इन्दौर-दिनांक
29 जून 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा
शहर मे वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने तथा शहर मे सक्रिय वाहन चोरी करने
वाले गिरोह की पतारसी कर एसे कृत्यो मे लिप्त बदमाशो की धरपकड करचोरी गये वाहनो को
बरामद कर आरोपियो पर सखत वैधानिक कार्यवाही करने के लिए, इन्दौर पुलिस
को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो
के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
पश्चिम झोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस
थाना गांधी नगर द्वारा दोपहिया वाहन चोरी करने वाली गैंग के 8 सदस्यों को चोरी के
17 दोपहिया वाहन सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में इस प्रकार की अवैधानिक
गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु नगर पुलिस अधीक्षक गांधी नगर श्री अखिलेश रैनवाल
द्वारा थाना प्रभारी गांधी नगर के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर, इस
दिशा में कार्यवाही हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा कई दिनों से वाहन चोरी करने
वाली गैंग की तलाश कर रही थी। दिनांक 28.06.18 को थाना प्रभारी गाँधी नगर को सूचना
प्राप्त हुई थी की तीन व्यक्ति सुपर कारिडोर से गोमटगिरी की ओर चोरी की मोटर सायकल
में बैठकर आ रहे है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा गाँधी प्रतिमा के पास
प्रभावी वाहन चेकिंग लगाकर एक मोटर सायकल क्रमांक एमपी-09/एनजेड-2277 पर बैठे तीन
संदिग्ध व्यक्तियों को घेरा बन्दी कर पकड़ा, जिन्होनपूछताछ
पर अपना नाम 1-संजय पिता चन्देर सिंह अनारे उम्र 20 साल निवासी ग्राम गुडा थाना
टांडा जिला धार, 2-दिलीप पिता भुवान सिंह अलावा उम्र 20 साल
निवासी ग्राम पिपटानी थाना टांडा जिला धार, 3-श्यामु पिता
कलम सिंह डाबर उम्र 19 साल निवासी ग्राम गुडा थाना टांडा जिला धार का होना बताया।
पुलिस द्वारा उनसे मोटर सायकल एमपी-09/एनजेड-2277 के बारें में पूछने पर कोई
संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये, जिनसे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर
उक्त गाड़ी, थाना सराफ क्षेत्र के जवाहर मार्ग से चोरी करना
बताया, जिसे वे बेचने की फिराक में गोमटगिरी तरफ जाना बताया। पुलिस द्वारा
आरोपियो के अन्य साथियो के बारे मे तथा अन्य चोरी गये वाहनो के संबंध मे पूछताछ
करने पर, उन्होने इन्दौर, महू, पीथमपुर तथा
गुजरात से अपने और साथियों के साथ मिलकर चोरी करना बताया। पूछताछ पर उन्होने अपने
अन्य 5 साथी गोम्मटगिरी के सुनसान ईलाके मे छिपे हुए होना बताया, जिन्हें
उक्त आरोपियों की निशादेही से घेराबंदी कर पडका, जिन्होने अपना
नाम 1.अनिल पिता थेन्दू अजनारे उम्र 19 साल निवासी ग्राम पिपरानी थाना टाण्डा धार,
2.जुबानसिंह
पिता कालू अजनारे उम्र 19 साल निवासी,गुढा थाना टाण्डा जिला धार, 3.
सुरेश पिता गुमानसिंह मावी उम्र 20 साल निवासी, पिपरानी थाना
टाण्डा धार, 4. राजू पिता हुसन मेढा उम्र 21 साल निवासी,
ढाकनवाडी
थाना सरदारपुर जिला धार, 5. कालू पिता सुरसिंह अलावा उम्र 20
साल निवासी, ग्राम पिपरानी थाना टाण्डा जिला धार बताया इस
प्रकार कुल आठ आरोपियों को पकड़ा गया। उपरोक्त आठों आरोपियों से सखती से पूछताछ
करने पर इनके द्वारा विभिन्न जगहों से 17 दोपहिया वाहन चुराना बताया है। जिनमें
होण्डा एक्टीवा-01, बजाज डिस्करवर-01, एचएफ डिलक्स-03,
होण्डा
शाईन-04, हिरो पेंशन प्रो-01, होण्डा स्पलेण्डर-01, बजाज
पल्सर-03, टीवीएस अपाचे-02, इस प्रकार कुल 17 दोपहिया वाहन पुलिस थाना गाँधीनगर की टीम
व्दारा आरोपियो की निशादेही पर बरामद किये गये है। पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा
सभी आठों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य कौन
कौन लोग वाहन चोरी की वारदातो मे इनके साथ संलिप्त रहे व अन्य चोरी के वाहनों के
संबंध मे पूछताछ की जा रही है।
उक्त
उल्लेखनीय कार्य कर आरोपियों की इस गैंग को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में पुलिस थाना गांधी नगर के उनि. आर.एस. शक्तावत, सउनि
आर.एस. सिकरवार, सउनि हेमन्त कुमार तिवारी, प्रआर.
बाल सिंह, प्रआर. पुष्पराज सिंह बैस, प्रआर. भागवत, प्रआर. जगदीश
भाबर, आर. कमलेश चावडा, आर. विजय वर्मा, आर. दिनेश मीणा,
आर.
मनोज, आर. सुनील, आर. पंकज, आर. इन्दर सिंह
राठौर, आर. विपिन, आर. राधेश्याम महत्वपूर्ण एवं सराहनीय
भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment