Sunday, November 25, 2012

चल समारोह यातायात व्यवस्था


इन्दौर -दिनांक 25 नवम्बर 2012- कल दिनांक 26.11.2012 को सिख समाज व्दारा प्रकाश पर्व के अवसर पर चल समारोह का आयोजन किया जा रहा है जो ईमली साईब गुरूद्वारा से प्रारम्भ होकर राजवाड़ा, एम.जी.रोड़ कोठारी मार्केट, शास्त्री ब्रिज, रीगल चौराहा, आर.एन.टी.मार्ग नेहरू प्रतिमा, पटेल प्रतिमा, पटेल ब्रिज, जवाहर मार्ग होता हुआ सैफी चौराहा से होकर पुनः यद्गावंत रोड़ चौराहा स्थित ईमली साईब गुरूद्वारा चौराहें पर समाप्त होगा। 
         उक्त चल समारोह प्रातः 11:00 बजे से प्रारम्भ होकर देर रात तक चलेगा। कार्यक्रम में हजारो की संखया में महिला पुरूष भाग लेते है उक्त आयोजन को देखते हुएं, यातायात पुलिस विभाग व्दारा सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्थानो से मार्ग परिवर्तन किया गया हैं:-
1.   प्रातः 11:00 बजे के पद्गचात जवाहर मार्ग से राजबाड़ा की और सामान्य यातायात नही जा पायेगा। इसी तरह 12:00 बजे से एम.जी.रोड़ पर राजबाड़ा से आगे का मार्ग परिवर्तित रहेगा।
2. संजय सेतु से होकर राजबाड़ा या जवाहर मार्ग पर नन्दलालपुरा से आगे का मार्ग परिवर्तित रहेगा।
3. कलेक्ट्रेट से होकर राजवाड़ा की ओर जाने वाला ट्राफिक मच्छीबाजार से परिवर्तित होकर पढ़रीनाथ थाना, रेशम गली से जवाहर मार्ग तक आ सकता है। जिससे पटेल प्रतिमा की ओंर जाया जा सकता है। 
4. सिटी बसे कलेक्ट्रेट से मोती तबेला आकर वापस पलसीकर ,सपना संगीता रोड़ होकर आगे जा सकती है।
5. जवाहर मार्ग होकर राजमोहल्ला अथवा शास्त्री ब्रिज से राजवाड़ा जाने के लिये कृष्णपुरा तक यातायात चालू रहेगा। आगे छोटे वाहन आड़ा बाजार अथवा फ्रूट मार्केट होकर नन्दलालपुरा या जवाहर मार्ग जा सकते है। इस रास्ते पर कृष्णपुरा के आगे सिटी बस नही चलेगी, राजमोहल्ला, गंगवाल बस स्टेण्ड, जाने के लियें कबूतर खाना, गोतमपुरा, सुभाष मार्ग अथवा सपना संगीता रोड़ का उपयोग किया जा सकता है। सभी प्रमुख स्थानो पर ट्राफिक परिवर्तन हेतु यातायात पुलिस के व्दारा व्यवस्थायें लगाई जा रही है।
जुलूस के जवाहर मार्ग पर होने की स्थिती में :-
टाटा मैजिक, सिटीबस, सिटीवेन एवं सभी प्रकार के लोड़िंग वाहनों को राजमोहल्ला से बड़ागणपति सुभाष मार्ग के वैकल्पिक मार्ग पर डायवर्ट किया जावेगा। जबकि कार एवं आटो स्तर के वाहनों को मालगंज से लोहार पट्‌टी की ओर डायवर्ट किया जावेगा जो टोरी कार्नर से एम.जी.रोड़ अथवा सुभाषमार्ग से जा सकेगें। दुपहिया वाहनों को नर्सिहबाजार से सीतलामाता बजार की ओर डायवर्ट किया जावेगा, जो कि गोराकुण्ड से एम.जी.रोड़ अथवा सुभाष मार्ग पर जा सकेगें। बियाबानी बम्बई बजार, मच्छीबजार को जाने वाले वाहन भी मालगंज नर्सिगबजार से तदनुसार डायवर्ट किये जावेगें। इसी प्रकार पटेल प्रतिमा से वाहनों को डायवर्ट किया जावेगा जो रेल्वे स्टेशन शास्त्री चौक एम.जी.रोड़ होकर मृगनयनी एवं सुभाष मार्ग से आ जा सकेगें। संजय सेतु से जवाहर मार्ग जाने वाले वाहनों को सुभाष मार्ग पर डायवर्ट किया जावेगा, पंढरीनाथ की ओर से जवाहर मार्ग आने वाले वाहनों को सिटीबस, नगरसेवा, को पंढ़रीनाथ से कलेक्ट्रेट होकर जाना पड़ेगा, जबकि अन्य वाहन पढ़रीनाथ से मच्छीबाजार,निहालपुरा,नयापीठा होकर जा सकेगें।

