Thursday, January 25, 2018

पुलिस थाना हातोद क्षेत्रान्तर्गत महिलाओं के सम्मान-सुरक्षा-स्वरक्षा अभियान संवाद कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 25 जनवरी 2018-राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर, महिला सुरक्षा के प्रति सामाजिक चेतना लाने के उद्‌देश्य से, म.प्र. शासन द्वारा सम्मान-सुरक्षा-स्वरक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन दिनाकं 24.1.18 से दिनाकं 28.2.18 तक किया जाना है। इसी तारतम्य मे पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर के निर्देशन में, पुलिस थाना हातोद क्षेत्रान्तर्गत थाना प्रभारी हातोद श्रीमती सविता चौधरी द्वारा सम्मान सुरक्षा स्वरक्षा संवाद का आयोजन आज दिनाकं 25.1.18 को पुलिस थाना हातोद प्रागणं मे रखा गया। जिसमे कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमती दीपाली जैन (उप पुलिस अधीक्षक महिलाअपराध प्रकोष्ठ जिला इन्दौर), श्री अखिलेश रेनवाल (नगर पुलिस अधीक्षक गांधीनगर जिला इन्दौर), श्री धीरेन्द्रसिंह परिहार (जे.एम.एफ.सी हातोद), डाक्टर शारदा त्रिवेदी (रिटायर्ड प्रोफेसर जी.डी.सी. कालेज, परामर्शदाता, मास्टर ट्रेनर महिला सशक्तिकरण विभाग), श्रीमती सरोज तिवारी (रिटायर्ड प्रोफेसर कस्तूरबा ट्रस्ट) व क्षेत्र के जनप्रतिनिधीगण सहित, 250 महिलाएं व बालिकाएं, गणमान्य नागरिक, आगनवाड़ी कार्यकर्ता व नगर सुरक्षा समिति सदस्य के साथ समस्त थाना स्टाफ उपस्थित रहे।

                उपस्थित अधिकारियों द्वारा महिला सुरक्षा एवं अपराधों के संबंध में शासन की विभिन्न योजनाओं व विधिक सहायता के बारें में विस्तार से बताया गया तथा इन्दौर पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता हेतु, वी.केयर.फोर.यू, महिला हेल्पलाईन, डायल-100, क्राईम वॉच, सिटीजन कॉप आदि के बारें में जानकारी दी गयी और साथ ही स्वंय सुरक्षा हेतु अपने आत्मबल को मजबूत बनाकर, डटकर हर परिस्थिति से निपटने की समझाईश देते हुए, पुलिस उनकी सहायता के लिये हर समय तत्पर है, ये विश्वास दिलाया गया।



पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता हेतु, ली गयी ऑटो रिक्शा एसोसियेशन की बैठक


इन्दौर-दिनांक 25 जनवरी 2018-शहर में बच्चों एवं आमजनता की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये यातायात जागरूकता हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर के मार्गदर्शन में, इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा आज दिनांक 25 जनवरी 2018 को एम.टी.एच. कम्पाउण्ड में ऑटो रिक्शा एसोसियेशन की एक बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में ऑटो रिक्शा एसोसियशन की ओर से लगभग 30 प्रतिनिधि एवं यातायात पुलिस की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रदीप सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक बसंत कौल, सुनील शर्मा एवं रामेश्वर चौबे उपस्थित हुये।  
                बैठक में यातायात पुलिस द्वारा कलेक्टर जिला इन्दौर द्वारा विभिन्न स्कूलों में चलने वाले जनपरिवहन वाहन तथा आम जनता हेतु उपयोग किये जा रहे लोकपरिवहन वाहनों के चालकों के वैरीफीकेशन के संबंध में जारी आदेश के संबंध में अवगत कराते हुये सहयोग की अपेक्षा की गई । 
                वाहन चालक, पूर्वी क्षेत्र में एम.टी.एच. कम्पाउण्ड एवं पश्चिमी क्षेत्र में गंगवाल बस स्टेण्ड के समीप स्थित यातायात थाना परिसर में अपनेवाहनों के मूल दस्तावेज लाकर उक्त सुविधा को प्राप्त कर सकते है।  वाहनों के दस्तावेजों के चैक किये जाने के उपरान्त यातायात पुलिस द्वारा लोकपरिवहन वाहनों हेतु एक स्टीकर दिया जायेगा, जिसे वाहन के आगे वाले ग्लास पर चस्पा किया जायेगा।

                सभी लोक परिवहन चालकों से अपील की जाती है कि वे अपने निकटतम यातायात थाना में जाकर अपने वाहन के दस्तावेज चैक करवाकर, उक्त स्टीकर प्राप्त करें।


