इन्दौर-दिनांक
25 जनवरी 2018-शहर में बच्चों एवं आमजनता की सुरक्षा
को दृष्टिगत रखते हुये यातायात जागरूकता हेतु, पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर शहर एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर के मार्गदर्शन में,
इन्दौर
यातायात पुलिस द्वारा आज दिनांक 25 जनवरी 2018 को एम.टी.एच.
कम्पाउण्ड में ऑटो रिक्शा एसोसियेशन की एक बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में ऑटो
रिक्शा एसोसियशन की ओर से लगभग 30 प्रतिनिधि एवं यातायात पुलिस की ओर से
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रदीप सिंह चौहान, उप पुलिस
अधीक्षक बसंत कौल, सुनील शर्मा एवं रामेश्वर चौबे उपस्थित
हुये।
बैठक में यातायात पुलिस द्वारा कलेक्टर
जिला इन्दौर द्वारा विभिन्न स्कूलों में चलने वाले जनपरिवहन वाहन तथा आम जनता हेतु
उपयोग किये जा रहे लोकपरिवहन वाहनों के चालकों के वैरीफीकेशन के संबंध में जारी
आदेश के संबंध में अवगत कराते हुये सहयोग की अपेक्षा की गई ।
वाहन चालक, पूर्वी क्षेत्र
में एम.टी.एच. कम्पाउण्ड एवं पश्चिमी क्षेत्र में गंगवाल बस स्टेण्ड के समीप स्थित
यातायात थाना परिसर में अपनेवाहनों के मूल दस्तावेज लाकर उक्त सुविधा को प्राप्त
कर सकते है। वाहनों के दस्तावेजों के चैक
किये जाने के उपरान्त यातायात पुलिस द्वारा लोकपरिवहन वाहनों हेतु एक स्टीकर दिया
जायेगा, जिसे वाहन के आगे वाले ग्लास पर चस्पा किया जायेगा।
सभी लोक परिवहन चालकों से अपील की जाती
है कि वे अपने निकटतम यातायात थाना में जाकर अपने वाहन के दस्तावेज चैक करवाकर,
उक्त
स्टीकर प्राप्त करें।
No comments:
Post a Comment