Sunday, November 11, 2012

हिंगोट युद्व के दौरान सावधानी बरतने हेतु आम जनता से अपील, हिंगोट का हिंसक खेल खेलते हुये अपने भविष्य को दॉव पर न लगायें

इन्दौर दिनांक 11 नवम्बर 2012 - पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ. आशीष ने बताया कि हमारे समाज में ऐसी कई परम्पराऍ विद्यमान हैं जो वर्तमान परिवेश में अपने स्वरूप को परिवर्तित कर ही स्वीकार्य हो सकती हैं। जिन आयोजनों का मौखिक स्वरूप सामाजिक सौहार्द एवं सामूहिक आनंद का था, वे अब आधुनिक युग में नए और घातक रूप ले रहे हैं। रूढ़ीवादी परम्पराओं में आज नये प्रहारक एवं विस्फोटक साधनों से समाज को घातक परिणामों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे घातक आधुनिकीकरण का शिकार गौतमपुरा क्षैत्र में दीपावली के अवसर पर खेला जाने वाला हिंगोट युद्व हो गया है। कभी सामान्य पत्थरों के साथ शुरू हुआ यह सांकेतिक युद्व तत्कालीन कम आबादी वाले क्षैत्र में उत्साहपूर्वक मनाया जाता था।
विगत दशकों में ये हिगोंट विस्फोटक पटाखों में बदल चुके हैं जिनकी वर्ष दर वर्ष शक्ति बढ़ती जा रही ह। दो समूहों में बंटकर हिंगोट (विस्फोटक पटाखे) से खेले जाने वाला यह खेल अब इतना घातक हो चुका है कि विगत पॉच वर्षो मेंलगभग डेढ़ सौ लोगों का अंग भंग हो चुका है और न जाने कितने घायल हो चुके हैं। जिन लोगों ने अपनी ऑखे, अपने हाथ, पैर गवां दिये, आजीवन अपंग हो गये, उनका अब कौन सा उत्सव मनेगा।
हमारा यह अनुरोध है कि परंपरा के नाम पर हिंगोट का हिंसक खेल खेलते हुये अपने भविष्य को दॉव पर न लगायें। ऐसे खतरनाक आयोजनों से दूर रहें तथा ऐसी घातक परम्पराओं का स्वरूप बदला जा कर बुराई से समय रहते मुक्ति पा लेना ही उचित होगा।

शिक्षक सुशील गाड़ीवान के अंधेकत्ल का पर्दाफाश, दोनो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर दिनांक 11 नवम्बर 2012 - पुलिस अधीक्षक पद्गिचम श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि दिनांक 07.11.12 को मनोज गाड़ीवान निवासी बियाबानी ने थाना छत्रीपुरा पर रिपोर्ट किया था कि मेरा बड़ा भाई सुशील पिता भीखाजी गाड़ीवान उम्र 35 साल निवासी 90 साउथ राजमोहल्ला जो इल्वा स्कूल में कामर्स का टीचर है, दिनांक 06.11.12 को शाम 06.30 बजे घर से रेवन्यूनगर इंदौर ट्‌यूशन पढ़ाने का बोलकर अपनी मोटरसायकल हिरोहोंडा पेशन प्रो से निकला था जो ना तो ट्‌यूशन पढ़ाने पहुॅचा और ना ही वापस घर आया जिसकी तलाश तब परिजनो व मनोज गाड़ीवान ने नाते रिश्तेदारो में की किंतू कोई पता नही चला। 
मनोज गाड़ीवान की रिपोर्ट पर थाना छत्रीपुरा पर गुमशुदगी क्रं. 62/12 दर्ज कर जांच शुरू की गयी, जांच के दौरान सूचनाकर्ता मनोज गाड़ीवान से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि गुमशुदा सुशील गाड़ीवान ट्‌यूशन पढ़ाने रेवेन्यूनगर अन्नपूर्णा रोड़ यश रघुवंशी के यहॉ जाता था, वहा पर पूछताछ करने पर पता चला कि दिनांक 22.10.12 से सुशील गाड़ीवान ट्‌यूशन पढ़ाने नही आया। तलाश के दौरान दिनांक 08.11.12 के 16.30 बजे राऊ से पिथमपुर रोड़ अग्रवाल फेक्ट्री के पास सड़क किनारे अज्ञात पुरूष की लाश एक चटाई व गोदड़ी में बंधी हुई खून से लथपथ, जिसका शरीर फूला हुआ, सिर फूलकर काला सा पड़ा व शरीर पर लाईनिंग की सफेद शर्ट, नेवी ब्लू कलर का पेंट पहने हुये मिली। सूचना पर तत्काल घटनास्थल पर एसडीओपी महूॅ श्री सी.पी. सिंह, ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा, थाना प्रभारी किशनगंज रघुप्रसाद व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण पहुॅचे। थाना किद्गानगंज पर मर्ग क्रं. 82/12 धारा 174 सीआरपीसी का पंजीबद्व किया गया, जांच के दौरान दिनांक 09.11.12 को सुशील के परिजनों द्वारा मृतक की पहिचान सुशील गाड़ीवान के रूप में की गयी। मर्ग जांच पर से अपराध क्रं. 688/12 धारा 302,201 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। 
           उक्त घटना के संबंध में थाना छत्रीपुरा द्वारा करीब 10-15 संदिग्धो से पूछताछ की गयी, घटना का मुखय संदिग्ध अमित पिता कमल ओझा निवासी 20 ए सांईबाबा नगर द्वारकापुरी से सखती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि सुशील गाड़ीवान मुझे बार-बार फोन कर अवैध संबंध बनाने हेतु लड़की की व्यवस्था करने के लियेबोल रहा था। जो पूर्व से इस हेतु मुकेश व अमित के सम्पर्क में था, दिनांक 06.11.12 को अमित ने सुशील गाड़ीवान को मुकेद्गा के कमरे पर आने को कहा तथा उसे बताया कि वही पर लड़की है आ जाओं, लड़की की व्यवस्था करने के बदले सुशील गाड़ीवान ने अमित को 500 रूपयें दिये थे। अमित व अजय द्वारा आपसी विचार विमर्द्गा कर सुशील को मारने की योजना बनायी, दोनो ने साथ मिलकर अपने दोस्त मुकेद्गा पिता बाबूलाल निवासी 2343 ई सुदामानगर लक्की बेकरी के पास के मकान में बैठकर पहले शराब पी बाद में सुशील गाड़ीवान द्वारा लड़की के बारे में पूछने पर अमित व अजय ने सुशील गाड़ीवान की ऑखो में मिर्ची झोकने के बाद गले में रस्सी से गला घोंटकर हत्या करना तथा लाश चटाई व गोदड़ी में लपेट कर अमित की कार मारूती झेन नं. एमपी-09/एचए/9526 सफेद रंग की से राऊ से पिथमपुर रोड़ अग्रवाल फेक्ट्री के पास फेंकना बताया। आरोपी अमित की निशादेही पर इसके साथी अजय पिता उमरावसिंह वर्मा निवासी हैदरपुर जिला देवास को करणावद थाना हाटपिपल्या जिला देवास से गिरफ्तार किया गया तथा मृतक की मोटरसायकल जप्त कर ली गयी है। 
    उपरोक्त अंधेकत्ल का पर्दाफाश करने में थानाप्रभारी छत्रीपुरा अनिरूद्व वाधिया, उनि द्गिावजी सिंह, सउनि अताउल्लाह पठान, मनोहर सिंह, आरक्षक मनोहर, बलराम, प्रहलाद, विशाल, धर्मेन्द्र, कमल सोलंकी तथा थाना प्रभारी किशनगंज रघुप्रसाद, उनि आर.सी.मालवीय सउनि टी.एस. बैस, आरक्षक मुकेश व राकेश की भूमिका सराहनीय रही। 



06 किलोग्राम गांजा कीमती 30 हजार रूपये का बरामद, आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर दिनांक 11 नवम्बर 2012 - पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 10 नवम्बर 2012 को 13.40 बजे राकेद्गा पिता राधेद्गयाम वर्मा के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रद्गाांती हास्पीटल के पास सिमरोल रोड़ महूॅ से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये उपरोक्त आरोपी को पकडा गया तथा इसके कब्जे से एक बैग जिसमें 06 किलोग्राम गांजा कीमती 30 हजार रूपये का बरामद किया गया। पुलिस महूॅ द्वारा उपरोक्त आरोपी राकेद्गा पिता राधेद्गयाम वर्मा (35) निवासी 2128 राजमोहल्ला महूॅ को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

05 आदतन तथा 12 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक11 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 नवम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन तथा 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 18 गिरफ्तारी, 132 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 11 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 नवम्बर 2012 को 03 स्थायी, 18 गिरफ्तारी व 132 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

जुऑ खेलते हुये मिले 08 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 11 नवम्बर 2012- पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 10 नवम्बर 2012 को 18.00 बजे मुखबिर से मिलीसूचना के आधार पर यद्गावंत नगर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले तुलसीराम, तोफिक, विजय, मकबूल तथा श्रीराम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 5290 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
       पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 11 नवम्बर 2012 को 00.30 बजे स्कीम नं. 78 इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले घनद्गयाम, हरेराम तथा मनोज को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 4410 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 11 नवम्बर 2012- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 10 नवम्बर 2012 को 18.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राहुल गांधी नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले द्गिावनारायण पिता जुगल (39) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 10 नवम्बर 2012 को 21.40 बजेचोईथराम सब्जी मंडी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले तेजपुर गड़बड़ी निवासी विवेक पिता दीपक पंवार (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 10 नवम्बर 2012 को 11.30 बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले विजय पिता प्रकाद्गा (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 840 रूपये कीमत की 21 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 11 नवम्बर 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10 नवम्बर 2012 को 14.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खजराना थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले झुमरू कॉलोनी खजराना निवासी इकबाल पिता रसीद खान (26), सम्राट नगर निवासी नासिर पिता इस्माईल (33) तथा संजीव नगर निवासी अमजद पिता हैदर अली (28) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 03 छुरे जप्त किये गये। 
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।