Thursday, July 12, 2018

तंत्र-मंत्र के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर ठगी करने वाला फर्जी तांत्रिक व उसका साथी, क्राईम ब्राँच इन्दौर की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 12 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर लोगों को झांसे में लेकर उनके साथ छलकपट कर, धोखाधड़ी एवं ठगी करने वाले आरोपियों की पतारसी कर, उन्हें गिरफ्तार करने तथा ऐसी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त आरोपियों पर उचित वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री अनिल सिंह राठौर के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच की टीम का गठन किया जाकर, टीमों को इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच इंदौर कीटीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना तुकोगंज क्षेत्र मे स्टार्लिंग कांप्लेक्स की प्रथम मंजिल (एम-12)  पर दिल्ली का एक तांत्रिक आकर किराये का ऑफिस खोलकर, लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है। इस तांत्रिक ने पम्पलेट इत्यादि में विज्ञापन छपवाकर (जिसमें वशीकरण, मनचाहा प्यार, प्रेम विवाह, कोख मे बाधा, रुठो को मनाना, गृह क्लेश, बंदिश-बंधन खोलना, सौतन व दुश्मन से छुटकारा आदि लेख किया गया था) सौ प्रतिशत निश्चित एवं तुरंत समाधान के प्रलोभन देकर, आगंतुको को मूर्ख बनाकर तंत्र-मंत्र और प्रेत बाधा निवारण आदि के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपयों की ठगी करने का काम कर रहा है। सूचना की तस्दीक करते हुये, क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा थाना तुकोगंज पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये उल्लेखित पते पर दबिश देकर 1. शमीम पिता अब्दुल गफूर उम्र 57 साल निवासी 308-ए करावल नगर नई दिल्ली एवं उसके सहयोगी 2. मयंक पिता बालेस्टर शर्मा उम्र 19 साल निवासी ग्राम धुरावल दौराल जिला मेरठ उ.प्र. को घेराबंदी कर धरबोचा। दोनों आरोपियों ने पुलिस टीम को पूछताछ में वर्तमान में सरवटे बस स्टैण्ड पर दीपमाला लॉज मे रहना बताया एवं आरोपियोंने यह भी बताया कि वह अपनी पहचान छुपाने के लिये समय-समय पर इंदौर शहर में ठहरने के लिये स्थान तब्दील करते रहते थे। आरोपी शमीम पिता अब्दुल गफूर ने बताया कि वह मूलतः दिल्ली का रहने वाला है एवं उसका सहयोगी मयंक मेरठ उ. प्र. का निवासी है। दोनो चार-पांच माह से स्टार्लिंग कांप्लेक्स की प्रथम मंजिल एम-12 पर, 6000 रू मासिक किराये पर ऑफिस लेकर तंत्र क्रिया कर भूत प्रेत बाधा निवारण व बच्चे नहीं होने पर महिलाओ की कोख बाधा निवारण करने का ढोंग करते थे जिसमे वे ग्राहक से पहले 200 रू बतौर फीस लेते थे किंतु ग्राहक को एक बार झांसे में लेने के बाद आरोपीगण विभिन्न प्रकार की तंत्र क्रियाओं का बहाना कर, अथवा तंत्र-मंत्रों के दुर्भाव के प्रकोप से लोगों को डरा धमकाकर मोटी रकम ऐंठते थे। दोनों आरोपियों द्वारा सैकड़ों ग्राहकों से इस प्रकार की धोखाधङी की गई है, तथा विभिन्न प्रकार के तंत्र प्रयोगों से संकट निवारण के उपाय बताकर निवारण सामग्री के एवज में, ये आरोपीगण ग्राहकों से अच्छी खासी रकम वसूल करते थे।
आरोपियों के दफ्तर से जप्त किये गये रजिस्टर के आधार पर ग्राहकों की जानकारी ज्ञात की जा रही है, जिनसे पूछताछ केबाद आरोपियों के और काले कारनामे पुलिस को ज्ञात हो सकेंगें। आरोपीगण इंदौर के अलावा अन्य विभिन्न शहरों में पूर्व में भी इस प्रकार से धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं, जिसके संबंध में जानकारी पता की जा रही है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर, इनके विरूद्ध पुलिस थाना तुकोगंज में अपराध क्र 346/18 धारा 420, 34 भादवि एवं धारा (7) ड्रग्स एवं मैजिक रेमेडीज ऑब्जेक्शनल एडवरटाईज एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर, वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है, जिसमें अन्य लोगों की संलिप्तता उजागर होने पर उनके विरूद्ध भी उचित वैधानिक कार्यवही की जायेगी।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 169 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 12 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 जुलाई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 80 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 89 आरोपियों, इस प्रकार कुल 169 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

