इन्दौर - दिनांक २६ मई २०११- उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह ने बताया कि शहर में बढ़ती दो पहिया वाहन चोरी रोकने एवं पतारसी के संबंध में वरिष्ठ अधिकारीयो द्वारा अपराध शाखा इंदौर को निर्देषित किया गया था। निर्देष के पालन में अपराध शाखा को वाहन चोर के संबंध में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई जिस पर से उपनिरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया एवं टीम के प्रआर. ओमप्रकाष तिवारी, आरक्षक विजयसिंह, अमरसिंह, जितेन्द्रसिंह, महेन्द्रसिंह को वाहन चोर को पकड़ने हेतु निर्देषित किया गया। क्राईम ब्रांच की उक्त टीम द्वारा संदेही राजा पिता भागीरथ यादव (१८) निवासी बालाजी आश्रम पिथमपुर रोड़ राऊ इंदौर को पकड़ा गया एवं पूछताछ की गई तो उसने वाहन चोरी करना स्वीकार किया । आरोपी से विस्तृत पूछताछ करने पर उसने इंदौर शहर/देहात के विभिन्न थाना क्षेत्रो से करीब एक दर्जन दो पहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया है। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा आरोपी राजा यादव के कब्जे से ०७ दोपहिया वाहन बरामद कर आरोपी को थाना परदेषीपुरा अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है।
No comments:
Post a Comment