अवैध हथियार रखने वाले 05 आरोपी, क्राईम ब्रांच इन्दौर की कार्यवाही गिरफ्तार। आरोपियो से पिस्टल व देशी कट्‌टे सहित कुल 10 हथियार एवं 09 जिन्दा कारतूस बरामद अवैध हथियारों की सप्लाई करनें वाला गंधवानी जिला धार का सिकलीगर भी हुआ गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 25 जनवरी 2018- शहर में अवैध हथियारों की खरीद/फरोखत, परिवहन व उनके विनिर्माण को रोकने व ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोंपियों की धरपकड़ कर उन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा निर्देश दियें गयें है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो. युसुफ कुरैशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच की एक टीम को इस कडी मे कार्यवाही करनें के लिए लगाया गया।
    इस कडी में कार्यवाही करनें हेतू क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र के माध्यम से की गई छानबीन की गई। जिसमें यह बात सामने आयी कि गंधवानी जिला धार के सिकलीगरों द्वारा अवैध हथियार बनाकर इंदौर के आसपास के क्षेत्रों में बेचतें है। इन सिकलीगरों पर निगाह रखने के लिये क्राईम ब्रांच द्वारा अपने मुखबिर मायूर किये। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गंधवानी जिला धार का रहने वाला एक सिकलीगर अकाल सिंह अवैध हथियारों की डिलीवरी देने इंदौर आ रहा है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना जूनी इंदौर के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए अकाल सिंह सिकलीगर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके थैले में एक 12 बोर कट्‌टा, एक 32 बोर पिस्टल एक जिन्दा कारतूस सहित बरामद कियें गये। आरोपी अकाल सिंह ने पूछताछ मे इंदौर के कुछ लोगों को अवैध हथियार बेचना स्वीकार किया एवं उनके नाम बताये। आरोपी अकाल सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह और उसके अन्य सिकलीगर साथी इंदौर के अलावा उज्जैन एवं प्रदेश के बाहर महाराष्ट्र, गुजरात ,राजस्थान, उत्तरप्रदेश आदि अनेक जगहों पर भी हथियार बनाकर सप्लाई करते है।
पुलिस टीम द्वारा अकाल सिंह सिकलीगर से प्राप्त जानकारी के आधार पर छोटेलाल उर्फ विक्या भाउ पिता उत्तमराव कादते नि. भोरासला काकड़ बाणगंगा को पुलिस थाना बाणगंगा के साथ संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया। आरोपी छोटेलाल उर्फ विक्या भाउ के पास से एक 32 बोर पिस्टल एक जिन्दा कारतूस एवं एक 12 बोर कट्‌टा प्राप्त हुआ। आरोपी विक्या भाउ भेड़ बकरी पालने एवं खेती करने का काम करता है। आरोपी विक्या भाउ पर पहले भी थाना भंवरकुआ, थाना एमआईजी, थाना परदेशीपुरा में हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, अवैध कब्जे आदि में आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हो चुके हैं। जिनमें आरोपी हत्या के एक मामले में 10 वर्ष कारावास की सजा भी काट चुका है।
इसी प्रकार प्राप्त जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच और पुलिस थाना बाणगंगा की संयुक्त कार्यवाही में एक अन्य आरोपी विशाल पिता राजु मेवाती नि. पटेल कालोनी रेवती रेन्ज इंदौर को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से एक 32 बोर पिस्टल एक जिन्दा कारतूस एवं एक 12 बोर कट्‌टा बरामद हुआ। आरोपी विशाल अरविन्दों अस्पताल में साफ सफाई का काम करता है। आरोपी विशाल पर थाना बाणगंगा में पूर्व में भी अवैध हथियार रखने के आरोप में अपराध पंजीबद्ध हो चुका है।
इसी प्रकार अकाल सिंह सिकलीगर से प्राप्त जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच इन्दौर द्वारा पुलिस थाना खजराना के साथ संयुक्त कार्यवाही में एक अन्य आरोपी रशीद पिता इस्माईल पठान नि. रॉयल पैलेस कॉलोनी अनवर साहब के मदरसे के पास खजराना इंदौर को पकड़ा गया। आरोपी रशीद पिता इस्माईल की तलाशी लेने पर उससे एक पिस्टल एवं एक जिन्दा कारतूस सहित एवं एक 315 बोर का कट्‌टा भी बरामद किया गया। आरोपी रशीद पिता इस्माईल अकाल सिंह सिकलीगर से पिस्टल खरीदकर लाया था। आरोप खजराना क्षेत्र में अपने ट्रेक्टर ट्रोली भाड़े पर चलवाने का काम करता है। तथा शौकिया तौर पर अवैध हथियार अपने पास रखे हुऐ था।
               आरोपी अकाल सिंह सिकलीगर की निशानदेही पर एक अन्य आरोपी लखन पिता दिलीप गौसर नि. बिरला ग्राम नागदा को क्राईम ब्राच द्वारा पुलिस थाना जूनी इंदौर की संयुक्त कार्यवाही में पकड़ा। जिसके कब्जे से 315 बोर कट्‌टा एक जिन्दा कारतूस सहित एवं एक पिस्टल प्राप्त हुई। आरोपी बिरला ग्राम नागदा का रहने वाला है तथा नागदा रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई का काम करता है। आरोपी लखन गौसर आपराधिक प्रवृत्ति का होकर अपने पास अवैध हथियार रखता है तथा वर्ष 2017 में नागदा में हुई एक हत्या के मामले में आरोपी होकर वर्तमान में न्यायालय से जमानत पर है।

