Thursday, May 26, 2011

भूमि संबंधी विवादो/षिकायतो के निराकरण हेतु जनसुनवाई षिविर आयोजित, कुल २३५ आवेदन प्राप्त

इन्दौर -दिनांक २६ मई २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव ने बताया कि इंदौर शहर में भूमि संबंधी अपराधो के बढ़ते क्रम को देखते हुए दिनांक २६.०५.२०११ से २८.०५.२०११ तक प्रतिदिन शाम ०४.०० बजे से पुलिस थाना स्तर पर जनसुनवाई की जा रही है।        जनसुनवाई के दौरान आज दिनांक २६.०५.२०११ को रोस्टर के अनुसार पुलिस थाना तुकोगंज, छोटी ग्वालटोली, हीरानगर, खजराना, भवरकुऑ, छत्रीपुरा, एरोड्रम, राजेन्द्र नगर, मानपुर, हातोद, बेटमा जनसुनवाई के लिए निर्धारित किया गया था। जिन पर निम्नानुसार आवेदन पत्र प्राप्त हुये - 
१.    नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली क्षेत्रांतर्गत थाना तुकोगंज में - १८
२.    नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज क्षेत्रांतर्गत थाना छोटी ग्वालटोली में - निरंक
३.    नगर पुलिस अधीक्षक परदेषीपुरा क्षेत्रांतर्गत थाना हीरानगर मे - १३
४.    नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर क्षेत्रांतर्गत थाना खजराना में - ५२
५.    नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर क्षेत्रांतर्गत थाना भवरकुऑ में - १५
६.    नगर पुलिस अधीक्षक सराफा क्षेत्रांतर्गत थाना छत्रीपुरा में - ०९
७.    नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज क्षेत्रांतर्गत थाना एरोड्रम में - १००
८.    नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा क्षेत्रांतर्गत थाना राजेन्द्र नगर में - ११
९.    एसडीओपी सांवेर क्षेत्रांतर्गत थाना हातोद में - ०८
१०.    एसडीओपी देपालपुर क्षेत्रांतर्गत थाना बेटमा में - ०४
११.    एसडीओपी महूॅ क्षेत्रांतर्गत थाना मानपुर में - ०५
         इस प्रकार कुल २३५ आवेदन प्राप्त हुये जिनकी प्राथमिक जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

No comments:

Post a Comment