Saturday, May 4, 2019

फोन के माध्यम से कॉल तथा अश्लील मैसेज कर महिला को परेशान करने वाला मनचला क्राईम ब्रांच इंदौर (व्ही केयर फॉर यू) की गिरफ्त में। · महिला द्वारा क्राईम वॉच हेल्पलाईन (Crime Watch ) 7049124444 पर की गई थी शिकायत। · विगत 01 माह से दिन एवं रात में फोन कर आरोपी करता था महिला से अभद्र व्यवहार। · महिला है प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान की संचालिका। · कोचिंग के प्रचार प्रसार हेतु होर्डिंग पर लिखे गये नम्बर को चुराकर आरोपी कर रहा था फरियादिया को परेशान।


·   

 इंदौर-04 मई 2019- इंदौर शहर मे अपराधो व अन्य अपराधिक गतिविधियो मे संलिप्त आरोपियो की पतासाजी कर ऐसे कृत्यो मे लिप्त आरोपियो की धडपकड करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। इस कडी मे समाज मे व्याप्त विभिन्न अपराधो से संबंधित गोपनिय सूचनाओ के संकलन हेतु इंदौर पुलिस द्वारा *क्राईम वॉच हेल्पलाइन नंबर 704912444* जारी किये गये थे जिस पर आमजनो द्वारा शहर/समाज मे व्याप्त आपराधिक गतिविधियो की सूचना सीधे पुलिस तक पहुंचा सकने की व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अवधेश गोस्वामी के निर्देशन मे क्राईम ब्रांच द्वारा हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त शिकायतों पर उचित आवशयक त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु टीम को समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
          
            क्राईम वॉच हेल्पलाइन पर महिला द्वारा फोन कॉल के माध्यम से शिकायत की गई थी कि अज्ञात व्यक्ति उसके निजी मोबाइल नंबर पर विगत एक माह से कॉल कर परेशान कर रहा है। जो कि अश्लील मैसेज भी फोन के माध्यम से प्रेषित करता है। उक्त व्यक्ति महिला के साथ फोन पर अश्लील वार्तालाप कर अभद्र व्यवहार करता था। क्राईम वॉच पर प्राप्त शिकायत को आवश्यक कार्यवाही हेतु व्ही केयर फॉर यू शाखा में हस्तांतरित किया गया था। जिसके द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदिका द्वारा उपलब्ध कराये गये उस मोबाइल नंबर के संबंध में जानकारी ज्ञात की गई, जिसके माध्यम से अज्ञात अनावेदक युवती को परेशान कर रहा था। अज्ञात अनावेदक के मोबाइल नंबर के संबंध में जानकारी ज्ञात करने पर विदित हुआ कि उपरोक्त मोबाइल नंबर सुशीला बाई निवासी 94 शांति सोनिया गांधी नगर इंदौर के नाम पर पंजीकृत है। मोबाइल नंबर के धारक को तलब करने पर ज्ञात हुआ कि उसके नाम पर पंजीकृत मोबाइल का उपयोग उसके पुत्र कान्हा पिता कालूराम निवासी 94 शांति सोनिया गांधी नगर इंदौर द्वारा किया जा रहा है। बाद व्ही केयर फॉर यू की टीम ने कान्हा पिता कालूराम निवासी 94 शांति सोनिया गांधी नगर इंदौर को पतासाजी कर धरदबोचा जिसे अग्रिम वैद्यानिक कार्यवाही हेतु थाना आजाद नगर पुलिस के सुपुर्द किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना आजाद नगर में अपराध क्रमांक 324/19 धारा 354(क) (घ) भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।

आरोपी से की गई प्रारंभिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी शादी पार्टियों में मजदूरी करता उसने महिला का नम्बर किसी होर्डिंग/पेम्पलेट पर लिखा हुआ पाये जाने से अपने मोबाईल में सेव कर लिया था जिससे वह मिलने की नियत से लगातार कॉल कर संपंर्क कर रहा था। आवेदिका द्वारा आरोपी को मना किये जाने पर वह अश्लील भाषा का प्रयोग करने लगा था तथा कई बार परेशान करने की नियत से आरोपी महिला को अशलील टिप्पणी के मैसेज भेज देता था। आवेदिका प्रतिष्ठित कोचिंग इंस्टीट्यूट की संचालिका है जिसने प्रचार प्रसार के लिये होर्डिंग आदि पर स्वंय का मोबाईल नम्बर दर्ज कराया था। है। 
             
