इन्दौर -दिनांक 09 मई 2012- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक08 मई 2012 को 20.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बेरवा समाज धर्मद्गााला कुलकर्णी का भट्टा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही कुलकर्णी का भट्टा इंदौर निवासी धर्मेन्द्र पिता अमरलाल (19) तथा गणेद्गा पिता रमेद्गा (28) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1800 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 08 मई 2012 को 17.15 बजे हम्माल मोहल्ला महूॅ से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले मोहम्मद जाकिर पिता मोहम्मद जहूर (28) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 190 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 08 मई 2012 को 20.05 बजे अजयबाग कॉलोनी मूसाखेड़ी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले मयूर नगर इंदौर निवासी विजय पिता अंबाराम (25) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 140 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 08 मई 2012 को 14.20 बजे लाल अस्पताल के पीछे इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले द्गिाक्षक नगर निवासी नरेन्द्र पिता लल्लू तथालोधीपुरा निवासी नवीन पिता ईद्गवरलाल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 75 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 08 मई 2012 को 17.15 बजे हम्माल मोहल्ला महूॅ से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले मोहम्मद जाकिर पिता मोहम्मद जहूर (28) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 190 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 08 मई 2012 को 20.05 बजे अजयबाग कॉलोनी मूसाखेड़ी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले मयूर नगर इंदौर निवासी विजय पिता अंबाराम (25) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 140 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 08 मई 2012 को 14.20 बजे लाल अस्पताल के पीछे इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले द्गिाक्षक नगर निवासी नरेन्द्र पिता लल्लू तथालोधीपुरा निवासी नवीन पिता ईद्गवरलाल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 75 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment