Tuesday, January 7, 2014

यातायात जागरूकता बढ़ाने के लिये यातायात पुलिस का विशिष्ट प्रयास




इन्दौर -दिनांक 07 जनवरी 2014- आज दिनांक 07 जनवरी 2014 को यातायात पुलिस इंदौर द्वारा लोक परिवहन चालको एवं आमजनता में यातायात नियमों की जानकारी बढ़ाने के लिये विशिष्ट कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमे शिवाजी मार्केट में लगभग 200 लोकपरिवहन चालको को जैन सोसायटी के पदाधिकारीयों द्वारा व्यवहारिक ज्ञान के साथ-साथ मार्ग पर होने वाली असुविधा एवं आमजनता के हितकर बातो को संज्ञान में लाते हुये यातायात नियमों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
जैसाकि विदित है लोक परिवहन वाहन का एक मुखय प्रकार मैजिक भी है, जिससे प्रतिदिन लगभग लाखो लोगो का सामना होता है। मैजिक एसोसियेशन द्वारा यातायात पुलिस के सहयोग से लगभग 500 मैजिक वाहनों पर यातायात नियमों को लिखवाया गया। इस पहल से आमजनता यातायात नियमो के प्रति जागरूक होगी।
इस अवसर पर सुश्री अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, उपपुलिस अधीक्षक यातायात श्री विजय श्री पंवार, श्री गोविन्द रावतख श्री अरविन्द तिवारी तथा श्री विक्रम सिंह रघुवंशी एवं थाना प्रभारी यातायात व मैजिक, ऑटोरिक्शा एसोसियशन केपदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment