Saturday, August 25, 2012

नगर एवं ग्राम रक्षा समिति की मासिक बैठक आयोजित

इन्दौर -दिनांक 25 अगस्त 2012- आज दिनांक 25 अगस्त 2012 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय इंदौर स्थित सभागार में नगर एवं ग्राम रक्षा समितियों के सदस्यों की मासिक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) डॉ. आशीष ने की जिसमें पुलिस अधीक्षक पद्गिचम श्री अनिल सिंह कुशवाह, नोडल अधिकारी कम्युनिटींग पुलिसिंग श्री विनय प्रकाश पॉल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री दिलीप सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्गिचम जोन-2 श्री राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री मनोज राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी, एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा आर.एस.घुरैया, नगर पुलिस अधीक्षक सराफा रूपेश द्विवेदी सहित नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा, सुधीर ऐरन, तरनजीत सिंह छाबड़ा सभी सीएसपी संयोजक, थाना संयोजक एवं बीट संयोजक उपस्थित हुए। नोडल अधिकारी ने अपने उद्‌बोधन में कहा कि नगर एवं ग्राम रक्षा समिति को और संगठित कर गुणोत्तर सुधार करने की आवद्गयकता है, इसलिये बीट स्तर से प्रशिक्षण आयोजित कर सदस्यों को और अधिक क्रियाशील किया जावेगा जिससे अपराध की रोकथाम एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में और अधिक सहयोग प्राप्त किया जा सके। सदस्यों में जो सदस्य गरीबी रेखा के अंतर्गत आते है उनको मध्यप्रदेद्गा शासन द्वारा दिए जाने वाली लाभकारी योजनाओं का भी लाभ दिलवाया जायेगा। बैठक के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक मुखयालय द्वारा अपने उद्‌बोधन में कहा गया कि नगर एवं ग्राम रक्षा समिति हमारी ऑख के रूप में हो । आपके मोहल्ला क्षैत्र में कोई भी अप्रिय घटना घटित होने की शुरूआत होती है यदि उसी समय आप हमें इसकी सूचना देते है तो कोई बड़ी घटना शहर में घटित नही होगी। समिति के सदस्यों द्वारा दिये गये योगदान का दस्तावेजी प्रस्तुतीकरण तैयार किया जावेगा। 26 जनवरी के अवसर पर मुखय कार्यक्रम में रक्षा समिति का एक प्लाटून परेड में शामिल किया जावेगा। विशेष अवसरों पर समिति सदस्यों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया जावेगा। यातायात संयोजक के नवीन पद सृजित किये जावेगें, इसके साथ ही समिति में नये सदस्यों को जोड़ा जावेगा।

No comments:

Post a Comment