Wednesday, May 9, 2012

प्रथम अन्तर पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता

इन्दौर -दिनांक 09 मई 2012- पुलिस अधीक्षक, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, इन्दौर श्री महेशचंद जैन द्वारा बताया गया कि कल दिनांक 08 मई 2012 से प्रथम अन्तर पुलिस प्रद्गिाक्षण विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का सुभारम्भ माननीय श्री के.सी. वर्मा, भा.पु.से. अति. पुलिस महानिरीक्षक, आरएपीटीसी इन्दौर के मुखय आतिथ्य में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में सम्पन्न हुये खेलो का परिणाम निम्नानुसार है -
फुटबॉल मैच -
1. उमरिया विरूद्व इन्दौर - विजेता उमरिया
2. रीवा विरूद्व मकरोनिया - विजेता रीवा
3. तिगरा विरूद्व उमरिया - विजेता उमरिया
4. तिगरा विरूद्व इंदौर - विजेता तिगरा
5. रीवा विरूद्व पचमढ़ी - ड्रा
फायनल - रीवा विरूद्व उमरिया

कबड्‌डी मैच -
1. रीवा विरूद्व पचमढ़ी - विजेता - पचमढ़ी
2. उमरिया विरूद्व तिगरा - विजेता - तिगरा
3. इंदौर विरूद्व उमरिया - विजेता - इंदौर
4. मकरोनिया विरूद्व रीवा - विजेता - रीवा
5. तिगरा विरूद्व इंदौर - विजेता - इंदौर
फायनल - पचमढ़ी विरूद्व इंदौर

खो-खो मैच -
1. उमरिया विरूद्व मकरोनिया - विजेता मकरोनिया
2. पचमढ़ी विरूद्व रीवा - विजेता - रीवा
3. मकरोनिया विरूद्वइंदौर - विजेता मकरोनिया
4. उमरिया विरूद्व इंदौर - विजेता उमरिया
5. पचमढ़ी विरूद्व तिगरा - विजेता तिगरा
फायनल - मकरोनिया विरूद्व रीवा

व्हालीबॉल मैच -
1. मकरोनिया विरूद्व इंदौर - विजेता मकरोनिया
2. तिगरा विरूद्व रीवा - विजेता रीवा
3. उमरिया विरूद्व मकरोनिया - विजेता मकरोनिया
4. इंदौर विरूद्व उमरिया - विजेता उमरिया
5. रीवा विरूद्व पचमढ़ी - विजेता रीवा
फायनल - रीवा विरूद्व मकरोनिया
    प्रतियोगिता का समापन समारोह कल दिनांक 10 मई 2012, गुरूवार का माननीय श्री राजेन्द्र कुमार, भा.पु.से. अति. पुमनि, प्रशिक्षण, पुलिस मुखयालय भोपाल के मुखय आतिथ्य में आयोजित किया जावेगा।

इंदौर का पता बता रही दो लड़कियों की गुमशुदगी के संबंध में

इन्दौर -दिनांक 09 मई 2012- इंदौर का पता बता रही दो लड़कियॉ चंचल उम्र 10 वर्ष तथा चांदनी उम्र 06 वर्ष, जो कि दिल्ली में इस वक्त प्रयास संस्था, तुगलकाबाद एक्सटेंशन दिल्ली मे, दिल्ली पुलिस स्टॉफ के द्वारा दिनांक 23.04.12 से पहुॅचाई गई है। कन्ट्रोल रूम इंदौर में दिल्ली से प्राप्त मोबाईल नं. 09891038030 में उक्त लड़कियों से बात की गई तो लड़कियॉ पिता का नाम मनोहर सिथोले बता रही है व दवा बाजार के आसपास रहना बता रही है। बच्चियों ने बताया कि पिता दवाई की गाड़ी चलाते है। इन्दौर के सिटी/देहात में वायरलेस सेट से प्रसारण कराया गया, परन्तु इस नाम की गुमशुदगी दर्ज होना नही पायी गयी। उक्त लड़कियॉ कही से गुम हुई है या इस संबंध में किसी को जानकारी हो तो कृपया 100 नं. पर सूचित करने का कष्ट करे।

06 आदतन, 18 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 मई 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन, 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

48 स्थाई, 52 गिरफ्तारी व 209 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 09 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 मई 2012 को 48 स्थाई, 52 गिरफ्तार व 209 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 मई 2012- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक08 मई 2012 को 20.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बेरवा समाज धर्मद्गााला कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर निवासी धर्मेन्द्र पिता अमरलाल (19) तथा गणेद्गा पिता रमेद्गा (28) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1800 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 08 मई 2012 को 17.15 बजे हम्माल मोहल्ला महूॅ से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले मोहम्मद जाकिर पिता मोहम्मद जहूर (28) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 190 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 08 मई 2012 को 20.05 बजे अजयबाग कॉलोनी मूसाखेड़ी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले मयूर नगर इंदौर निवासी विजय पिता अंबाराम (25) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 140 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 08 मई 2012 को 14.20 बजे लाल अस्पताल के पीछे इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले द्गिाक्षक नगर निवासी नरेन्द्र पिता लल्लू तथालोधीपुरा निवासी नवीन पिता ईद्गवरलाल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 75 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुये आरोपी 08 गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 मई 2012- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 08 मई 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर किद्गानगंज थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले नीमखेड़ा निवासी भगवान पिता मांगीलाल (34), किद्गानगंज निवासी राजू पिता रामकिद्गान (28) तथा चोरल निवासी हरि पिता मांगीलाल (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1730 रूपये कीमत की 54 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 08 मई 2012 को 21.05 बजे राम रहीम ढाबा के पीछे से अवैध शराब ले जाते हुए मिले मारूती नगर काली बिल्लोद निवासी संदीप पिता पुरूषोत्तम (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1265 रूपये कीमत की 19 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 08 मई 2012 को 10.05 बजे देवगुराड़िया से अवैध शराबले जाते हुए मिले यही के रहने वाले भगवान पिता मायकल (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 880 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 मई 2012 को 19.05 बजे कंजर मोहल्ला इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले नन्नू पिता कैलाद्गा तथा लाबरिया भैरू निवासी रितेद्गा पिता शेखर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 63 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 मई 2012 को 19.40 बजे महाराणा प्रताप नगर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 15/2 यादव नंदननगर निवासी विक्की पिता रमेद्गा (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 840 रूपये कीमत की 24 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।