16 आदतन व 40 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 12 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 40 संदिग्ध बदमाशोंको गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी एवं 79 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 12 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 जुलाई 2018 को 06 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी एवं 79 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 जुलाई 2018-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई को 0.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम मंदिर के पास मालवीय नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, नेहरू नगर इंदौर निवासी मुकेश पिता सदाशिव कागदे तथा मुकेश पिता बाबूलाल मुवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 400 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
      पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई को 13.50 बजे, तुलसी कॉम्पलेक्स के पासपरदेशीपुरा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 74 खातीपुरा गौरीनगर इंदौर निवासी सागर पिता ओमप्रकाश राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 580 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध भांग सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 जुलाई 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2018 को 19.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवमंदिर के पास लालगली परदेशीपुरा से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 19/3 गाड़ी अड्‌डा जूनी इंदौर निवासी अजय उर्फ नन्नू पिता बद्रीलाल बनोधा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
      पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 जुलाई 2018- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोहन चौराहा शांति नगर एवं फिरदौस नगर इंदौर से अवैधहथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 922/1 शांति नगर मूसाखेड़ी इंदौर निवासी गुड्‌डू पिता ओमप्रकाश राठौर तथा फिरदौस नगर नई पुलिया के पास इंदौर निवासी इमरान पिता इशाक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक अवैध चाकू जप्त किया गया।  
      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

13 आदतन व 35 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 12 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 35 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 80 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 12 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 जुलाई 2018 को 05 गैरजमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 80 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 जुलाई 2018-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई को 18.10 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जूना पीठा वाली गली मंदिर के पास इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, मल्हार पल्टन इंदौर निवासी अमन पिता संतोष यादव तथा मल्हार पल्टन इंदौर निवासी नवीन उर्फ बंटी पिता अनिल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 4345 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
      पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई को 17.20 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कजलीगढ़ किले के पास से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, रोहित पिता परसराम पाटीदार, धर्मेन्द्र पिता आनन्दीलाल प्रजापति, गणेश पिता रामचंद्र प्रजापति सभी निवासी बिजलपुर इन्दौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से450 रू. नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 जुलाई 2018- पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2018 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शमशान घाट के पास नाथ मोहल्ला अहिरखेड़ी इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नाथ मोहल्ला अहिरखेड़ी इंदौर  निवासी अर्जुन पिता लाला नाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2018 को 18.10 बजें, युवराज ढाबा, हतुनिया फाटा ग्राम हतुनिया से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम हतुनिया थाना क्षिप्रा जिला इंदौर निवासी सचिन पिता सेवाराम खेलवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2018 को रेलवे क्रासिंग चोरल एवं ग्राम तिन्छा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम गजिन्दा निवासी रामेश्वर पिता विक्रम चौहान तथाग्राम तिन्छा निवासी रितेश पिता भंवरसिंह गेहलोद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 जुलाई 2018- पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2018 को 00.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 1998 न्यू द्वारकापुरी इंदौर निवासी शेखर उर्फ राजवीर पिता राजू वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।     
      पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2018 को 20.25 बजें, बस स्टेण्ड सिमरोल से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, टाल मोहल्ला महूं निवासी मो. फैज अली पिता मो. शकील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
      पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2018 को 11.30 बजें, ग्राम फरकोदा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम फरकोदा निवासी मनोज उर्फ पप्पू पिता कंवरलाल जाट को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।