Saturday, August 25, 2012

उज्जैन का 05 हजार का फरारी ईनामी बदमाश, क्राईम ब्रांच व्दारा देशी कट्‌टे सहित इंदौर में गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक 25 अगस्त 2012- पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. अशीष ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज राय तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह को विभिन्न अपराधों में फरार आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देश दिये थे ।  इस कार्य हेतु अपराध शाखा के निरीक्षक जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । इस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि माह दिसम्बर-2011 को थाना देवासगेट उज्जैन के अपराध क्रमाक 278/11 धारा 302,364,109,120बी,34 भादवि का फरार ईनामी आरोपी अतीक उर्फ अतीकुद्‌दीन अरविन्दो हास्पीटल सांवेर रोड़, में घूमता देखा गया है, मुखबिर व्दारा दी गयी सूचना एवं बताये गये हुलिया के आधार पर उक्त आरोपी को पकड़ कर पूछताछ की गयी जिसने अपना नाम अतीक उर्फ अतीकुद्‌दीन (25) निवासी नागदा जिला उज्जैन का होना बताया तलाशी लेते आरोपी के पास अवैध रूप से एक देशी कट्‌टा मिला  ।
            पकड़े गये आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि दिसम्बर 2011 में मेरे दोस्त लक्की,शाहिद नरेन्द्र कुमावत ने बड़नगरजाने के लिये एक टवेरा गाड़ी बुक कराने का बोला जिस पर मेरे व्दारा स्टेशन के सामने से उक्त टवेरा गाड़ी को किराये पर तय की, जिसके चालक का नाम राजकुमार था, मै तथा मेरे दोस्त लक्की, शाहिद एवं नरेन्द्र कुमावत उक्त चालक को लेकर बड़नगर में मौसी की तबियत खराब होने का बोलकर गये थे तथा हमने ड्रायवर राजकुमार को मार कर नदी में फैंक दिया था, और गाड़ी टवेरा लेकर भाग गये थे जिसमें लक्की ,शाहिद एवं नरेन्द्र कुमावत पकड़े गये थे तथा घटना में प्रयुक्त टवेरा गाड़ी को भोपाल से बरामद किया गया था और मै भाग गया था।  
         जिस पर पुलिस थाना देवासगेट उज्जैन में अपराध क्रमाक 278/11 धारा 302,364,109,120बी,34 भादवि कायम किया गया , आरोपी अतीक उर्फ अतीकुद्‌दीन घटना के बाद से फरार हो गया था,जिसकी तलाश उज्जैन पुलिस व्दारा लगातार की जा रही है,आरोपी के न मिलने पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन व्दारा रूपये 5000/-का ईनाम घोषित किया तथा आरोपी के पोस्टर उज्जैन शहर में विभिन्न स्थानों पर चस्पा भी किये जाने की कार्यवाही की गयी थी । इनामी फरारी अपराधी को गिरफ्‌तार करने में निरीक्षक जयन्त सिंह राठौर, सउनि.विजेन्द्र जाट,सउनि भारत सिंह यादव,प्र.आर.नरेन्द्रसिंह गौर,भगवानसिंह सिसोदिया,आर.रमेश योगेशवर,मनीष तिवारी ,जितेन्द्रसिंह परमार,श्याम पटेल,संतोष सेंगर,सुरेश मिश्रा,जितेन्द्र सेन,महेश पाण्डे , की सराहनीय प्रमुख भूमिका रही। पकड़े गये आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना बाणगंगा इंदौर के सुपुर्द किया गया ।

No comments:

Post a Comment