Wednesday, January 20, 2010

हत्या के मामले में फरार, दो हजार रूपये का इनामी सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक गिरीश सुबेदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर जयन्तसिह राठौर व उनके अधिनस्थ प्रधान आरक्षक बाबूसिह, अशरफअली, आरक्षक हुकमशर्मा, दिलीप, जितेन्द्र, मनोहर, विक्रम तथा नीलेश द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक २० जनवरी २०१० को चोईथराम मण्डी चौराहे से चोरी की मोटर सायकल एमपी-१३/जेएच/०८६६ पर जा रहे संतोष पिता श्रीकृष्ण यादव (२३) निवासी ग्राम छोटी हरदा पुलिस थाना हरदा जिला हरदा, अजय उर्फ कालू पिता भवॅरसिह राठौर (१९) निवासी ग्राम चिकली थाना खातेगांव जिला देवास, तथा दिनेश पिता गब्बूलाल पंवार (२१) निवासी करोंद कॉफी थाना नेमावर जिला देवास को पकडा। पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान आरोपी संतोंष के कब्जे से एक चाकू , आरोपी दिनेश के कब्जे से एक गुप्ती, तथा मोटर सायकल चला रहे अजय के कब्जे से उपरोक्त मोटर सायकल जो कि इसने जिला उज्जैन से चोरी की थी जो बरामद की गई। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे ज्ञात हुआ कि संतोष यादव, के विरूद्ध थाना हरदा में नकली नोट, हत्या, लूट, आदि के कुल ७ प्रकरण पंजीबद्ध है, विगत सात माह पूर्व हरदा में इसने किसी लडकी की हत्या कर दी थी, घटना के समय से ही संतोष फरार था, इसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदा द्वारा दो हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। इन्दौर पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी की सूचना पुलिस हरदा को दे दी गई है, जिसे लेने के लिये हरदा पुलिस की एक टीम रवाना हो चुकी है। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर तीनो आरोपियो से संघन पूछताछ की जा रही हैं इनसे अभी और भी कई संघीन वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

No comments:

Post a Comment