Saturday, December 19, 2009

चालक एवं परिचालको के पहचान पत्र

डी एस पी यातायात श्री प्रदीप चौहान, ने बताया कि यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा व्यवसायिक वाहनों के चालकों की सुविधा के लिए ब्लु कार्ड व सी एन जी वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड का प्रावधान रखा गया है जिसके अंतगर्त सभी यात्री वाहन, माल वाहक वाहन, स्कूल वाहन व समस्त प्रकार के वाहन जिनका व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है , उनके चालक एवं परिचालको के पहचान पत्र बनाये जा रहे है। अतः वाहन संचालको से अनुरोध से है कि वे अपने चालक एवं परिचालको के पहचान पत्र ३०.१२.२००९ तक बनबा लेवे अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी। परिचय पत्र बनवाने के लिये ड्रायविंग लायसेंस, बीमा, फिटनेस, परमिट की कॉपी एवं फाटो संलग्न करे। चालक एवं परिचालको के पहचान पत्र बनवाने के लिये प्रातः १० बजे से शाम ५ बजे तक का समय यातायात थाना सेन्ट्रल कोतवाली पर रखा गया है व २२.१२.२००९ से महू नाका (यातायात) थाने पर यह सुविधा जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment