Friday, June 29, 2018

· दोपहिया वाहन चोरी करने वाली धार की गैंग, पुलिस थाना गांधी नगर की गिरफ्त में, · गैंग के सभी आठ आरोपियों के कब्जे से चोरी के 17 दोपहिया वाहन बरामद




इन्दौर-दिनांक 29 जून 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा शहर मे वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने तथा शहर मे सक्रिय वाहन चोरी करने वाले गिरोह की पतारसी कर एसे कृत्यो मे लिप्त बदमाशो की धरपकड करचोरी गये वाहनो को बरामद कर आरोपियो पर सखत वैधानिक कार्यवाही करने के लिए, इन्दौर पुलिस को  निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा दोपहिया वाहन चोरी करने वाली गैंग के 8 सदस्यों को चोरी के 17 दोपहिया वाहन सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
       क्षेत्र में इस प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु नगर पुलिस अधीक्षक गांधी नगर श्री अखिलेश रैनवाल द्वारा थाना प्रभारी गांधी नगर के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर, इस दिशा में कार्यवाही हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा कई दिनों से वाहन चोरी करने वाली गैंग की तलाश कर रही थी। दिनांक 28.06.18 को थाना प्रभारी गाँधी नगर को सूचना प्राप्त हुई थी की तीन व्यक्ति सुपर कारिडोर से गोमटगिरी की ओर चोरी की मोटर सायकल में बैठकर आ रहे है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा गाँधी प्रतिमा के पास प्रभावी वाहन चेकिंग लगाकर एक मोटर सायकल क्रमांक एमपी-09/एनजेड-2277 पर बैठे तीन संदिग्ध व्यक्तियों को घेरा बन्दी कर पकड़ा, जिन्होनपूछताछ पर अपना नाम 1-संजय पिता चन्देर सिंह अनारे उम्र 20 साल निवासी ग्राम गुडा थाना टांडा जिला धार, 2-दिलीप पिता भुवान सिंह अलावा उम्र 20 साल निवासी ग्राम पिपटानी थाना टांडा जिला धार, 3-श्यामु पिता कलम सिंह डाबर उम्र 19 साल निवासी ग्राम गुडा थाना टांडा जिला धार का होना बताया। पुलिस द्वारा उनसे मोटर सायकल एमपी-09/एनजेड-2277 के बारें में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये, जिनसे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उक्त गाड़ी, थाना सराफ क्षेत्र के जवाहर मार्ग से चोरी करना बताया, जिसे वे बेचने की फिराक में गोमटगिरी तरफ जाना बताया। पुलिस द्वारा आरोपियो के अन्य साथियो के बारे मे तथा अन्य चोरी गये वाहनो के संबंध मे पूछताछ करने पर, उन्होने इन्दौर, महू, पीथमपुर तथा गुजरात से अपने और साथियों के साथ मिलकर चोरी करना बताया। पूछताछ पर उन्होने अपने अन्य 5 साथी गोम्मटगिरी के सुनसान ईलाके मे छिपे हुए होना बताया, जिन्हें उक्त आरोपियों की निशादेही से घेराबंदी कर पडका, जिन्होने अपना नाम 1.अनिल पिता थेन्दू अजनारे उम्र 19 साल निवासी ग्राम पिपरानी थाना टाण्डा धार, 2.जुबानसिंह पिता कालू अजनारे उम्र 19 साल निवासी,गुढा थाना टाण्डा जिला धार, 3. सुरेश पिता गुमानसिंह मावी उम्र 20 साल निवासी, पिपरानी थाना टाण्डा धार, 4. राजू पिता हुसन मेढा उम्र 21 साल निवासी, ढाकनवाडी थाना सरदारपुर जिला धार, 5. कालू पिता सुरसिंह अलावा उम्र 20 साल निवासी, ग्राम पिपरानी थाना टाण्डा जिला धार बताया इस प्रकार कुल आठ आरोपियों को पकड़ा गया। उपरोक्त आठों आरोपियों से सखती से पूछताछ करने पर इनके द्वारा विभिन्न जगहों से 17 दोपहिया वाहन चुराना बताया है। जिनमें होण्डा एक्टीवा-01, बजाज डिस्करवर-01, एचएफ डिलक्स-03, होण्डा शाईन-04, हिरो पेंशन प्रो-01, होण्डा स्पलेण्डर-01, बजाज पल्सर-03, टीवीएस अपाचे-02, इस प्रकार कुल 17  दोपहिया वाहन पुलिस थाना गाँधीनगर की टीम व्दारा आरोपियो की निशादेही पर बरामद किये गये है। पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा सभी आठों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य कौन कौन लोग वाहन चोरी की वारदातो मे इनके साथ संलिप्त रहे व अन्य चोरी के वाहनों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।
       उक्त उल्लेखनीय कार्य कर आरोपियों की इस गैंग को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना गांधी नगर के उनि. आर.एस. शक्तावत, सउनि आर.एस. सिकरवार, सउनि हेमन्त कुमार तिवारी, प्रआर. बाल सिंह, प्रआर. पुष्पराज सिंह बैस, प्रआर. भागवत, प्रआर. जगदीश भाबर, आर. कमलेश चावडा, आर. विजय वर्मा, आर. दिनेश मीणा, आर. मनोज, आर. सुनील, आर. पंकज, आर. इन्दर सिंह राठौर, आर. विपिन, आर. राधेश्याम महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा छलकपट व धोखाधड़ी से ऑनलाईन ठगी के द्गिाकार हुये फरियादियों के रूपये, कराए गए वापस। § पेटीएम, मोबीक्विक, ऑक्सीजन वॉलेट, फोन-पे, पे-यू, ई वॉलेट यस बैंक एवं एयरटेल मनी आदि के माध्यम से ठगे गये दो दर्जन से अधिक फरियादियों के लाखों रूपयों को विभिन्न कार्यवाहियों में रिकवर कर, कराया गया वापस।


§  
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे बढ़ रही आनलाईन फ्रॉड/ठगी की शिकायतों एवं सायबर क्राईम की घटनाओं पर उचित वैधानिक कार्यवाही करते हुये विभिन्न प्रकार के प्रलोभन अथवा छलकपट कर धोखाधड़ी से अज्ञात आरोपियों द्वारा ठगे गये लोगों के पैसे विभिन्न मनी ट्रांसफर वाले वॉलेट्‌स से प्राप्त/रिकवर, कर फरियादियों को वापस कराये जाने हेतु क्राईम ब्रांच इंदौर को आवशयक कार्यवाही किये जाने के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की सायबर सेल की टीम  को, उपरोक्त प्रकार की ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे आरोपियों की पतासाजी एवं धोखाधड़ी तथा छल से ठगे गये लोगों की राशि वापस कराये जाने हेतु, समुचित कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे।
      क्राईम ब्रांच इन्दौर को ऑनलाईन फ्रॉड अथवा विभिन्न प्रकार के प्रलोभनों के माध्यम से ठगे गये लोगों द्वारा उक्त के संबंध में विभिन्न प्रकार के शिकायती आवेदन लगातार प्राप्त हो रहे हैं। उपरोक्त शिकायती आवेदन पत्रों के संदंर्भ में क्राईम ब्रांच की सायबर सेल की टीम द्वारा तकनीकी आधार पर आवद्गयक साक्ष्य एवं तथ्यों को संकलित कर, ठगी के शिकार हुये लोगों के शिकायती आवेदन पत्रों की सूक्ष्मता से जांच की गई। जांच के दौरान पेयू, यस बैंक, पेटीएम, मोबीक्विक, ऑक्सीजन, फोन-पे एवं एयरटेल मनी आदि वॉलेट से शिकायती आवेदनपत्रों के संबंध में वांछनीय पत्राचार किया गया तथा ठगी के शिकर हुये आवेदकों के कथन, दस्तावेज व अन्य आवशयक जानकारी प्राप्त कर उनका सूक्ष्मता से विशलेषण करने पर यह विदित हुआ कि मुखयतः ठगी की वारदातों का तरीका फरियादियों को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर उनके बैंक के खाते की निजी व गोपनीय जानकारी/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/ओटीपी इत्यादि जानकारी प्राप्त कर, आनलाईन ठगी करना अथवा खरीददारी के लिये पेमेण्ट एडवांस जमा करवाकर, तय की गई वस्तु की डिलीवरी प्रदाय ना करना है।
इसी क्रम में आवेदकगण सुमित कुमार पाल, मनीषा जाधव, मनोज तिवारी, द्गयामलाल निगम, शांतनु जैन, अभिषेक प्रीतमानी, कमल किशोर, राकेश साहू, आनंद शुक्ला, अदिति शर्मा, श्रेया दि्‌वेदी, धेतब जाधव, संगीता खण्डेलवाल, हरमन सिंह, विक्रम सिंह मेहरा, नरेन्द्र कुमार चौधरी, बिहार खान, संदीप खन्ना, आदि लगभग दो दर्जन से अधिक आनलाईन ठगी के द्गिाकार हुये लोगों की शिकायतों की जांच क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा की जा रही थी, जिनकी शिकायतों पर वांछनीय त्वरित कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच इंदौर की सायबर सेल की टीम ने कुशल दक्षता एवं योग्यता का परिचय देते हुये उन सभी वॉलेट कंपनियो से पत्राचार किया जिस कंपनियों के वॉलेट में अज्ञात अनावेदकों द्वारा फरियादियों से रूपये ठग कर ट्रांसफर कर लिये थे एवं सभी वॉलेट अधिकारियों को इस बात से भी अवगत कराते हुये ठगी की राशि वापस कराई गई है कि, उपरोक्त राशि जोकि आपके वॉलेट में ट्रांसफर की गयी है वह किसी अज्ञात अनावेदक द्वारा फोन कॉल के माध्यम से प्रलोभन देकर छलकपट व धोखाधड़ी से ठगी गई है। इस प्रकार कार्यवाही करते हुये विभिन्न वॉलैट से आवशयक पत्राचार व तकनीकी विशलेषण के आधार पर दर्जनों लोगों से ठगी गई लाखों रूपये की राद्गिा फरियादियों को क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा वापस कराये जाने में सफलता अर्जित हुई है। अनेंकों सफल कार्यवाही पूर्व में भी क्राईम ब्रांच के द्वारा की गई है जिसमें कई ठगे गये व्यक्तियों की राशि को वापस कराया गया है। ठगी के शिकार हुये आवेदकों के पैसे वापस मिल जाने उन सभी का पुलिस कार्यवाही के प्रति विश्वास जागृत हुआ है।
फोन काल एवं एस.एम.एस. के द्वारा देश भर में ठगी के शिकार हो रहे लोगों के हित को ध्यान में रखते हुये उप पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र (शहर) इंदौर के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा एक अनूठी पहल करते हुये सायबर हेल्पलाईन को प्रारंभ किया गया था जो बैंक या अन्य ऑनलाईन ठगी करने वाले अपराधियों की जानकारी देने एवं शिकायत/सुझाव के लिये 24 घंटे कार्य कर रही है। सायबर हेल्पलाईन में फरियादियों द्वारा कॉल अथवा एस0एम0एस0 के माध्यम से होने वाली ठगी की शिकायतें दर्ज कराई जाती हैं, हजारों व्यक्तियों ने सायबर हेल्पलाईन में अपनी शिकायतें दर्ज करायी हैं जिसमें कई आवेदकों की तत्काल सहायता करते हुये उनका पैसा वापस कराया गया तथा कई आवेदकों को आवश्यक सूचनायें, जानकारी व सुझाव भी दिये गये कि सायबर अपराधों से कैसे बचा जा सकता है।

सायबर हेल्पलाईनः- 7049124444, 7049124445
हमारा संकल्प - आपकी सुरक्षा

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 92 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 29 जून 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 28 जून 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 47 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 45 आरोपियों, इस प्रकार कुल 92 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

01 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 29 जून 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 जून 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 66 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 29 जून 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जून 2018 को 04 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 66 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2018 -पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 28 जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मच्छी बाजार शांति पथ रोड और नगर निगम दीवार की आड बिजली के खबें के नीचें इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सुरेश पिता रमेश, गौरव पिता गुरूचरण कश्यप, निलेश पिता सुभाष चौधरी और महेश पिता घनश्याम विश्वकर्मा, विरेंद्र पिता गिरीश व्यास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस थानाविजय नगर द्वारा कल दिनांक 28 जून 2018 को मैकेनिक झंडा चौक के पास मंदिर और हनुमान मंदिर के पास भुसामंडी रोड मालविय नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, विनय सिंह पिता भूमिराज सिंह ठाकूर, पवन पिता सुरेश कुमार और विजय पिता सुरेश कुशवाह, यशवंत पिता बाबूलाल डोकट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2000 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2018- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 28 जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 188 बडी ग्वालटोली से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 188 बडी ग्वालटोली इन्दौर निवासी दिनेश पिता अमृतलाल बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।    
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब पितें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29जून 2018- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 28 जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मां शारदा ट्रेवल्स के पास और किबें कंपाउंड हरियाणा ढाबें के पास इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब पितें हुए मिलें, 4 नल मस्जिद आजाद नगर इन्दौर निवासी राहुल पिता तोताराम और ग्राम अजनोद सांवेर निवासी पवन उर्फ राहुल पिता आशाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।      
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 29 जून 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 28 जून  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी एवं 59 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर- दिनांक 29 जून 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जून 2018 को 06 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी एवं 59 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


अवैध शराब/भांग सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2018- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 28 जून 2018 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 93/1 रामगंज जिन्सी से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 93/1 रामगंज जिन्सी इन्दौर निवासी गोकरन पिता ब्रजकिशोर तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी। पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 28 जून 2018 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल ढाबें के सामनें तकीपुरा बेटमा रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम खडी इन्दौर निवासी जीवन पिता मंशाराम नकुम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिसद्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब पितें हुए मिला, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 29 जून 2018- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 28 जून 2018 को 20.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सदर बाजार मेन रोड इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब पितें हुए मिलें, 58/6 गाडी अड्‌डा हरिजन कालोनी इन्दौर निवासी कमलेश पिता रमेश चावडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।