इंदौर पुलिस द्वारा जन सामान्य से यह अपील की जाती है कि आपके आस पास होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही क्राईम वॉच हेल्पलाईन के मोबाइल नंबर 7049124444, 7049124445 पर दें, जिससे अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाया जा सके एवं आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सके।

*हमारा संकल्प आपकी-सुरक्षा।*




इन्दौर पुलिस द्वारा नित नये नवाचार के माध्यम से, किये जा रहे है इन्दौर शहर में ट्रेफिक व्यवस्था में सुधार के प्रयास



इन्दौर-दिनांक 04 मई 2019-तेजी से बढ़ते शहरीकरण के कारण इन्दौर ही नहीं अपितु देश के सभी महानगर, बड़े शहर एवं उभरते हुए छोटे शहर भी ट्रेफिक की समस्या से लगातार जूझ रहे हैं । कई जगहों पर तो इस समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है जिससे आम नागरिकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । इस समस्या से तेजी से महानगर के रूप में तब्दील होता इन्दौर शहर भी अछूता नहीं है । महानगरों एवं अन्य बड़े शहरों की तुलना में इन्दौर में वाहनों का घनत्व भी सबसे अधिक है । यह ऑंकड़ा इन्दौर के लिए प्रति वाहन 1.2 व्यक्ति है जबकि तुलनात्मक रूप से दिल्ली जैसे महानगर में यह ऑंकड़ा 2.2 प्रति व्यक्ति है और मुम्बई में 3.2 है तथा अहमदाबाद में 2.3 प्रतिव्यक्ति है । इससे स्पष्ट है कि इन्दौर में वाहनों की संखया अत्यधिक है परन्तु उपलब्ध मार्गों पर वाहनों के चलने की क्षमता सीमित है। अतः ट्रेफिक की समस्या इन्दौर में भी निरंतर बढ़ती जा रही है और समय रहते इस परकार्य करना अति आवश्यक है । इन्दौर ट्रेफिक पुलिस ने यह निर्णय लिया है कि आनेवाले समय में वह अपने प्रयास और तेज करेगा ताकि समस्या में स्पष्ट रूप से सुधार परिलक्षित हो सके । इन प्रयासों में नवाचार भी एक अहम भूमिका निभाता है, जिससे कि अपेक्षित सुधार तो होता ही है साथ ही नागरिकों में जागरूकता और सहभागिता भी सुनिश्चित होती है ।
                प्रारंभ होने वाले नवाचार के बारे में जानकारी देते हुए श्री वरूण कपूर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इन्दौर जोन ने बताया कि विगत कई महीनों से ट्रेफिक सुधार के प्रयास प्रारंभ किए गए हैं, जिसमें पिक आवर्स (peak hours) में प्रमुख चौराहों पर ट्रेफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है । इसके साथ साथ कई चौराहों पर रॉंग साइड एन्ट्री के कारण समस्या उत्पन्न होती है, जिसमें भी लगातार सुधार के प्रयास किए गए हैं । इसके अतिरिक्त प्रमुख मार्गों पर लाउड स्पीकरण के माध्यम से ट्रेफिक नियंत्रण के प्रयासों में वृद्वि की गई है । अब नवाचार के माध्यम से भी नागरिकों में जागरूकता एवं सहभागिता में वृद्वि लाने हेतु एक नवीन प्रयास किया जानेवाला है । यह प्रयास Cqube नामक संस्था के साथ मिलकर किया जावेगा । Cqube एक कन्सल्टेंसी कम्पनी है जिसके के फाउंडर श्री हर्ष होल्कर हैं । यह संस्था मुखयतः समाज की हितकारी योजनाओं में योगदान देती हैं । इस संस्था ने ट्रेफिक सुधार के संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट भी प्रस्तुत की है जिसका अध्ययन करने के उपरांत इसे लागू करने का निर्णय श्री वरूण कपूर, अतिमनि, इन्दौर जोन ने लिया है । Cqube द्वारा तैयार किये गये मास्टर प्लान अनुसार योजना में आनेवाले व्यय का वहन स्वयं संस्था द्वारा सार्वजनिक एवं निजी उपक्रमों से generate किये गये धनराशि के आधार पर ही किया जावेगा, जिसका व्यय पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जावेगा ।
                अति. पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर ने आगे बताया कि लागू की जानेवाली योजना में आदर्श मार्गों को विकसित करना, लेफ्‌ट टर्न को लाईफ सेवर टर्न ¼life saver turn½ के रूप में प्रचारित कर इसे सम्पूर्ण शहर के मुखय चौराहों पर विकसित करना और इसके साथ-साथ कई और नवाचारों के साथ यह योजना शीघ्र प्रारंभ होनेवाली है । Cqube संस्था द्वारा चलाई जानेवाली इस योजना के सुचारू क्रियान्वयन हेतु श्री महेन्द्र जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) को नोडल अधिकारीएवं श्री उमाकांत चौधरी, उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात) को इनके सहायतार्थ नियुक्त किया गया है । इन्दौर ट्रेफिक पुलिस इन योजनाओं का अध्ययन कर लागू अवश्य करेगी ताकि न केवल ट्रेफिक जैसी जटिल समस्या में सुधार लाया जा सके अपितु नागरिकों को भी इस समस्या से जल्द से जल्द निदान मिल सके । श्री कपूर ने यह भी बताया कि इस प्रकार की सक्रिय व सुनियोजित योजना यदि कोई और संस्था भी लाना चाहे तो उनका भी सहर्ष स्वागत है ।



· चोरी की गाड़ी पर अवैध शराब ले जाते हुआ बदमाश, पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा गिरफ्तार। · आरोपी के कब्जे से 21000 रू. कीमत की 06 पेटी देशी शराब सहित चोरी की गाड़ी भी हुई बरामद।




            पुलिस थाना भंवरकुआं को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि, एक व्यक्ति बिना नंबर की मोटर साईकल पर शराब लेकर पालदा से जाने वाला है। जिस पर थाना प्रभारी श्री संजय शुक्ला द्वारा तत्काल सउनि. रामप्रसाद मालवीय की एक टीम को मौके पर रवाना किया गया। टीम द्वारा वहां पर जाकर, संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम धर्मेन्द्र उर्फ धम्मू पिता राम मनोहर यादव उम्र 24 साल नि. 56/3 श्रीराम नगर मूसाखेड़ी इंदौर बताया, जिसके कब्जे से 06 पेटी देशी शराब कीमती 21000 रू जप्त की गयी। आरोपी के पास स्थित मोटर सायकल के संबंध में पूछने पर उसने चुराना बताया है, जिसके संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपीको गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 150 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 04 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 03 मई 2019 के सुबह से आज दिनांक 04 मई 22019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 150 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

31 आदतन व 37 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 मई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 31 आदतन व 37 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