विगत कुछ वर्षो मे हुई आपराधिक वारदातों में जानकारी सामने आई थी कि इन वारदातों मे ज्यादातर अवैध हथियारों की सप्लाई शहर की सीमा से जुड़े अन्य जिलों से की जाती रही है। इसी के मद्देनजर क्राइम ब्रांच इन्दौर द्वारा अपने आसूचना संकलन के माध्यम से उपरोक्त बदमाशों को पकड़कर उनके कब्जे से 10 अवैध हथियार एवं 09 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। इस कार्यवाही मे पुलिस थाना खजराना, बाणगंगा, जूनी इंदौर के द्वारा क्राइम ब्रांच के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियों को पकडे़ जाने मे योगदान प्रदान कर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया। जिससे शहर मे कुखयात अपराधियों द्वारा हथियार खरीद कर उनका दुरुपयोग कर होने वाली घटनाओ मे कमी आने की संभावना है।



अवैध मादक पदार्थो का नशा करने वाले 03 आरोपी इन्दौर पुलिस की गिरफ्त मे


इन्दौर-दिनांक 25 जनवरी 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले एवं इनका नशा करने वालो आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु, विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्रीविवेक सिंह द्वारा क्षेत्र में ऐसी संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगानें के लिये कड़ी कार्यवाही हेतु अधीनस्थ अधिकारियों व थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया हैं।

                उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 24.01.18 को रात्रि में 13.10 बजे, मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत पितृ पर्वत के सामनें भेरू बाबा मंदिर के सामनें से अवैध रूप से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर को सिगरेट में भरकर नशा करते हुए मिलें बाहुबली नगर इन्दौर निवासी विकास पिता मेवालाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके पास से एक ब्राउन शुगर की पुड़िया, दो सिगरेट व अन्य नशे करने की सामग्री पायी गयी, जिसे विधिवत जप्त कर, आरोपी के विरूद्ध 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।


        पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है। अवैध रूप से अवैध मादक पदार्थो की नशा खोरी करने वालों के विरूद्ध इन्दौर पुलिस की ये कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 112 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 25 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 जनवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 39 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 73 आरोपियों, इस प्रकार कुल 112 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

12 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 25 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 25 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 जनवरी 2018 को 03 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जनवरी 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2018 कों 22.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर श्री नगर काकड जुबेर किराना स्टोर के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 3/3 ओल्ड पलासिया इन्दौर निवासी धीरज पिता राजाराम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्धसट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 25 जनवरी 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2018 को 22.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अयोध्यापुरी कालोनी खाली मैदान इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चंदन का मकान मालवीय नगर इन्दौर निवासी भोला पिता चम्पालाल बडोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जनवरी 2018-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2018 को 01.50 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मुक्ती धाम आश्रम संयाजी होटल के पीछे इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 588 बैरवा धर्मशाला के पास कुलकर्णी का भट्‌टा एम आईजी कालोनी इंदौर निवासी चेतन पिता देवनारायण जैनवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24जनवरी 2018 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दीपमाला चौराहा और बंजारी माता मंदिर के पास भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, पटेल कालोनी रेवती रेंज इंदौर निवासी विशाल उर्फ कालू पिता राजू मेवाती और भवंरासला काकड सांवेर इन्दौर निवासी छोटेलाल पिता उत्तमराव मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

20 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 25 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 98 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 25 जनवरी2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 जनवरी 2018 को 06 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 98 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जनवरी 2018-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2018 कों 19.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बक्षीबाग मैदान मे शासकिय सुलभ शौचालय के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 50 बक्षीबाग इन्दौर निवासी महेंद्र पिता नारायण गौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 510 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2018 कों 15.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंचशील नगर मल्टी की दीवार की आड इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रवि पिता शांताराम खराटे, जितेंद्र पिता गणपत बारे, कपिलपिता राकेश नामदेव, प्रदीप सुरेश जमदरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2018 कों 14.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ए सेक्टर मिश्रा वाला रोड बाबू किराना के पास चदंन नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 344 ए सेक्टर मिश्रा वाला रोड बाबू किराना के पास चदंन नगर इन्दौर निवासी मो. हुसैन पिता बाबू खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 700 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 25 जनवरी 2018- पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टैंकर वाली गली प्रजापत नगर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 38 ई प्रजापत नगर इन्दौर निवासी नितीन पिता रमेश सिंदेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर  अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2018को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पिं्रस ढाबे के सामनें भोजपुरी कालोनी और कालासुरा फांटा बेटमा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बारिया इन्दौर निवासी कैलाश पिता फातूंसिह मानकर और ग्राम अटावदा इन्दौर निवासी अर्जुन पिता लालसिंह यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।