Thursday, January 25, 2018

पुलिस थाना हातोद क्षेत्रान्तर्गत महिलाओं के सम्मान-सुरक्षा-स्वरक्षा अभियान संवाद कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 25 जनवरी 2018-राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर, महिला सुरक्षा के प्रति सामाजिक चेतना लाने के उद्‌देश्य से, म.प्र. शासन द्वारा सम्मान-सुरक्षा-स्वरक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन दिनाकं 24.1.18 से दिनाकं 28.2.18 तक किया जाना है। इसी तारतम्य मे पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर के निर्देशन में, पुलिस थाना हातोद क्षेत्रान्तर्गत थाना प्रभारी हातोद श्रीमती सविता चौधरी द्वारा सम्मान सुरक्षा स्वरक्षा संवाद का आयोजन आज दिनाकं 25.1.18 को पुलिस थाना हातोद प्रागणं मे रखा गया। जिसमे कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमती दीपाली जैन (उप पुलिस अधीक्षक महिलाअपराध प्रकोष्ठ जिला इन्दौर), श्री अखिलेश रेनवाल (नगर पुलिस अधीक्षक गांधीनगर जिला इन्दौर), श्री धीरेन्द्रसिंह परिहार (जे.एम.एफ.सी हातोद), डाक्टर शारदा त्रिवेदी (रिटायर्ड प्रोफेसर जी.डी.सी. कालेज, परामर्शदाता, मास्टर ट्रेनर महिला सशक्तिकरण विभाग), श्रीमती सरोज तिवारी (रिटायर्ड प्रोफेसर कस्तूरबा ट्रस्ट) व क्षेत्र के जनप्रतिनिधीगण सहित, 250 महिलाएं व बालिकाएं, गणमान्य नागरिक, आगनवाड़ी कार्यकर्ता व नगर सुरक्षा समिति सदस्य के साथ समस्त थाना स्टाफ उपस्थित रहे।

                उपस्थित अधिकारियों द्वारा महिला सुरक्षा एवं अपराधों के संबंध में शासन की विभिन्न योजनाओं व विधिक सहायता के बारें में विस्तार से बताया गया तथा इन्दौर पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता हेतु, वी.केयर.फोर.यू, महिला हेल्पलाईन, डायल-100, क्राईम वॉच, सिटीजन कॉप आदि के बारें में जानकारी दी गयी और साथ ही स्वंय सुरक्षा हेतु अपने आत्मबल को मजबूत बनाकर, डटकर हर परिस्थिति से निपटने की समझाईश देते हुए, पुलिस उनकी सहायता के लिये हर समय तत्पर है, ये विश्वास दिलाया गया।



No comments:

Post a Comment