Tuesday, January 7, 2014

यातायात जागरूकता बढ़ाने के लिये यातायात पुलिस का विशिष्ट प्रयास




इन्दौर -दिनांक 07 जनवरी 2014- आज दिनांक 07 जनवरी 2014 को यातायात पुलिस इंदौर द्वारा लोक परिवहन चालको एवं आमजनता में यातायात नियमों की जानकारी बढ़ाने के लिये विशिष्ट कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमे शिवाजी मार्केट में लगभग 200 लोकपरिवहन चालको को जैन सोसायटी के पदाधिकारीयों द्वारा व्यवहारिक ज्ञान के साथ-साथ मार्ग पर होने वाली असुविधा एवं आमजनता के हितकर बातो को संज्ञान में लाते हुये यातायात नियमों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
जैसाकि विदित है लोक परिवहन वाहन का एक मुखय प्रकार मैजिक भी है, जिससे प्रतिदिन लगभग लाखो लोगो का सामना होता है। मैजिक एसोसियेशन द्वारा यातायात पुलिस के सहयोग से लगभग 500 मैजिक वाहनों पर यातायात नियमों को लिखवाया गया। इस पहल से आमजनता यातायात नियमो के प्रति जागरूक होगी।
इस अवसर पर सुश्री अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, उपपुलिस अधीक्षक यातायात श्री विजय श्री पंवार, श्री गोविन्द रावतख श्री अरविन्द तिवारी तथा श्री विक्रम सिंह रघुवंशी एवं थाना प्रभारी यातायात व मैजिक, ऑटोरिक्शा एसोसियशन केपदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

01 आदतन, 12 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 07 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 स्थायी, 44 गिरफ्तारी, 182 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 07 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 जनवरी 2014 को 10 स्थायी, 44 गिरफ्तारी व 182 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 07 जनवरी 2014- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2014 को 15.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चन्दूवाला रोड़ इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले सिलावटपुराइंदौर निवासी राकेश उर्फ कालू पिता दुर्गाशंकर (27) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 980 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2014 को 18.00 बजे, टापूनगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें अमित तथा आकाश को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 220 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
              पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2014 को 19.30 बजे  नेहरूनगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें प्रविण, अतुल तथा मुकेश को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 190 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 07 जनवरी 2014- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2014 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीन ईमली चौराहा इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले मयूर नगर मूसाखेड़ी निवासी जितेन्द्र पिता बाबूलाल चौहान (30) को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 04 हजार रूपयें कीमत की 100 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2014 को 20.30 बजे, वीर सावरकर नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले पप्पू पिता शंकरलाल पाल (60) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।