Wednesday, January 20, 2010

हत्या के मामले में फरार, दो हजार रूपये का इनामी सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक गिरीश सुबेदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर जयन्तसिह राठौर व उनके अधिनस्थ प्रधान आरक्षक बाबूसिह, अशरफअली, आरक्षक हुकमशर्मा, दिलीप, जितेन्द्र, मनोहर, विक्रम तथा नीलेश द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक २० जनवरी २०१० को चोईथराम मण्डी चौराहे से चोरी की मोटर सायकल एमपी-१३/जेएच/०८६६ पर जा रहे संतोष पिता श्रीकृष्ण यादव (२३) निवासी ग्राम छोटी हरदा पुलिस थाना हरदा जिला हरदा, अजय उर्फ कालू पिता भवॅरसिह राठौर (१९) निवासी ग्राम चिकली थाना खातेगांव जिला देवास, तथा दिनेश पिता गब्बूलाल पंवार (२१) निवासी करोंद कॉफी थाना नेमावर जिला देवास को पकडा। पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान आरोपी संतोंष के कब्जे से एक चाकू , आरोपी दिनेश के कब्जे से एक गुप्ती, तथा मोटर सायकल चला रहे अजय के कब्जे से उपरोक्त मोटर सायकल जो कि इसने जिला उज्जैन से चोरी की थी जो बरामद की गई। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे ज्ञात हुआ कि संतोष यादव, के विरूद्ध थाना हरदा में नकली नोट, हत्या, लूट, आदि के कुल ७ प्रकरण पंजीबद्ध है, विगत सात माह पूर्व हरदा में इसने किसी लडकी की हत्या कर दी थी, घटना के समय से ही संतोष फरार था, इसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदा द्वारा दो हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। इन्दौर पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी की सूचना पुलिस हरदा को दे दी गई है, जिसे लेने के लिये हरदा पुलिस की एक टीम रवाना हो चुकी है। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर तीनो आरोपियो से संघन पूछताछ की जा रही हैं इनसे अभी और भी कई संघीन वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

कुख्यात गुण्डा रासुका के तहत निरूद्ध

पुलिस बांणगंगा द्वारा दिनांक १९/०१/२०१० को कुख्यात गुण्डा पिन्टू उर्फ सज्जनसिह पिता बाबूसिह ठाकुर निवासी भागीरथपुरा इन्दौर को गिरफ्तार किया है।आरोपी पिन्टू उर्फ सज्जनसिह की अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु जिलाधीश इन्दौर द्वारा इसको एक वर्ष की अवधि के लिये राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध करने के आदेश जारी किये है, ज्ञात हो कि आरोपी के विरूद्ध २१ प्रकरण विभिन्न न्यायालय मे विचाराधीन है, जिनमें हत्या का प्रयास, मारपीट, लडाई झगडे, २५आर्म्सएक्ट, अवैध वसूली, जबरन कब्जा करना आदि है। पुलिस बाणंगगा द्वारा दिनांक १९/०१/२०१० को कुख्यात गुण्डा पिन्टू उर्फ सज्जनसिह पिता बाबूसिह ठाकुर निवासी भागीरथपुरा इन्दौर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे रखने हेतु सेन्ट्रल जैल भोपाल भेजा गया है।

०२ स्थाई, ३० गिरफ्तारी व १०६ जमानतीय, वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ३० गिरफ्तारी व १०६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ३० गिरफ्तारी व १०६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

०८ आदतन अपराधी एवं १२ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०८ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०८ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध शराब सहित आठ गिरफ्तार

पुलिस ऐरोड्रम द्वारा दिनांक १९ जनवरी २०१० को न्यू बोहरा कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही गांधीनगर इन्दौर निवासी शेलेन्द्र पिता रतनलाल (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१ हजार ६०० रूपये कीमत की १८ बोरियों मे भरी ७२० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस खजराना द्वारा दिनांक १९ जनवरी २०१० को बिचोली हप्सी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले सरदार पिता मांगीलाल (४०), तथा भूरी टैकरी इन्दौर निवासी विजय पिता नारायण (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस सिमरोल द्वारा दिनांक १९ जनवरी २०१० को पोल्ट्री फार्म के सामने सिमरोल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम दतोदा के रहने वाले मोहनसिह पिता जालमसिह (४०), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस मानपुर द्वारा दिनांक १९ जनवरी २०१० को ग्राम खुर्दा मानपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले सैलिक्स पिता मायकल क्रिश्चन (४५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २१ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस सांवेर द्वारा दिनांक १९ जनवरी २०१० को ग्राम कजलाना से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले बाबूलाल पिता तुलसीराम (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए १३ जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक १९ जनवरी २०१० को ग्राम नायता मुण्डला इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले गब्बर पिता कादरखां, तथा सहजाद पिता हाकमखां को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६ हजार ७७५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दिनांक १९ जनवरी २०१० को सुदामानगर झोपडपट्टी इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले दिलीप, उत्तम, मुरली, तथा संतोष को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २८० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक १९ जनवरी २०१० को नन्दानगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मोनू, चन्दरसिह, दिनेश, चवेतन, तथा दिलीपसिह को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस एम.जी.रोड द्वारा दिनांक १९ जनवरी २०१० को गंजीकम्पाउण्ड इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही चिमनबाग इन्दौर निवासी सुन्दरसिह पिता हरीसिह पंवार (६४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की है। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक १९ जनवरी २०१० को श्यामाचरण शुक्लानगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले मनोज पिता संतोंष शिन्दे (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४२५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक १९ जनवरी २०१० को नेहरू पार्क इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले सिन्धी मोहल्ला पीथमपुर निवासी उजहरखान पिता मतीन खां (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा दिनांक १९ जनवरी २०१० को लाबरियाभैरू इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले गोलू पिता रामू बरमुुण्डा (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस चन्दननगर द्वारा दिनांक १९ जनवरी २०१० को सिरपुर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही गीतानगर इन्दौर निवासी दिनेश पिता नन्दकिशोर (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक संतूर बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।