Saturday, December 19, 2009

फरार आरोपियो की न्यायालय में उपस्थिति हेतु उद्घोषणा

पुलिस थाना सांवेर में दर्ज अपराध धारा ४२०.भादवि, के फरार आरोपी सत्यनारायण पिता रामअवतार यादव निवासी महेश यादव नगर बाणगंगा इन्दौर को न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी सांवेर जिला इन्दौर ने धारा ८२ जा.फो. के तहत उद्घोषणा जारी कर यह अपेक्षा की है कि वह मेरे समक्ष जेएमएफसी न्यायालय सांवेर मे दिनांक १९ जनवरी २०१० को हाजिर होवे। पुलिस थाना सांवेर पर दिनांक ०१ नवम्बर २००८ को रामस्नेही पिता पंचमदास बौरासी निवासी बाणगंगा इन्दौर की रिपोर्ट पर आरोपी श्याम उर्फ राधेश्याम पिता केसरसिह गारी (३५) निवासी ग्राम ईमलीखेडा , सत्यनारायण पिता रामअवतार यादव निवासी महेश यादव नगर इन्दौर, मलखानसिह पिता गब्बूसिह निवासी ग्राम इमलीखेडा, गब्बूसिह पिता रतनसिह निवासी ग्राम इमलीखेडा तथा दिनेश शर्मा पिता बद्रीलाल शर्मा निवासी ग्राम इमलीखेडा के विरूद्ध धारा ४२० भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था जिसमें विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा आरोपी श्याम उर्फ राधेश्याम, मलखानसिह, गब्बूसिह, को गिरफ्तार कर लिया था, तथा आरोपी दिनेश शर्मा, की मृत्यु हो चुकी है परन्तु आरोपी सत्यनारायण अभी तक फरार है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा काफ ी प्रयास किये गये किन्तु वह गिरफ्तार नही हो सका है। इसी प्रकार पुलिस थाना सांवेर में दर्ज अपराध धारा ३६३.३६६..भादवि, के फरार आरोपी जितेन्द्र पिता बाबूलाल निवासी ग्राम राजोदा सांवेर जिला इन्दौर को न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी सांवेर जिला इन्दौर ने धारा ८२ जा.फो. के तहत उद्घोषणा जारी कर यह अपेक्षा की है कि वह मेरे समक्ष जेएमएफसी न्यायालय सांवेर मे दिनांक १९ जनवरी २०१० को हाजिर होवे। दिनांक १५ जून २००९ को शाम १९.३० बजे पुलिस थाना सांवेर पर विक्रम पिता मूलचन्द निवासी ग्राम राजोदा ने सूचना दी कि दिनांक १४ जून २००९ को १७ वर्षीय लडकी बिना बताये घर से कही चली गई है जिस पर से पुलिस सांवेर द्वारा गुमशुदगी दर्ज कर जॉच मे लिया गया जॉच पर से अपराध धारा ३६३.३६६ भादवि का अपराध आरोपी जितेन्द्र पिता बाबूलाल निवासी ग्राम राजोदा के विरूद्ध पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया, आरोपी जितेन्द्र घटना दिनांक से फरार है आरोपी की गिरफ्तारी का काफी प्रयास किया लेकिन कोई सफलता हासिल नही हुई।

०३ स्थाई, ४४ गिरफ्तारी व १९३ जमानतीय, वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०३ स्थाई, ४४ गिरफ्तारी व १९३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०३ स्थाई, ४४ गिरफ्तारी व १९३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

०३ आदतन अपराधी एवं १७ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर १४८ वाहनो के चालान बनाये

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत १४८ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की गई, जिसके तहत १४८ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।

अवैध हथियार सहित तीन युवक गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दिनांक १८ दिसम्बर २००९ को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए तीन बदमाशो को हथियारो सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक १८ दिसम्बर २००९ को रूस्तम का बगीचा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले अशोक पिता मांगीलाल (४०) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस बेटमा द्वारा कल दिनांक १८ दिसम्बर २००९ को पेट्रोल पम्प के सामने आम रोड बेटमा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ग्राम बजरंगपुरा माचल निवासी रवि पिता सर्विस पारदी (२४), तथा पीथमपुर निवासी महेश पिता रूपसिह भील (२१) को पकडा तथा पुलिस इनके कब्जे से एक -एक छूरा बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए पॉच जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस गौेतमपुरा द्वारा कल दिनांक १८ दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पाटीदार कालोनी गौेतमपुरा से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले बाबूलाल, जयराम, रामचन्द्र, सत्यनारायण तथा शंकरलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७५५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस गोैतमपुरा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित दो युवक गिरफ्तार

पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १८ दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महेश यादव नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचते हुए यही के रहने वाले दीपक पिता कानसिह (२२) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से १९ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस सिमरोैल द्वारा कल दिनांक १८ दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम चिकली से अवैध शराब बेचते हुए यही ग्राम चिकली निवासी बुद्धलाल पिता रामलाल भील (२३) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से १४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

चालक एवं परिचालको के पहचान पत्र

डी एस पी यातायात श्री प्रदीप चौहान, ने बताया कि यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा व्यवसायिक वाहनों के चालकों की सुविधा के लिए ब्लु कार्ड व सी एन जी वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड का प्रावधान रखा गया है जिसके अंतगर्त सभी यात्री वाहन, माल वाहक वाहन, स्कूल वाहन व समस्त प्रकार के वाहन जिनका व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है , उनके चालक एवं परिचालको के पहचान पत्र बनाये जा रहे है। अतः वाहन संचालको से अनुरोध से है कि वे अपने चालक एवं परिचालको के पहचान पत्र ३०.१२.२००९ तक बनबा लेवे अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी। परिचय पत्र बनवाने के लिये ड्रायविंग लायसेंस, बीमा, फिटनेस, परमिट की कॉपी एवं फाटो संलग्न करे। चालक एवं परिचालको के पहचान पत्र बनवाने के लिये प्रातः १० बजे से शाम ५ बजे तक का समय यातायात थाना सेन्ट्रल कोतवाली पर रखा गया है व २२.१२.२००९ से महू नाका (यातायात) थाने पर यह सुविधा जारी रहेगी।