इन्दौर - दिनांक २६ मई २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव ने बताया कि आज दिनांक को पुलिस मुख्यालय के निर्देषानुसार हेलमेट नहीं पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों के विरूध्द जिला बल व्दारा अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत चैकिंग पांईट लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान शहर में जिला बल के व्दारा दुपहिया वाहन चालकों के विरूध्द कार्यवाही की गई, इस कार्यवाही में आज जिला बल व्दारा ३००४ चालान बनाये जाकर १५६,६०० रूपये जुर्माना वसूल किया गया।
Thursday, May 26, 2011
भूमि संबंधी विवादो/षिकायतो के निराकरण हेतु जनसुनवाई षिविर आयोजित, कुल २३५ आवेदन प्राप्त
इन्दौर -दिनांक २६ मई २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव ने बताया कि इंदौर शहर में भूमि संबंधी अपराधो के बढ़ते क्रम को देखते हुए दिनांक २६.०५.२०११ से २८.०५.२०११ तक प्रतिदिन शाम ०४.०० बजे से पुलिस थाना स्तर पर जनसुनवाई की जा रही है। जनसुनवाई के दौरान आज दिनांक २६.०५.२०११ को रोस्टर के अनुसार पुलिस थाना तुकोगंज, छोटी ग्वालटोली, हीरानगर, खजराना, भवरकुऑ, छत्रीपुरा, एरोड्रम, राजेन्द्र नगर, मानपुर, हातोद, बेटमा जनसुनवाई के लिए निर्धारित किया गया था। जिन पर निम्नानुसार आवेदन पत्र प्राप्त हुये -
१. नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली क्षेत्रांतर्गत थाना तुकोगंज में - १८२. नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज क्षेत्रांतर्गत थाना छोटी ग्वालटोली में - निरंक
३. नगर पुलिस अधीक्षक परदेषीपुरा क्षेत्रांतर्गत थाना हीरानगर मे - १३
४. नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर क्षेत्रांतर्गत थाना खजराना में - ५२
५. नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर क्षेत्रांतर्गत थाना भवरकुऑ में - १५
६. नगर पुलिस अधीक्षक सराफा क्षेत्रांतर्गत थाना छत्रीपुरा में - ०९
७. नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज क्षेत्रांतर्गत थाना एरोड्रम में - १००
८. नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा क्षेत्रांतर्गत थाना राजेन्द्र नगर में - ११
९. एसडीओपी सांवेर क्षेत्रांतर्गत थाना हातोद में - ०८
१०. एसडीओपी देपालपुर क्षेत्रांतर्गत थाना बेटमा में - ०४
११. एसडीओपी महूॅ क्षेत्रांतर्गत थाना मानपुर में - ०५
इस प्रकार कुल २३५ आवेदन प्राप्त हुये जिनकी प्राथमिक जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
Labels:
समाचार
हेलमेट नहीं पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों के विरूध्द यातायात पुलिस तथा जिला बल व्दारा आज दिनांक २६ मई की कार्यवाही
इन्दौर - दिनांक २६ मई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि आज दिनांक को पुलिस मुख्यालय के निर्देषानुसार हेलमेट नहीं पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों के विरूध्द यातायात पुलिस तथा जिला बल के व्दारा संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान शहर में यातायात बल के व्दारा दुपहिया वाहन चालकों के विरूध्द कार्यवाही की, इस कार्यवाही में आज यातायात विभाग व्दारा १८९७ चालान बनाये जाकर १००,३०० रूपये जुर्माना वसूल किया गया तथा इसके साथ ही साथ ३७५ दुपहिया वाहन चालकों के विरूध्द नोटिस जारी किये गये ।
Labels:
यातायात
शातिर दोपहिया वाहन चोर क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार, चोरी के ०७ दोपहिया वाहन बरामद
इन्दौर - दिनांक २६ मई २०११- उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह ने बताया कि शहर में बढ़ती दो पहिया वाहन चोरी रोकने एवं पतारसी के संबंध में वरिष्ठ अधिकारीयो द्वारा अपराध शाखा इंदौर को निर्देषित किया गया था। निर्देष के पालन में अपराध शाखा को वाहन चोर के संबंध में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई जिस पर से उपनिरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया एवं टीम के प्रआर. ओमप्रकाष तिवारी, आरक्षक विजयसिंह, अमरसिंह, जितेन्द्रसिंह, महेन्द्रसिंह को वाहन चोर को पकड़ने हेतु निर्देषित किया गया। क्राईम ब्रांच की उक्त टीम द्वारा संदेही राजा पिता भागीरथ यादव (१८) निवासी बालाजी आश्रम पिथमपुर रोड़ राऊ इंदौर को पकड़ा गया एवं पूछताछ की गई तो उसने वाहन चोरी करना स्वीकार किया । आरोपी से विस्तृत पूछताछ करने पर उसने इंदौर शहर/देहात के विभिन्न थाना क्षेत्रो से करीब एक दर्जन दो पहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया है। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा आरोपी राजा यादव के कब्जे से ०७ दोपहिया वाहन बरामद कर आरोपी को थाना परदेषीपुरा अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है।
Labels:
चोरी गिरफ्तारी
१८ आदतन, १९ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक २६ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २५ मई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १८ आदतन तथा १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०७ स्थाई, ३५ गिरफ्तारी व १५५ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर - दिनांक २६ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २५ मई २०११ को ०७ स्थाई, ३५ गिरफ्तारी व १५५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १० आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २६ मई २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २५ मई २०११ को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चौहान नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राजेन्द्र, रमेष, संजू, कल्लू, रमेष तथा रामदास को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५०० रूपये नगदी एवं ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २५ मई २०११ को १९.०० बजे ग्राम खुड़ैल पानी की टंकी के पास से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले शेलेन्द्र, मेहबूब तथा रषीद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६९० रूपये नगदी एवं ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक २५ मई २०११ को २१.०० बजे बजाज खाना चौक इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले अराधना नगर इंदौर निवासी भूपेष पिता कैलाषचंद्र सोनी (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४८० रूपये नगदी एवं सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध शराब बेचते हुए आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर - दिनांक २६ मई २०११- पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २५ मई २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम फरकोदा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले भारतसिंग पिता भैरूसिंग राजपूत (६०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५६० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक २६ मई २०११- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २५ मई २०११ को ११.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमआर-१० अंग्रेजी शराब दुकान के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले परदेषीपुरा इंदौर निवासी कमलेष पिता गोपीलाल बेरवा (३५) तथा सुखलिया इंदौर निवासी आनंद पिता श्रीपाल नायक (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः एक १२ बोर देषी कट्टा तथा ०१ तलवार बरामद की गई।
पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक २५ मई २०११ को १२.२० बजे बड़ा सराफा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बाड़ा पिपलिया थाना बरोठ देवास निवासी विक्की पिता हुकुम सिंह (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)