14 गैर जमानती(स्थायी), 35 गिरफ्तारी एवं 97 जमानतीवारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 मई 2019 को 14 गैर जमानती(स्थायी), 35 गिरफ्तारी एवं 97 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 03 मई 2019 को 17.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रूपेश पिता अनिल पगारे तथा संतोष पिता रमेश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 मई 2019 को 11.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्णी भट्‌टे के पास सें सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, मनोज पिता कन्हैयालाल जरिया, सतीश पिता तुलसीराम सिमरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 650 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियेंगयें।
                पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 03 मई 2019 को 22.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केशर बाग ब्रिज के पास देवेन्द्र नगर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ठाकुर पिता एड़ुराम शंकरपुरे, अमित पिता कमल जामदार तथा अशोक पिता नरसिंह अचाने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 750 रू. नगदी, तीन मोबाइल व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 14 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 03 मई 2019 को 17.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम हिण्डोलिया से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम हिण्डोलिया निवासी छतरसिंह पिता कालूसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6000 रू. कीमत की 120 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 03 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 188 चांदमारी का भट्‌टा इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता सूरजसिंह,151 पंचमूर्ति नगर इंदौर निवासी दिनेश उर्फ भूरू पिता जमनालाल शर्मा, 66 वर्धमान नगर इंदौर निवासी अब्बू उर्फ आबिद पिता शाकिर खान तथा ग्राम सिंहासा बागरी मोहल्ला जवाहर टेकरी इंदौर निवासी श्रीराम पिता सीताराम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 5080 रू. कीमत की 84 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 03 मई 2019 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुलिया के पास ग्राम सांतेर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, दुर्गापीठ महूं गांव निवासी दिनेश पिता समुदंर सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 03 मई 2019 को 22.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर किशनगंज नाका ब्रिज के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, म.नं. 77 हरिनायाखेड़ी किशनगंज इंदौर निवासी जगदीश उर्फ जग्गा पिता महावीर लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रू. कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 03 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर दिग्विजिय मल्टी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 8/3 चंद्रभागा जूनी इंदौर निवासी भूपेन्द्र पिता दीपेश जोशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1750 रू. कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 03 मई 2019 कों 23.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवसागर कालोनी पुलिया के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम भड़किया इंदौर निवासी रोहित पिता नंदराम भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2500 रूपयें कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 03 मई 2019 को 12.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम नं. 155 के पास खेत से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 16 शुभम नगर इंदौर निवासी नेमू पिता मोहनलाल रैकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 मई 2019 कों 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणेश्वरी कुण्ड के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 21/5 बाणगंगा नाका इंदौर निवासीआशीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 03 मई 2019 कों 01.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बापट चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 165/4 मेघदूत नगर इंदौर निवासी निक्की उर्फ निलेश पिता विजय सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 मई 2019 कों 19.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विश्रांति चौराहे से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जबरन कालोनी निवासी एक नाबालिक बालक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रू. कीमत की 19 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 03 मई 2019 कों 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह मैदान खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 12 बी ताज नगर खजराना इंदौर निवासी अरशद उर्फ समद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेंवन करते हुए मिला, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 मई 2019-पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 03 मई 2019 को 01.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उज्जैन गेट के सामने छोटी ग्वालटोली से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, विश्वकर्मा पथ बड़नगर जिला उज्जैन निवासी हरीश खत्री को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 03 मई 2019 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झकोरे कंट्रोल के पास नेहरू नगर से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 282 रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी विशाल उर्फ हाडा पिता प्रकाश मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 मई 2019 को 11.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 60/6 परदेशीपुरा के सामने से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 60/6 परदेशीपुरा इंदौर निवासीराजेश पिता लक्ष्मण सिंह सिकरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 03 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, हबीब कालोनी खजराना इंदौर निवासी मंजू पिता मोहम्मद यूसुफ तथा अशरफी नगर खजराना निवासी आता पिता कल्लू पठान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 03 मई 2019 को 10.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मजदूर चौक एवं देशी कलाली के पास चंदन नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 145 लाबरिया भेरू इंदौर निवासी सुन्दर पिता रिछु चौहान तथा पानी की टंकी के पास चंदन नगर इंदौर निवासी राजू पिता रामसिंह भीलाले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कलदिनांक 03 मई 2019 को 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मधुमिलन गार्डन के सामनें पिपलियापाला रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 74 एकता नगर पिपल्याराव इंदौर निवासी मुकेश पिता रामसिंह तवंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 03 मई 2019 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम मुरादपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम मुरादपुरा थाना सांवेर निवासी राहुल पिता बाबूसिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 03 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू पार्क के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 541 शंकरगंज जिन्सी इंदौर निवासी विकास पिता रविशंकर यादव, 42 शहीद हेमू कालोनी किला मैदान इंदौर निवासीअरविंद पिता मन्नालाल बदनावरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।