राजबाड़ा, एम.जी.रोड़ पर जुलूस होने पर :- सभी प्रकार के फोर व्हीलर वाहनों को थाना मल्हारगंज गोराकुण्ड के सामने से सुभाष मार्ग की ओर डायवर्ट किया जावेगा, एवं दुपहिया वाहनों को सुभाष चौक से सुभाष मार्ग ईमामबाड़ा की ओर जा सकेगें जबकि यशवन्त रोड़ से राजबाड़ा की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा। इसी प्रकार एम.जी.रोड़ में हायकोर्टतिराहा से वाहनों को लेन्टर्न चौराहा जी.एस.टी.आय.टी.एस. की ओर डायवर्ट किया जावेगा, राजकुमार ब्रिज से जा सकेगा एवं मृगनयनी से राजबाड़ा की ओर जाने वाले सभी वाहनों को सुभाष मार्ग अथवा संजय सेतु की ओर से डायवर्ड किया जावेगा। रेल्वे स्टेशन की ओर से शास्त्री चौक आने वाले वाहन मालगोदाम से लेन्टर्न होकर एम.जी.रोड़ पर आ सकेगें। इसी प्रकार महुॅ एवं देवास से आने वाली उप नगरीय बसे पलासिया, हुकुमचन्द धण्टाधर, जंजीर वाला चौराहा, लेन्टर्न चौराहा, जी.एस.आय.टी.एस.तिराहा से होकर रेल्वे स्टेद्गान की ओर जायेगी एवं वापसी का मार्ग भी यही रहेगा। 
      यातायात पुलिस के व्दारा जुलूस के आयोजकों को बताया गया कि वे स्वयं सेवकों के माध्यम से जुलूस को इस प्रकार संचालित करवाये, जिससे मार्ग बाधित न हो, प्रमुख-प्रमुख चौराहों पर बीच-बीच में क्रॉसिंग करवाते रहे एवं पूरा सड़क घेर कर न चले विद्गोष शास्त्रीब्रिज एवं पटेल ब्रिज पर एक तरफ चले ताकि आधे हिस्से पर छोटे एवं एमरजेंसी वाहनों को निकलवाया जा सके। अतः इन मार्गो पर चलने वाले समस्त वाहन स्वामी एवं चालकों से अपील है कि जुलूस भ्रमण के दौरान यातायात पुलिस व्दारा उनकेवाहनों को डायवर्ट किये जाते समय वर्णित मार्गो का उपयोग कर आवागमन करें।

04 आदतन तथा 08 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 25 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 नवम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन तथा 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

30 गिरफ्तारी, 99 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 25 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 नवम्बर 2012 को 30 गिरफ्तारी व 99 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

जुऑ खेलते हुए मिले 11 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 25 नवम्बर 2012- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 24 नवम्बर 2012 को 17.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामनगर मसानिया के पास से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कमल, किरण, रोहित, राहुल, संदीप, पुरूषोत्तम, कन्हैयालाल, राहुल, जितेन्द्र, रूपेद्गा तथा सतीद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 8 हजार 450 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 नवम्बर 2012 को 15.10 बजे दुर्गा माता मंदिर की छत जीवन की फैल से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अनिल, भगवान, बबलू, अनिल तथा शेखर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 4 हजार 660 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 25 नवम्बर 2012- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 24 नवम्बर 2012 को 11.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बीएसएनएल ऑफिस के पास स्कीम नं. 71 से अवैध शराब ले जातेहुए मिले यही के रहने वाले सुनील पिता सुभाष (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक 24 नवम्बर 2012 को 13.00 बजे मस्जिद के पास गांगला खेडी से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले सुभाष पिता हरीद्गा (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 540 रूपये कीमत की 15 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।