में पार्क कर सकते हैं। इसी प्रकार लेन्टर्न चौराहा की ओर से आने वाले अपने वाहन जी.एस.आई.टी.एस. कॉलेज में पार्र्क कर सकते हैं। मीडिया, शासकीय वाहन एवं पुलिस वाहनों की पार्किंग भी जीएसआईटीएस में रहेगी।
      यातायात का दबाव अधिक होने पर लेन्टर्न चौराहे से आने वाले यातायात को रेसकोर्स रोड़ पर नहीं जाने दिया जावेगा वह वाहन मालवा मिल चौराहे की ओर भेजा जावेगा। महापौर निवास गली से रेसकोर्स रोड़ का मार्ग पूर्णरुपेण बन्द रहेगा। यह व्यवस्था प्रातः 08.00 बजे से प्रारम्भ होकर मीटिंग समाप्त होने तक अनुमानित रात्रि 22.00 बजे तक रहेगी। रेसकोर्स रोड़ पर किसी भी प्रकार का वाहन पार्क नहीं किया जावेगा।

15 आदतन तथा 14 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन तथा 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

16 स्थाई, 120 गिरफ्तारी, 287 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 25 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 अगस्त 2012 को 16 स्थाई, 120 गिरफ्तारी व 287 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे कीगतिविधियों में लिप्त मिले 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 अगस्त 2012- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2012 को 19.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 12 पथ नवरतन बाग इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले संविदनगर इंदौर निवासी सोनू उर्फ योगेद्गा पिता आनंद सोनकर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 2460 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2012 को 20.35 बजे कंडिलपुरा राम बगीची इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले घनद्गयाम, नवरतन, धर्मेन्द्र, कालीदास, कैलाद्गा, राजेद्गा तथा सतीद्गा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1000 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 अगस्त 2012- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2012 को 13.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे पुल के पास महूं से अवैध शराब ले जाते बेचते हुए मिले1830 कोयलाबाखल महूॅ निवासी मोहम्मद रफीक पिता मोहम्मद नसीर (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3000 रूपये कीमत की 60 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2012 को 16.00 बजे ग्राम भगोर से अवैध शराब ले जाते बेचते हुए मिले महूॅ निवासी शहबाज पिता नियाज मोहम्मद (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3000 रूपये कीमत की 60 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2012 को 18.30 बजे ग्राम कोदरिया से अवैध शराब ले जाते बेचते हुए मिले टाल मोहल्ला महूॅ निवासी नौद्गााद पिता इरद्गााद (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1650 रूपये कीमत की 60 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2012 को 21.15 बजे 138 बिचोली मर्दाना से अवैध शराब ले जाते बेचते हुए मिले घनद्गयाम उर्फ पप्पू मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 28 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2012 को 12.20 बजे आदर्द्गा बिजासन नगर से अवैध शराब ले जाते बेचते हुए मिलेपरदेद्गाीपुरा निवासी दीपक पिता नारायण सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 760 रूपये कीमत की 35 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2012 को 17.50 बजे बिजलपुर आमरोड़ से अवैध शराब ले जाते बेचते हुए मिले रालामंडल निवासी सोनू पिता दद्गारथ कुद्गावाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 अगस्त 2012- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2012 को 10.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले कन्नू खॉ का बगीचा जबरन कॉलोनी निवासी मनीष पिता दीपचंद्र (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी कट्‌टा जप्त किया गया।  
        इसी प्रकार पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2012 को 16.00 बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलेमरीमाता का बगीचा जबरन कॉलोनी निवासी विद्गााल पिता महेद्गा वर्मा (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2012 को 09.40 बजे निपानिया चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 222 निपानिया निवासी अनिल पिता रामेद्गवर शर्मा (43) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।  
       पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2012 को 20.35 बजे लक्ष्मी प्रतिमा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले रूकमणी नगर इंदौर निवासी लोकेद्गा पिता मूलचंद्र यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 24 अगस्त 2012 को 10.10 बजे टी चोईथराम से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले तेजपुर गड़बड़ी निवासी अनिल उर्फ छोटू पिता रमेद्गा जायसवाल (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।